नई दिल्ली. ब्रिटेन मुक्त व्यापार समझौते पर फिर से बातचीत करेगा. ब्राजील में चल रहे जी-20 शिखर सम्मेलन के दौरान ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टारमर ने पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात के बाद यह ऐलान किया. डाउनिंग स्ट्रीट ने कहा कि ब्रिटेन भारत के साथ एक नई रणनीतिक साझेदारी की तलाश करेगा, जिसमें व्यापार समझौता और सुरक्षा, शिक्षा, प्रौद्योगिकी और जलवायु परिवर्तन जैसे क्षेत्रों में सहयोग को गहरा करना शामिल है. गौरतलब है कि FTA पर दो साल की चर्चा के बाद दोनों देशों के बीच बातचीत मई 2024 में रुक गई थी.ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टारमर के प्रवक्ता ने कहा कि ब्रिटेन भारत के साथ व्यापार समझौते पर बातचीत करने के लिए प्रतिबद्ध है. भारत के साथ एक नया व्यापार समझौता ब्रिटेन में नौकरियों और समृद्धि का समर्थन करेगा और देश में विकास और अवसर प्रदान करने के हमारे मिशन को आगे बढ़ाएगा. भारत-ब्रिटेन व्यापार वार्ता पर डाउनिंग स्ट्रीट ने कहा है कि बिजनेस एंड ट्रेड विभाग (DBT) जल्द ही सरकार की नई व्यापार रणनीति का खुलासा करेगा, जो भविष्य की सभी व्यापार वार्ताओं को सूचित करने और व्यापार के माध्यम से दीर्घकालिक टिकाऊ, समावेशी और लचीला विकास हासिल करने में मदद करने के लिए अपनी औद्योगिक रणनीति के मुताबिक होगी.FIRST PUBLISHED : November 19, 2024, 11:16 IST
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News
ब्रिटेन के PM का ऐलान, भारत से फिर शुरू होगी फ्री ट्रेड एग्रीमेंट पर बातचीत

- Advertisement -