Agency:भाषाLast Updated:January 25, 2025, 09:04 ISTपेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने स्पष्ट किया है कि भारत रूस से सस्ता तेल खरीदना जारी रखेगा.उन्होंने कहा कि भारत किफायती तेल खरीदने के लिए प्रतिबद्ध है.हरदीप पुरी ने कहा कि भारत किसी से कोई मात्रा खरीदने के लिए प्रतिबद्ध नहीं हैं.नई दिल्ली. पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा है कि रूस से सस्ती दरों पर कच्चा तेल मिलना जारी रहने की स्थिति में भारत उसकी खरीद जारी रखेगा. पुरी ने कहा कि सरकार सबसे किफायती कीमत वाला कच्चा तेल खरीदने के लिए ‘प्रतिबद्ध’ है. गौरतलब है कि रूस से तेल खरीदने पर अमेरिका को ऐतराज है. अब तक इस ऐतराज को भारत दरकिनार करता आया है. अब फिर हरदीप पुरी ने साफ कर दिया है कि तेल खरीद पर भारत डोनाल्ड ट्रंप के दबाव में नहीं आएगा.
मुंबई में शुक्रवार को हरदीप पुरी ने मीडिया से बातचीत में कहा कि अगर रूस का तेल अच्छी छूट पर उपलब्ध रहता है तो भारत इसे खरीदना जारी रखेगा. उन्होंने कहा, ‘हम फरवरी, 2022 में रूस से 0.2 प्रतिशत से भी कम तेल खरीदते थे. अब हम 30 प्रतिशत तेल रूस से खरीद रहे हैं. अगर यह अच्छी छूट पर उपलब्ध है, तो हम इसे खरीदेंगे. अगर यह कहीं और भी रियायती दर पर उपलब्ध है, तो हम वहां से खरीदेंगे.’
किफायती तेल खरीदना प्रतिबद्धतामंत्री ने कहा कि भारत किसी से कोई मात्रा खरीदने के लिए प्रतिबद्ध नहीं हैं और यह प्रतिबद्धता सिर्फ सबसे किफायती कीमत वाली ऊर्जा खरीदने के लिए है. उन्होंने कहा, ‘ईंधन प्रचुर मात्रा में उपलब्ध है. कुछ उत्पादकों की ओर से कटौती किए जाने के बावजूद बाजार में ज्यादा से ज्यादा कच्चा तेल आ रहा है.’ पुरी ने कहा कि सरकार तेल उत्पादक देशों के साथ दीर्घकालिक और हाजिर दोनों तरह के सौदे करने के लिए तैयार है. उन्होंने कहा, ‘हम आयात के समय निविदाएं जारी करते हैं. इसका मतलब यह है कि अगर हमें किसी खास मार्ग की जरूरत है तो हम निविदा जारी करेंगे और फिर जो भी इसकी आपूर्ति कर सकता है वह आपूर्ति करेगा.’
बड़ी की जगह 3 छोटी रिफाइनरी लगाना चाहता है केंद्रमहाराष्ट्र के रत्नागिरी जिले में रिफाइनरी परियोजना संबंधी सवाल पर पेट्रोलियम मंत्री ने कहा कि यह परियोजना अपने विशाल आकार (छह करोड़ टन प्रति वर्ष क्षमता) के कारण व्यवहारिक नहीं है. सरकार इसकी जगह दो-दो करोड़ टन प्रति वर्ष क्षमता वाली तीन रिफाइनरी की संभावनाओं पर गौर कर रही है.
रत्नागिरी रिफाइनरी एंड पेट्रोकेमिकल्स लिमिटेड (आरआरपीसीएल) सार्वजनिक क्षेत्र की तीनों पेट्रोलियम कंपनियों की एक संयुक्त उद्यम कंपनी है जिसकी स्थापना 2017 में की गई थी. इस अवसर पर पुरी ने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में 11 फरवरी से शुरू होने वाले चार-दिवसीय ‘भारत ऊर्जा सप्ताह’ का तीसरा संस्करण भागीदारी, प्रदर्शनी स्थल और चर्चा सत्रों के मामले में वैश्विक स्तर पर दूसरा सबसे बड़ा ऊर्जा कार्यक्रम होगा.
Location :New Delhi,New Delhi,DelhiFirst Published :January 25, 2025, 09:04 ISThomebusinessजहां से तेल सस्ता मिलेगा वहां से खरीदेंगे…हरदीप पुरी ने सुनाई खरी-खरी
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News