Indian Economy: दुनिया में बजा भारत का डंका! चौथी बड़ी इकोनॉमी बनने पर CAIT ने कही ये बात

spot_img

Must Read

Last Updated:May 26, 2025, 16:16 ISTभारत दुनिया की चौथी सबसे बड़ी इकोनॉमी बन गया है. रिटेल कारोबारियों के संगठन कैट (CAIT) ने रविवार को कहा कि दुनिया की चौथी सबसे बड़ी इकोनॉमी के रूप में भारत का उदय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व औ…और पढ़ेंबन गया इतिहास…इकोनॉमी में
सिर्फ ये तीन देश आगे
हाइलाइट्सभारत चौथी सबसे बड़ी इकोनॉमी बन गया है.प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व का नतीजा है यह उपलब्धि.मेक इन इंडिया, डिजिटल इंडिया ने इंफ्रास्ट्रक्चर को बढ़ावा दिया.India Becomes 4th Largest Economy: भारत ने इतिहास रच दिया है. भारत अब दुनिया की चौथी सबसे बड़ी इकोनॉमी बन गया है. इसी के साथ भारतीय अर्थव्यवस्था जापान से भी बड़ी हो गई है. वहीं, रिटेल कारोबारियों के संगठन कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (CAIT) ने रविवार को कहा कि दुनिया की चौथी सबसे बड़ी इकोनॉमी के रूप में भारत का उदय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व और मजबूत शासन का नतीजा है.

इस उपलब्धि को ऐतिहासिक बताते हुए दिल्ली के चांदनी चौक से सांसद और कैट के महासचिव प्रवीण खंडेलवाल ने कहा कि यह प्रधानमंत्री मोदी के आर्थिक सुधारों, डिजिटल परिवर्तन पहलों और समावेशी विकास नीतियों की सफलता को दर्शाता है. उन्होंने कहा कि भारत का आर्थिक उत्थान सुधार, मजबूती और पुनरुत्थान की कहानी है. खंडेलवाल के मुताबिक, जन-केंद्रित शासन, राजकोषीय विवेक और व्यापार-समर्थक रणनीतियों ने भारत को विश्व के विकास इंजन में बदल दिया है.

मील का पत्थरखंडेलवाल ने कहा कि मेक इन इंडिया, डिजिटल इंडिया, स्टार्टअप इंडिया, गति शक्ति और प्रोडक्शन लिंक्ड इंसेंटिव (PLI) स्कीम्स जैसी प्रमुख यजनाओं ने इंफ्रास्ट्रक्चर को बढ़ावा देने, रिकॉर्ड विदेशी निवेश आकर्षित करने और अर्थव्यवस्था के प्रमुख क्षेत्रों को मजबूत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. उन्होंने आगे कहा कि यह मील का पत्थर छोटे व्यवसायों के लिए डिजिटल तकनीकों को तेजी से अपनाने और आगे बढ़ने के बड़े अवसर पैदा करेगा.

निवेशकों का विश्वास बढ़ेगाखंडेलवाल के मुताबिक, “भारत की बेहतर वैश्विक स्थिति से निवेशकों का विश्वास भी बढ़ेगा, जिसके परिणामस्वरूप एफडीआई, पूंजी प्रवाह में वृद्धि होगी और ग्लोबल वैल्यू चेन के साथ गहन एकीकरण होगा” खंडेलवाल के अनुसार, भारत की बढ़ती अर्थव्यवस्था अधिक रोजगार पैदा करने और युवा उद्यमिता को बढ़ावा देने में मदद करेगी. उन्होंने कहा कि इससे सरकार को आधुनिक बुनियादी ढांचे, स्मार्ट शहरों, ग्रामीण विकास, शिक्षा, स्वास्थ्य सेवा और कल्याणकारी योजनाओं में अधिक निवेश करने में भी मदद मिलेगी.

हर भारतीय के लिए गर्व का समयउन्होंने कहा कि डिजिटल इनोवेशन, फिनटेक, एआई, स्पेस रिसर्च और ग्रीन टेक्नोलॉजी में भारत की निरंतर प्रगति आने वाले वर्षों में इसके वैश्विक नेतृत्व को और तेज करेगी. खंडेलवाल ने कहा, “यह हर भारतीय के लिए गर्व का क्षण है. जैसे-जैसे भारत आगे बढ़ रहा है, यह अनिश्चित वैश्विक दुनिया में अवसर, स्थिरता और प्रगति का प्रतीक बन रहा है.”
vinoy jhaप्रिंट मीडिया से करियर की शुरुआत करने के बाद पिछले 5 वर्षों से News18Hindi में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर कार्यरत हैं. लगभग 2 वर्षों से बिजनेस न्यूज टीम का हिस्सा हैं. पत्रकारिता में करीब एक दशक का अनुभव रखते हैं. …और पढ़ेंप्रिंट मीडिया से करियर की शुरुआत करने के बाद पिछले 5 वर्षों से News18Hindi में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर कार्यरत हैं. लगभग 2 वर्षों से बिजनेस न्यूज टीम का हिस्सा हैं. पत्रकारिता में करीब एक दशक का अनुभव रखते हैं. … और पढ़ेंभारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें OXBIG NEWS NETWORK India पर देखेंLocation :New Delhi,Delhihomebusinessदुनिया में बजा भारत का डंका! चौथी बड़ी इकोनॉमी बनने पर CAIT ने कही ये बात

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -