नई दिल्ली. अमेरिका में सत्ता बदल रही है और इसी के साथ भारत के लिए भी बहुत कुछ बदलने वाला है. अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गद्दी पर बैठने से पहले ही ऐलान कर दिया है कि वे भारतीय प्रोडक्ट पर आयात शुल्क बढ़ाएंगे, क्योंकि भारत भी उनके प्रोडक्ट पर भारी टैरिफ लगाता है. वैसे तो ट्रंप को भारत का हितैषी बताया जाता है, लेकिन इस बयान के बाद टैरिफ वॉर से बचने की कवायद भारत ने भी शुरू कर दी है. माना जा रहा है कि अमेरिका के साथ टैरिफ वॉर से बचने के लिए भारत जल्द कुछ अमेरिकी प्रोडक्ट पर टैरिफ घटा सकता है, जिससे भारत में ये उत्पाद सस्ते हो जाएंगे.
इकनॉमिक टाइम्स के अनुसार, मामले से जुड़े अधिकारियों का कहना है कि भारत ने सेक्टरवार समीक्षा शुरू की है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि बिना ज्यादा असर डाले किन अमेरिकी उत्पादों पर आयात शुल्क घटाया जा सकता है. एक अधिकारी ने बताया कि मंत्रालयों और विभागों ने अमेरिक प्रोडक्ट पर उन पर लगने वाले टैरिफ की समीक्षा शुरू कर दी है. एक्सपर्ट का कहना भारत अमेरिकी प्रोडक्ट को अपने बाजार में पहुंच बनाने की अनुमति देने के लिए टैरिफ में कुछ छूट दे सकता है.
किन प्रोडक्ट पर टैरिफ घटने का अनुमानअमेरिका ने इससे पहले भारत से हार्ले डेविडसन जैसी सुपरबाइक, मेडिकल डिवाइस और इक्यूपमेंट व डेयरी प्रोडक्ट पर टैरिफ घटाने के लिए कहा था. आंकड़े देखें तो भारत 5 चीजें सबसे ज्यादा अमेरिका से मंगाता है. इसमें 12.9 अरब डॉलर के मिनिरल फ्यूल, 5.1 अरब डॉलर के मोती, 3.7 अरब डॉलर के न्यूक्लियर रिएक्टर, 2.3 अरब डॉलर की इलेक्ट्रिक मशीनरी, 2.2 अरब डॉलर के एयरक्राफ्ट प्रमुख रूप से शामिल है. जाहिर है कि इन 5 प्रोडक्ट और ऊपर बताए 3 प्रोडक्ट में से ही कुछ पर टैरिफ कम किया जा सकता है.
अमेरिका भी लगाता है भारी टैरिफअमेरिका ने भी भारतीय प्रोडक्ट पर टैरिफ लगाए हैं. भारतीय अधिकारियों का कहना है कि डेयरी प्रोडक्ट, फल-सब्जियों, अनाजों और पैकेज्ड फूड व तेल पर अमेरिका में 130 फीसदी से लेकर 190 फीसदी तक टैरिफ लगाया जाता है. एक अन्य अधिकारी का कहना है कि टैरिफ को लेकर कोई भी फैसला तभी किया जाएगा, जब 20 जनवरी के बाद ट्रंप की ओर से इस पर ठोस कदम उठाए जाते हैं.
क्या बोला था ट्रंप नेडोनाल्ड ट्रंप ने पिछले दिनों कहा था कि भारत हमारे कुछ प्रोडक्ट पर 100 से 200 फीसदी तक टैरिफ लगाता है. अगर वे हमारे उत्पादों पर लगाएंगे तो हम भी उनके प्रोडक्ट पर आयात शुल्क लगाएंगे. ट्रंप ने यह भी कहा था कि अगर कोई साइकिल अमेरिका से भारत भेजी जाती है तो उस पर भारत में भारी आयात शुल्क लगता है, जबकि भारत से आने वाली साइकिल पर हम कोई शुल्क नहीं लगाते. इस हालात को अब बदलना होगा.
Tags: Business news, Donald Trump, Indian exportFIRST PUBLISHED : December 19, 2024, 13:17 IST
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News