India-UK trade Deal: अंग्रेजी दारू से लेकर ‘चखना’ तक, सबकुछ मिलेगा सस्‍ता

Must Read

Last Updated:July 21, 2025, 12:14 ISTIndia-UK Free trade Deal- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारत-ब्रिटेन मुक्‍त व्‍यापार समझौते पर हस्‍ताक्षर करने ब्रिटेन जाने वाले हैं. इंडिया-यूके एफटीए से दोनों देशों के बीच व्‍यापार बढेगा. इस डील से भारत में ब्रिट…और पढ़ेंभारत ब्रिटेन मुक्‍त व्‍यापार समझौते से ब्रिटिश गाड़ियां और शराब भारत में सस्‍ती हो जाएंगी. हाइलाइट्सभारत-ब्रिटेन मुक्त व्यापार समझौते पर हस्ताक्षर जल्द होंगे.इस डील से ब्रिटिश व्हिस्की, बीयर और कारें सस्ती होंगी.भारत में निवेश और रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे.नई दिल्‍ली. भारत और ब्रिटेन के बीच मुक्‍त व्‍यापार समझौते (FTA) पर हस्‍ताक्षर अब जल्‍द ही हो जाएंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसके लिए ब्रिटेन जा रहे हैं. यूएई और ऑस्ट्रेलिया के बाद ब्रिटेन तीसरा देश होगा जिसके साथ भारत हाल के दिनों में एफटीए करेगा. पीएम मोदी और ब्रिटिश प्रधानमंत्री कीयर स्टार्मर के समक्ष हस्ताक्षर समारोह होगा. भारत-ब्रिटेन एफटीए का मकसद 2030 तक दोनों देशों के बीच व्यापार को दोगुना करके 120 बिलियन डॉलर तक पहुंचाना है. इस डील से यूके से आने वाले कुछ सामानों पर भारत में लगने वाला टैक्स भी घटेगा. इससे ब्रिटेन से आने वाली व्हिस्की, बीयर, हाई-एंड कारों के साथ ही बिस्‍कुट, सौंदर्य प्रसाधन और एयरोस्‍पेस मशीनरी के दाम कम हो जाएंगे.

भारत ब्रिटेन मुक्‍त व्‍यापार समझौते से भारत में निवेश के नए मौके भी पैदा होंगे. जैसे-जैसे भारत से यूके में एक्सपोर्ट बढ़ेगा, वैसे-वैसे फैक्ट्रियों में काम बढ़ेगा और नई नौकरियां निकलेंगी. टेक्सटाइल, फुटवियर और लेदर सेक्टर में सबसे ज्‍यादा फायदा होगा. यूके की कंपनियां भारत में मैन्युफैक्चरिंग यूनिट्स लगाने में भी दिलचस्पी दिखा सकती हैं, जिससे युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर बनेंगे. भारत-यूके फ्री ट्रेड एग्रीमेंट से दोनों देशों के बीच व्यापार की जाने वाली वस्तुओं की विविधता में अहम वृद्धि होने की उम्मीद है. भारत और यूके का लक्ष्य व्यापार प्रतिबंधों को कम करके एक मजबूत आर्थिक साझेदारी बनाना और समग्र सहयोग को बढ़ाना है.

ये भी पढ़ें- यूके और यूएस से चल रही ट्रेड डील, किसके साथ मुक्‍त व्‍यापार में भारत को ज्‍यादा लाभ, कौन बन सकता है हमारे लिए मुसीबत

ये चीजें हो जाएंगे सस्‍ती

भारत ब्रिटेन मुक्‍त व्‍यापार समझौते  से ब्रिटिश गाड़ियांजैसे जगुआर, लैंड रोवर, रोल्स-रॉयस, एस्टन मार्टिन, बेंटले पर आयात शुल्क 100% से घटाकर 10% किया जाएगा. इससे इन गाड़ियों की कीमतें भारत में कम हो सकती हैं. वर्तमान में भारत में ब्रिटिश व्हिस्की और जिन पर 150% आयात शुल्क लगता है. इस समझौते के तहत यह शुल्क आधा यानी 75% हो जाएगा. जिससे इन उत्पादों की कीमतें भारत में कम हो जाएगी. भारत में बीयर के ब्रूडॉग, थेकस्टन ओल्ड पेकुलियर और वोकेशन जैसे लोकप्रिय ब्रिटिश ब्रांड बिकते हैं. वहीं, जॉनी वॉकर, चिवास रीगल, ग्‍लेनफिडिच, ग्‍लेनमारांगी, ग्रांट्स और जुरा जैसे व्हिस्‍की ब्रांड भारत में काफी लोकप्रिय है.

फ्री ट्रेड डील से ब्रिटिश से आने वाले सौंदर्य उत्पादों पर भी शुल्क में कमी होगी. इससे ये उत्‍पाद भी भारत में सस्‍ते मिलने लगेंगे. ब्रिटेन से आयात होने वाले चॉकलेट, बिस्कुट, नमकीन, शीतल पेय, भेड़ के मांस, सामन मछली और एयरोस्पेस, विद्युत मशीनरी, और अन्य औद्योगिक उत्पादों पर भी आयात शुल्‍क कम किया जाएगा. इस वजह से इनकी कीमत भी भारत में घट जाएगी.Location :New Delhi,New Delhi,DelhihomebusinessIndia-UK trade Deal: अंग्रेजी दारू से लेकर ‘चखना’ तक, सबकुछ मिलेगा सस्‍ता

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -