जमकर डॉलर कमा रहे विदेश जाने वाले भारतीय! कहां से ला रहे सबसे ज्‍यादा पैसा

Must Read

Last Updated:March 23, 2025, 16:07 ISTIndias Remittance : आरबीआई ने हाल में एक रिपोर्ट जारी कर बताया कि स्‍वदेश में पैसे भेजने के मामले में भारत ने खाड़ी देशों को भी पीछे छोड़ दिया है. 2024 में तो भारतीयों ने 10 लाख करोड़ रुपये से भी ज्‍यादा की रकम…और पढ़ेंभारत को विदेश से अरबों डॉलर की रकम हर साल मिलती है. हाइलाइट्सभारत ने खाड़ी देशों को पीछे छोड़ा, 2024 में 10 लाख करोड़ भेजेअमेरिका और ब्रिटेन से भेजी गई रकम में वृद्धिभारत में 2023 में विदेशों से 120 अरब डॉलर की धनराशि आईनई दिल्‍ली. अमेरिका और ब्रिटेन जैसी विकसित अर्थव्यवस्थाओं से भारत भेजे जाने वाले धन का हिस्सा बढ़कर खाड़ी देशों से 2023-24 में भेजे गए धन से अधिक हो गया है. भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की ओर से जारी मार्च बुलेटिन में इसकी जानकारी दी गई है. भारत का धन भेजने का आंकड़ा 2010-11 के 55.6 अरब डॉलर से दोगुना होकर 2023-24 में 118.7 अरब डॉलर हो गया है. मजे की बात यह है कि यह देश के वस्तु व्यापार घाटे के करीब आधे हिस्से की भरपाई करता है.

आरबीआई के लेख के मुताबिक, भारत को मिलने वाली बाहरी रकम अर्थव्‍यवस्‍था को ग्‍लोबल क्राइसिस से बचाने में अहम भूमिका निभाती रही हैं. भारत के धन प्रेषण की बदलती गतिशीलता पर प्रकाशित लेख देश में भेजे जाने वाले धन के विभिन्न आयामों को दर्शाता है. आरबीआई के मुताबिक, विदेश में रहने वाले भारतीय प्रवासियों की संख्या 1990 के 66 लाख से तिगुना होकर 2024 में 1.85 करोड़ हो गई. इस दौरान वैश्विक प्रवासियों में भारतीयों की हिस्सेदारी भी 4.3 फीसदी से बढ़कर 6 फीसदी हो गई है.

कहां हैं सबसे ज्‍यादा भारतीयखाड़ी देशों में भारतीय प्रवासी दुनियाभर में कुल भारतीय प्रवासियों का लगभग आधा हिस्सा हैं. खाड़ी देशों के अलावा विकसित अर्थव्यवस्थाएं भी पिछले कुछ वर्षों में भारत में आने वाले धन प्रेषण के प्रमुख स्रोत के रूप में उभरी हैं. आरबीआई ने कहा है कि भारत की कामकाजी उम्र वाली आबादी साल 2048 तक बढ़ने की उम्मीद है, इसलिए भारत दुनिया का सबसे बड़ा श्रम आपूर्तिकर्ता होगा.

कहां से आया सबसे ज्‍यादा पैसाभारत आने वाली कुल रकम में अमेरिका की हिस्सेदारी सबसे बड़ी रही, जो 2020-21 के 23.4 फीसदी से बढ़कर 2023-24 में 27.7 फीसदी हो गई. ब्रिटेन से आने वाला धन भी 2020-21 के 6.8 फीसदी से बढ़कर 2023-24 में 10.8 फीसदी हो गया है. संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) ने दूसरे बड़े स्रोत के रूप में अपनी स्थिति बनाए रखी है. इसकी हिस्सेदारी 18 फीसदी से बढ़कर 2023-24 में 19.2 फीसदी हो गई.

विदेश से रकम मंगाने में भारत सबसे आगेसाल 2023 में भारत में विदेशों से रिकॉर्ड 120 अरब डॉलर की धनराशि आई, जो 2022 की तुलना में 7.5% अधिक है. यह राशि दूसरे नंबर पर रहे मैक्सिको को मिली कुल 66 अरब डॉलर से भी दोगुना है. इस मामले में तीसरे नंबर पर है चीन, जहां विदेश से 50 अरब डॉलर की रकम आई है. साल 2024 के आंकड़े देखें तो भारतीयों ने 129 अरब डॉलर की रकम (करीब 10.7 लाख करोड़) स्‍वदेश भेजे हैं.
Location :New Delhi,DelhiFirst Published :March 23, 2025, 16:07 ISThomebusinessजमकर डॉलर कमा रहे विदेश जाने वाले भारतीय! कहां से ला रहे सबसे ज्‍यादा पैसा

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -