Last Updated:May 10, 2025, 10:06 ISTपाकिस्तान भारतीय बैंकिंग सिस्टम पर साइबर हमला कर सकता है. वित्त मंत्रालय ने RBI, NPCI और प्रमुख बैंकों को डिजिटल सुरक्षा मजबूत करने के निर्देश दिए हैं. CERT-In और NCIIPC भी निगरानी कर रहे हैं.सरकारी अधिकारियों का कहना है कि अभी तक कोई बड़ा साइबर हमला सामने नहीं आया है.हाइलाइट्सवित्त मंत्रालय ने RBI और NPCI को डिजिटल सुरक्षा मजबूत करने के निर्देश दिए.CERT-In और NCIIPC भी साइबर सुरक्षा की निगरानी कर रहे हैं.भारत का डिजिटल भुगतान तंत्र हर महीने 17-18 अरब लेन-देन करता है.नई दिल्ली. पाकिस्तान न केवल महत्वपूर्ण सैन्य ठिकानों को अपने मिसाइल और ड्रोन से निशाना बना रहा है, बल्कि वह भारतीय बैंकिंग सिस्टम पर साइबर हमला भी करता है. इसलिए अब वित्त मंत्रालय ने भारतीय रिजर्व बैंक (RBI), नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) और देश के प्रमुख बैंकों को निर्देश दिए हैं कि वे अपने डिजिटल सिस्टम की सुरक्षा और निगरानी को और मजबूत करें और किसी भी साइबर हमले से बचाव के प्रमुख प्रबंध करें. मनीकंट्रोल की एक रिपोर्ट के मुताबिक, वित्त मंत्रालय ने यह निर्देश इस सप्ताह की शुरुआत में जारी एक विस्तृत एडवाइजरी के तहत दिए गए हैं.
सरकारी अधिकारियों का कहना है कि अभी तक कोई बड़ा साइबर हमला सामने नहीं आया है, लेकिन मौजूदा हालात को देखते हुए एहतियाती कदम उठाना बेहद जरूरी है ताकि किसी भी राज्य-प्रायोजित साइबर हमले को रोका जा सके. भारत का डिजिटल भुगतान तंत्र इस समय हर महीने करीब 17 से 18 अरब लेन-देन करता है, जिनका कुल मूल्य ₹24 लाख करोड़ के आसपास है. यह देश की अर्थव्यवस्था की रीढ़ माना जाता है. ऐसे में किसी भी साइबर हमले या तकनीकी गड़बड़ी से देश की आर्थिक और राष्ट्रीय सुरक्षा को गंभीर खतरा हो सकता है.
इनको दिए गए निर्देशएक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने पुष्टि की कि इस एडवाइजरी में भारत की कोर बैंकिंग प्रणाली, भुगतान गेटवे, रियल-टाइम ग्रॉस सेटलमेंट (RTGS) और यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI) जैसी महत्वपूर्ण वित्तीय संरचनाओं की साइबर सुरक्षा को मजबूत करने पर जोर दिया गया है. सरकार की यह चेतावनी “ऑपरेशन सिंदूर” के बाद सामने आई है, जिसमें भारत ने पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में नौ आतंकी लॉन्च पैड्स को निशाना बनाकर एयरस्ट्राइक की थी.
वित्त मंत्रालय के निर्देशों के साथ-साथ भारतीय कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पॉन्स टीम (CERT-In) और RBI ने भी अलग-अलग एडवाइजरी जारी कर सभी वित्तीय संस्थानों को हाई अलर्ट पर रहने और किसी भी संभावित साइबर खतरे से निपटने की तैयारी रखने को कहा है. वहीं, राष्ट्रीय तकनीकी अनुसंधान संगठन (NTRO) के तहत काम करने वाला नेशनल क्रिटिकल इंफॉर्मेशन इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोटेक्शन सेंटर (NCIIPC) भी देश के महत्वपूर्ण डिजिटल ढांचे की सुरक्षा की निगरानी कर रहा है.
Location :New Delhi,New Delhi,DelhihomebusinessRBI और NPCI को हिदायत, पाकिस्तान को मुंह तोड़ जवाब देने को रहें तैयार
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News