भारत के खजाने में हुआ इजाफा, गोल्ड रिजर्व भी बढ़ा, पाकिस्तान का भी देखिए हाल

Must Read

Last Updated:May 16, 2025, 22:35 ISTIndia Forex Reserves: 9 मई, 2025 को खत्म हुए हफ्ते में विदेशी मुद्रा भंडार 4.55 अरब डॉलर बढ़कर 690.62 अरब डॉलर पर पहुंच गया. इसके अलावा गोल्ड रिजर्व का मूल्य 4.52 अरब डॉलर बढ़कर 86.34 अरब डॉलर हो गया.
खजाने में हुई विदेशी दौलत की बरसात
हाइलाइट्सभारत का विदेशी मुद्रा भंडार 690.62 अरब डॉलर पर पहुंचा.सोने का भंडार 4.52 अरब डॉलर बढ़कर 86.34 अरब डॉलर हुआ.पाकिस्तान का विदेशी मुद्रा भंडार 10.68 अरब डॉलर पर पहुंचा.India Forex Reserves: भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच भारत का खजाना बढ़ा है. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की ओर से शुक्रवार (16 मई) को जारी लेटेस्ट आंकड़ों के अनुसार, 9 मई, 2025 को खत्म हुए हफ्ते में भारत का विदेशी मुद्रा भंडार 4.55 अरब डॉलर बढ़कर 690.62 अरब डॉलर पर पहुंच गया. देश में सोने के भंडार में भी इजाफा हुआ है. उधर, पड़ोसी देश पाकिस्तान के विदेशी मुद्रा भंडार (Pakistan Foreign Exchange Reserve) में भी तेजी की खबर है.

इसके एक हफ्ते पहले भारत का कुल विदेशी मुद्रा भंडार 2.06 अरब डॉलर घटकर 686.06 अरब डॉलर रहा था, सितंबर, 2024 के अंत में विदेशी मुद्रा भंडार 704.89 अरब डॉलर के ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया था.

19.6 करोड़ डॉलर बढ़ी एफसीएरिजर्व बैंक के आंकड़ों के मुताबिक, 9 मई को खत्म हुए हफ्ते में विदेशी मुद्रा भंडार का महत्वपूर्ण हिस्सा फॉरेन करेंसी एसेट्स (FCA)19.6 करोड़ डॉलर बढ़कर 581.37 अरब डॉलर हो गईं. डॉलर में बताई जाने वाली एफसीए में विदेशी मुद्रा भंडार में रखी यूरो, पाउंड और येन जैसी दूसरी फॉरेन करेंसी के मूल्य में बढ़ोतरी या कमी का प्रभाव भी शामिल होता है.

सोना भी लबालब भराआंकड़ों के अनुसार, रिपोर्टिंग वीक में गोल्ड रिजर्व 4.52 अरब डॉलर बढ़कर 86.34 अरब डॉलर हो गया. इंटरनेशनल मॉनेटरी फंड (IMF) में देश का स्पेशल ड्राइंग राइट (SDR) 2.6 करोड़ डॉलर घटकर 18.53 अरब डॉलर रहा. आईएमएफ में देश का आरक्षित विदेशी मुद्रा भंडार 13.4 करोड़ डॉलर घटकर 4.37 अरब डॉलर रहा.

पाकिस्तान के विदेशी मुद्रा भंडार में भी तेजीउधर पाकिस्तान के खजाने में भी बढ़ोतरी दर्ज की गई है. बीते 9 मई, 2025 को खत्म हुए हफ्ते में पाकिस्तान का विदेशी मुद्रा भंडार बढ़कर 15.61 अरब डॉलर पर पहुंच गया है.
vinoy jhaप्रिंट मीडिया से करियर की शुरुआत करने के बाद पिछले 5 वर्षों से News18Hindi में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर कार्यरत हैं. लगभग 2 वर्षों से बिजनेस न्यूज टीम का हिस्सा हैं. पत्रकारिता में करीब एक दशक का अनुभव रखते हैं. …और पढ़ेंप्रिंट मीडिया से करियर की शुरुआत करने के बाद पिछले 5 वर्षों से News18Hindi में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर कार्यरत हैं. लगभग 2 वर्षों से बिजनेस न्यूज टीम का हिस्सा हैं. पत्रकारिता में करीब एक दशक का अनुभव रखते हैं. … और पढ़ेंभारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखेंLocation :New Delhi,Delhihomebusinessभारत के खजाने में हुआ इजाफा, गोल्ड रिजर्व भी बढ़ा, पाकिस्तान का भी देखिए हाल

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -