Last Updated:May 09, 2025, 10:20 ISTभारत-पाक तनाव से भारतीय शेयर बाजार में गिरावट, सेंसेक्स 707 अंक नीचे. डिफेंस शेयरों में तेजी, हिंदुस्तान एरोनॉटिक्स, भारत डायनामिक्स 2-5% ऊपर. कपड़ा और बैंक शेयरों में कमजोरी.भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढने के बाद से ही डिफेंस शेयर तेजी लिए हुए है.हाइलाइट्सभारत-पाक तनाव से सेंसेक्स 707 अंक गिराडिफेंस शेयरों में तेजी, 2-5% तक चढ़ेकपड़ा और बैंक शेयरों में कमजोरीनई दिल्ली. भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव का असर आज भारतीय शेयर बाजार पर देखा जा रहा है. गिरावट के साथ खुला सेंसेक्स सुबह 9:55 बजे 707 अंकों की गिरावट के साथ 79627 पर कारोबार कर रहा था. इसी तरह निफ्टी 50 भी 235 अंकों की गिरावट के साथ 24038 पर कारोबार कर रहा था. लेकिन, इस बाजार में गिरावट के बीच भी डिफेंस शेयरों में आज जोरदार तेजी आई है. हिंदुस्तान एरोनॉटिक्स, भारत डायनामिक्स, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स और डिफेंस सहित लगभग सभी डिफेंस शेयर शुरुआती कारोबार में 2-5 फीसदी तक चढ़ गए.
भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढने के बाद से ही डिफेंस शेयर तेजी लिए हुए है. विशेषज्ञों का मानना है कि तनाव की स्थिति में सरकार द्वारा रक्षा खर्च बढ़ाए जाने की संभावना के चलते निवेशक इस सेक्टर में रुचि दिखा रहे हैं. भारत फोर्ज के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक बाबा कल्याणी ने CNBC-TV18 को बताया, “हमें अगले हफ्ते दिल्ली बुलाया गया है. हमारी टीम जा रही है. इससे अधिक कुछ कहना संभव नहीं.” गौरतलब है कि कल्याणी ग्रुप रक्षा उपकरणों जैसे तोपखाने, बख्तरबंद वाहन, मिसाइल और रक्षा इलेक्ट्रॉनिक्स का निर्माण करता है. हालांकि, अभी तक यह स्पष्ट नहीं है कि किन-किन कंपनियों को दिल्ली में बैठक के लिए बुलाया गया है.
पारस डिफेंस 4 फीसदी चढ़ा शुरुआती कारोबार में पारस डिफेंस शेयर करीब पांच फीसदी की तेजी के साथ 1439 रुपये पर पहुंच गया. पिछले कारोबार शेयर में 1359.20 रुपये पर बंद हुआ था. समाचार लिखे जाने तक यह शेयर 3.24 फीसदी की तेजी के साथ 1403 रुपये पर कारोबार कर रहा था. बीईएल शेयर भी आज चार फीसदी तक उछल गया. बाद में इसमें थोडी गिरावट आई और यह 2.83 फीसदी की तेजी के साथ 315.85 रुपये पर कारोबार करने लगा. हिन्दुस्तान एयरोनॉटिक्स शेयर भी आज दो फीसदी तेजी के साथ 4500.60 रुपये पर कारोबार कर रहा है.भारत फोर्ज शेयर भी 2.25 फीसदी की तेजी के साथ 1138.50 रुपये पर कारोबार रहा है.
कपड़ा और बैंक शेयर डाउनभारतीय कपड़ा कंपनियों के शेयरों में 9 मई को मुनाफावसूली देखी गई. SP अपैरल्स, गोकलदास एक्सपोर्ट्स और अरविंद के शेयरों में लगभग 2 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई. बैंकिंग शेयरों में कमजोरी दर्ज की गई. HDFC बैंक और ICICI बैंक के अमेरिकी डिपॉजिटरी रिसीट्स (ADRs) में रातोंरात 4 प्रतिशत से अधिक की गिरावट आई, जिसका असर घरेलू बाजार में भी देखा गया. HDFC बैंक का शेयर करीब 1 प्रतिशत गिरा, जबकि ICICI बैंक में भी 1 प्रतिशत से अधिक की गिरावट रही.
Location :New Delhi,New Delhi,Delhihomebusinessसेंसेक्स, निफ्टी डाउन पर डिफेंस शेयरों का जोश हाई, 5 फीसदी तक चढ़े
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News