Last Updated:March 12, 2025, 19:45 ISTदुनिया की सबसे बड़ी एसेट मैनेजमेंट कंपनी ब्लैकस्टोन के सीईओ स्टीव श्वार्जमैन ने कहा कि भारत कंपनी के लिए टॉप परफॉर्मिंग मार्केट है. भविष्य में कंपनी भारत में अपना निवेश बढ़ाकर 100 अरब डॉलर तक करना चाहती है.
Blackstone के सीईओ स्टीफन श्वार्जमैन ने इंडिया को बेस्ट मार्केट बतायामुंबई. भारतीय शेयर बाजार में बीते कुछ महीनों से गिरावट जारी है. वहीं, अमेरिकी प्राइवेट इक्विटी ग्रुप ब्लैकस्टोन के सीईओ स्टीफन श्वार्जमैन (Stephen Schwarzman) ने भारतीय बाजार के बारे में बड़ी बात कही है. मनीकंट्रोल को दिए एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि भारत ब्लैकस्टोन के लिए टॉप परफॉर्मिंग मार्केट है. इसके अलावा श्वार्जमैन ने प्रधानमंत्री मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के बीच ट्रेड एग्रीमेंट पर हुई बैठक को ‘शानदार शुरुआत’ बताया.
श्वार्जमैन ने नेटवर्क18 के ग्रुप कंसल्टिंग एडिटर बोधिसत्व गांगुली से बात करते हुए कहा, “जब हमने 2005 में इंडिया आने का फैसला किया तब हमने यहां 1 अरब डॉलर निवेश करने का ऐलान किया. लोग यह भूल सकते हैं कि 20 साल पहले पहले यह बड़ा अमाउंट था. सभी अखबारों ने इस खबर के अपने पहले पेज पर छापा था. हमने जो उम्मीद की थी उसके मुकाबले हम अब कई गुना बढ़ चुके हैं. इसकी वजह यह है कि यह देश ऑपरेट करने के लिए बहुत अच्छी जगह है.”
100 अरब डॉलर निवेश की तैयारीउन्होंने कहा कि भविष्य में ब्लैकस्टोन इंडिया में अपना कुल निवेश बढ़ाकर 100 अरब डॉलर तक करना चाहती है. उन्होंने कहा कि उनकी कंपनी इंडिया में तेजी से ग्रोथ कर रही है. हम देश (भारत) में सबसे बड़ी विदेशी कंपनी हैं. हम यहां सबसे बड़ी प्राइवेट इक्विटी फर्म हैं.”
भारत में बिजनेस करना हुआ आसानश्वार्जमैन ने कहा, “20 साल पहले किसी विदेशी के लिए भारत में बिजनेस करना काफी मुश्किल था. हमने यहां कुछ निवेश किया था, जो सफल नहीं रहा. उसके बाद हमने सीखा कि यहां किस तरह से निवेश करना है. इंडिया में भी बदलाव आया.
भारत और अमेरिका के बीच ट्रेड नेगोशिएशन की नींव मजबूतश्वार्जमैन का मानना है कि भारत और अमेरिका के बीच ट्रेड नेगोशिएशन की नींव मजबूत है. प्रधानमंत्री मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के बीच ट्रेड एग्रीमेंट पर हुई बैठक को उन्होंने ‘शानदार शुरुआत’ बताया. श्वार्जमैन ने भारत को ‘चीन + 1 स्ट्रैटेजी’ में एक ‘मजबूत दावेदार’ बताया.
फरवरी में प्रधानमंत्री मोदी और राष्ट्रपति ट्रंप की बैठक पर श्वार्जमैन ने कहा, “प्रधानमंत्री मोदी और राष्ट्रपति ट्रंप की बैठक बहुत अच्छी रही, जो एक शानदार शुरुआत है. उन्होंने दोनों देशों के बीच ट्रेड एग्रीमेंट पर सहमति जताई. इसके अलावा, उन्होंने उस बैठक में कुछ अन्य आपसी समझौतों पर भी सहमति बनाई. मुझे लगता है कि भारत के लिए बेसलाइन बहुत अच्छी है.”
भारत और अमेरिका के बीच बहुत सी समानताएंश्वार्जमैन ने कहा कि दोनों देशों के बीच बहुत सी समानताएं हैं. “दोनों देशों के बीच एक अनुकूल दृष्टिकोण है. मुझे लगता है कि बातचीत की शुरुआत अच्छी रही है. जाहिर है, दोनों देशों ने पहले ही कई एडजस्टमेंट किए हैं. मुझे पता है कि जब भी कोई इस विषय को उठाता है तो हमेशा एक हाई लेवल की चिंता होती है. मुझे लगता है कि भारत में आपके लीडरशिप की क्वालिटी और एग्रीमेंट तक पहुंचने की क्षमता बहुत अच्छी होनी चाहिए.”
Location :New Delhi,DelhiFirst Published :March 12, 2025, 19:43 ISThomebusinessभारत बना ब्लैकस्टोन का टॉप परफॉर्मिंग मार्केट, मोदी-ट्रंप बैठक पर कही ये बात
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News