बहुत जल्द दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी इकोनॉमी होगा भारत: पीएम मोदी

Must Read

Last Updated:April 08, 2025, 21:23 ISTप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सीएनएन न्यूज18 के राइजिंग भारत 2025 कार्यक्रम में भारत की अर्थव्यवस्था की उपलब्धियों पर चर्चा की. उन्होंने कहा कि भारत 11वीं से 5वीं सबसे बड़ी इकोनॉमी बना और जल्द ही तीसरी सबसे बड़ी…और पढ़ेंनरेंद्र मोदी राइजिंग भारत समिट को संबोधित करते हुए. हाइलाइट्सभारत जल्द ही तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनेगा.भारत की अर्थव्यवस्था 11वीं से 5वीं सबसे बड़ी बनी.युवाओं का योगदान भारत की ग्रोथ में अहम है.Rising Bharat 2025: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को सीएनएन न्यूज18 के कार्यक्रम राइजिंग भारत 2025 में शिरकत की. प्रधानमंत्री मोदी ने यहां भारत की अर्थव्यवस्था के उज्जवल भविष्य को लेकर लोगों को आश्वस्त किया. उन्होंने पिछेल कुछ सालों में भारतीय अर्थव्यवस्था ने जो उपलब्धियां हासिल कीं उसके बारे में बताया. उन्होंने कहा कि भारत ने 1 दशक के अंदर अपने अर्थव्यवस्था के आकार को डबल करके दिखाया. उन्होंने कहा कि कुछ ही वर्षों में भारत दुनिया की 11वीं से 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया.

पीएम ने कहा कि इसमें भी कोई संदेह नहीं है कि भारत का दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी इकोनॉमी बनना तय है. प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत की इस रफ्तार में सबसे बड़ा योगदान यहां के युवाओं का है. बकौल पीएम, ग्रोथ की इस अभूतपूर्व स्पीड को भारत के युवा, उनके एंबिशंस और एस्प्रिशेन ड्राइव कर रहे हैं.

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा- पिछले 100 दिनों में सरकार ने कई बड़े फैसले लिए. 12 लाख रुपये की इनकम पर टैक्स जीरो कर दिया गया. गिग इकोनॉमी से जुड़े युवाओं को पहली बार सोशल सिक्योरिटी का कवच मिलेगा. एससी-एसटी व महिला उद्यमियों के लिए 2 करोड़ रुपये के टर्म लोन का ऐलान किया गया. इन सभी निर्णयों को सीधा लाभ भारत नौजवानों को मिलने वाला है.

पीएम ने कहा- पिछले 100 दिन में भारत ने सेमी क्रायोजेनिक इंजन का सफल परीक्षण किया. भारत ने 100 गीगावॉट सोलर कैपेसिटी का ऐतिहासिक पड़ाव पार कर लिया. भारत ने 1000 मिलियन टन कोयला उत्पादन का रिकॉर्ड बनाया. इन्हीं 100 दिनों में कर्मचारियों के लिए 8वां वेतन आयोग गठित किया गया. किसानों के लिए खाद पर सब्सिडी में बढ़ोतरी का फैसला हुआ. छत्तीसगढ़ में 3 लाख से ज्यादा घरों में एक साथ प्रवेश किया. स्वामित्व योजना के तहत 65 लाख से अधिक प्रॉपर्टी कार्ड सौंपे गए. दुनिया की सबसे ऊंची टनलों में से एक सोनमर्ग टनल भारत को समर्पित की गई.
Location :New Delhi,DelhiFirst Published :April 08, 2025, 21:08 ISThomebusinessबहुत जल्द दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी इकोनॉमी होगा भारत: पीएम मोदी

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -