स्टार्टअप्स पर हो रही पैसों की बरसात, एक हफ्ते में जुटा लिए ₹3000 करोड़

Must Read

Last Updated:March 08, 2025, 22:49 ISTभारतीय स्टार्टअप्स ने इस हफ्ते 355 मिलियन डॉलर की फंडिंग जुटाई, जो पिछले हफ्ते से 335% ज्यादा है. DarwinBox, Leap Finance और InsuranceDekho ने प्रमुख निवेश आकर्षित किया. बेंगलुरु सबसे आगे रहा और महिला फाउंडर्स …और पढ़ेंयह फंडिंग 30 स्टार्टअप्स द्वारा जुटाई गई है. हाइलाइट्सभारतीय स्टार्टअप्स ने इस हफ्ते ₹3000 करोड़ जुटाए.DarwinBox, Leap Finance, InsuranceDekho ने प्रमुख निवेश आकर्षित किया.महिला फाउंडर्स को भी बढ़ावा मिला है.नई दिल्ली. भारतीय स्टार्टअप इकोसिस्टम में इस हफ्ते निवेश का तगड़ा उछाल देखने को मिला है. 30 स्टार्टअप्स ने कुल 355 मिलियन डॉलर (करीब 2,940 करोड़ रुपये) की फंडिंग जुटाई, जो पिछले हफ्ते के मुकाबले 335% ज्यादा है. इससे पहले, 21 स्टार्टअप्स ने कुल 105.87 मिलियन डॉलर की फंडिंग हासिल की थी. भारत में इस हफ्ते स्टार्टअप्स को जबरदस्त फंडिंग मिली, जिसमें DarwinBox, Leap Finance और InsuranceDekho जैसे बड़े स्टार्टअप्स ने भारी निवेश आकर्षित किया.

DarwinBox ने 140 मिलियन डॉलर की सीरीज D फंडिंग जुटाई, जिसमें Partners Group और KKR प्रमुख निवेशक रहे, जबकि Gravity Holdings ने भी इसमें भाग लिया. Leap Finance को HSBC बैंक से 100 मिलियन डॉलर की डेब्ट फंडिंग मिली, जो ASEAN Growth Fund के तहत आई, और इससे पहले Apis Partners से इसे 65 मिलियन डॉलर की सीरीज E फंडिंग भी मिली थी. वहीं, InsuranceDekho ने 70 मिलियन डॉलर की फंडिंग हासिल की, जिसमें Beams Fintech Fund, जापान की MUFG और BNP Paribas Cardif ने योगदान दिया.

इस हफ्ते कुल 20 शुरुआती चरण के स्टार्टअप्स ने 45.02 मिलियन डॉलर की फंडिंग जुटाई, जिनमें AI आधारित रेवेन्यू प्लेटफॉर्म MaxIQ और एंटरप्राइज टेक स्टार्टअप Beacon.li प्रमुख रहे. फंडिंग के मामले में बेंगलुरु सबसे आगे रहा, जहां 12 स्टार्टअप्स को निवेश मिला, इसके बाद दिल्ली-एनसीआर और मुंबई का स्थान रहा. फरवरी 2025 में भारतीय स्टार्टअप्स ने कुल 1.65 बिलियन डॉलर (करीब 13,800 करोड़ रुपये) की फंडिंग जुटाई, जो जनवरी से 19.5% अधिक रही.

2024-25 में अब तक 2,200 फंडिंग राउंड्स के जरिए कुल 25.4 बिलियन डॉलर (करीब 21,062 करोड़ रुपये) का निवेश आया है. खास बात यह है कि भारत अब महिला फाउंडर्स द्वारा संचालित स्टार्टअप्स को फंडिंग मिलने के मामले में दुनिया में दूसरे स्थान पर है, जहां इस कैटेगरी में अब तक 26 बिलियन डॉलर जुटाए जा चुके हैं. यह लगातार बढ़ती फंडिंग दिखाती है कि भारत का टेक और एंटरप्रेन्योर इकोसिस्टम तेजी से मजबूत हो रहा है, जिससे नए इनोवेटिव आइडियाज को आगे बढ़ने का शानदार मौका मिल रहा है.
Location :New Delhi,DelhiFirst Published :March 08, 2025, 22:49 ISThomebusinessस्टार्टअप्स पर हो रही पैसों की बरसात, एक हफ्ते में जुटा लिए ₹3000 करोड़

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -