Last Updated:January 28, 2025, 16:06 ISTभारत और इंडोनेशिया के बीच द्विपक्षीय व्यापार एक दशक में 4 गुना बढ़ सकता है. इंडोनेशिया, दुनिया में सबसे ज्यादा मुस्लिम आबादी वाला देश है.फाइल फोटोनई दिल्ली. भारत और इंडोनेशिया के बीच द्विपक्षीय व्यापार करीब 30 अरब अमेरिकी डॉलर का है और यह एक दशक में चार गुना बढ़ सकता है. यह दावा चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के प्रमुख अनिंद्य बाकरी ने किया है. उन्होंने कहा कि भारत और इंडोनेशिया दोनों देश एक साथ मिलकर वृद्धि करेंगे और प्रभावी तरीके से विश्व की सेवा करेंगे. विनिर्माण व बुनियादी ढांचा क्षेत्र पर केंद्रित कंपनी बाकरी एंड ब्रदर्स के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) ने कहा कि दोनों देशों के बीच ऐतिहासिक सांस्कृतिक संबंध, व्यापार व निवेश संबंधों को गहरा करने में मददगार हैं. इंडोनेशिया, दुनिया में सबसे ज्यादा मुस्लिम आबादी वाला देश है.
बाकरी व्यापार संबंधों पर चर्चा करने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मिलने वाले इंडोनेशियाई राष्ट्रपति के प्रतिनिधिमंडल का हिस्सा थे. उन्होंने ‘पीटीआई-भाषा’ के साथ बातचीत में कहा, ‘‘ यह संबंध अब तक के सबसे ऊंचे स्तर पर है. व्यापार व निवेश के मामले में 30 अरब अमेरिकी डॉलर का मौजूदा व्यापार अब भी बहुत कम है. अगर सही तरीके से प्रबंधन किया जाए तो यह 10 साल में चार गुना हो सकता है.’’
कैसे और बेहतर होंगे ट्रेड रिलेशन
बाकरी ने कहा, ‘‘ अधिक महत्वपूर्ण पहलू यह है कि हम विश्व की सेवा के लिए एक साथ कैसे काम कर सकते हैं, चाहे विनिर्माण, प्रौद्योगिकी, औषधि, शिक्षा या ऊर्जा बदलाव… कोई भी क्षेत्र हो.’’ भारत और इंडोनेशिया के इस वर्ष व्यापार व निवेश पर कार्य समूह की दूसरी बैठक और व्यापार में लंबित शुल्क व गैर-शुल्क बाधाओं के समाधान के लिए व्यापार मंत्रियों के चौथे द्विवार्षिक मंच की बैठक आयोजित करने की उम्मीद है.
उन्होंने कहा, ‘‘ मुझे लगता है कि इंडोनेशिया और भारत एक साथ मिलकर बहुत अच्छी तरह से आगे बढ़ सकते हैं और सांस्कृतिक इतिहास निश्चित रूप से इसमें मदद करता है. हम रामायण, भगवद् गीता और महाभारत की अपनी-अपनी व्याख्याओं को लेकर गर्वित महसूस करते हैं.’’
बाकरी ने कहा, ‘‘ रक्षा एक ऐसा क्षेत्र है जिस पर हमारे राष्ट्रपति ध्यान केंद्रित करना चाहते हैं, यह एक ऐसा क्षेत्र है जिसमें भारत उत्कृष्ट है. साथ ही हिंद-प्रशांत क्षेत्र में भारत और इंडोनेशिया दोनों की रणनीतिक स्थिति को देखते हुए, मुझे आश्चर्य नहीं है कि इससे नौकरियां उत्पन्न हो सकती हैं और व्यापार में अधिक संतुलन हो सकता है.’’ बता दें कि इस बार गणतंत्र दिवस पर इंडोनेशिया के राष्ट्रपति प्रबोवो सुबियांतो मुख्य अतिथि थे.
(भाषा से इनपुट के साथ)
Location :New Delhi,New Delhi,DelhiFirst Published :January 28, 2025, 16:06 ISThomebusinessदुनिया के सबसे मुस्लिम मुल्क के साथ 4 गुना बढ़ सकता है भारत का व्यापार
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News