Last Updated:May 19, 2025, 12:32 ISTभारत सरकार ने मालदीव के साथ 13 एमओयू पर साइन किए हैं. इन समझौतों में समुद्री संपर्क बढ़ाने समेत कई अहम करार शामिल हैं. मालदीव के विदेश मंत्रालय ने इन समझौतों को दोनों देशों के बीच मजबूत साझेदारी बताई है.हाइलाइट्सभारत और मालदीव ने 13 एमओयू पर साइन किए.समुद्री संपर्क बढ़ाने के लिए अहम करार शामिल है.समझौते भारतीय अनुदान सहायता योजना के तहत किए गए.नई दिल्ली. पाकिस्तान के साथ सैन्य संघर्ष और उससे उपजे तनाव के बाद भारत तुर्किये, अजरबैजान और बांग्लादेश के खिलाफ एक के बाद एक कड़े फैसले ले रहा है. लेकिन, इस बीच भारत सरकार ने एक अहम मुस्लिम मुल्क से बड़ा करार किया है. दरअसल, सरकार ने मालदीव के साथ 13 समझौता ज्ञापनों (MoU) पर हस्ताक्षर किए हैं. इनमें 10 करोड़ मालदीव रुपये के अनुदान से नौका सेवाओं को बढ़ाने, समुद्री संपर्क का विस्तार करने और सामुदायिक आजीविका को बढ़ाने वाली परियोजनाएं शामिल हैं. एमओयू पर रविवार को हस्ताक्षर किए गए, जो भारतीय अनुदान सहायता योजना- उच्च प्रभाव सामुदायिक विकास परियोजना (एचआईसीडीपी) चरण-3 के तहत लागू की जाने वाली परियोजनाओं के लिए हैं.
मालदीव के विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि हस्ताक्षर समारोह विदेश मंत्रालय में आयोजित हुआ, जो दोनों देशों के बीच लगातार मजबूत होती साझेदारी में एक और मील का पत्थर है.
13 प्रोजेक्ट और 55 करोड़ ग्रांट
इस चरण के तहत शुरू की गई 13 परियोजनाओं की कुल अनुदान राशि 10 करोड़ मालदीव रुपये (लगभग 55 करोड़ भारतीय रुपये) है. मालदीव में भारत के उच्चायोग ने एक्स पर पोस्ट किया, ”भारत और मालदीव ने 18 मई को एचआईसीडीपी 3 के तहत 10 करोड़ मालदीव रुपये के अनुदान के साथ मालदीव में नौका सेवाओं को बढ़ाने के लिए 13 समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किए. भारत, मालदीव के लोगों के लिए समुद्री संपर्क बढ़ाने के लिए मालदीव सरकार के साथ साझेदारी करके खुश है.”
मालदीव सरकार की ओर से विदेश मंत्री अब्दुल्ला खलील और मालदीव में भारत के उच्चायुक्त जी बालासुब्रमण्यम ने समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किए. बता दें कि पिछले साल मालदीव के साथ भारत के रिश्तों में उस वक्त तनातनी हो गई थी जब मालदीव के एक मिनिस्टर ने पीएम मोदी के खिलाफ कमेंट किया था. इसके बाद भारतीयों ने मालदीव के टूरिज्म का बहिष्कार किया. हालांकि, बाद में मालदीव की सरकार ने इस पूरे मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए माफी मांगी थी.
(भाषा से इनपुट के साथ)
Chandrashekhar Guptaचंद्रशेखर गुप्ता, टीवी और डिजिटल मीडिया में 14 साल से सक्रिय हैं. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने जी न्यूज में काम किया है. वर्तमान में वह hindi.news18.com के बिजनेस सेक्शन पर काम कर रहे हैं. वे पर्सनल …और पढ़ेंचंद्रशेखर गुप्ता, टीवी और डिजिटल मीडिया में 14 साल से सक्रिय हैं. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने जी न्यूज में काम किया है. वर्तमान में वह hindi.news18.com के बिजनेस सेक्शन पर काम कर रहे हैं. वे पर्सनल … और पढ़ेंभारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखेंLocation :New Delhi,New Delhi,Delhihomebusiness1,2,3 नहीं पूरे 13 अहम करार, भारत ने इस नामी मुस्लिम मुल्क से किए समझौते
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News