Last Updated:April 04, 2025, 20:54 ISTIndia Forex Reserves: 28 मार्च, 2025 को खत्म हुए हफ्ते में विदेशी मुद्रा भंडार 6.60 अरब डॉलर बढ़कर 665.40 अरब डॉलर के 5 महीने के हाई पर पहुंच गया. इसके अलावा गोल्ड रिजर्व का मूल्य 51.9 करोड़ डॉलर बढ़कर 77.79 अ…और पढ़ेंखजाने में हुई विदेशी दौलत की बरसातहाइलाइट्सभारत का विदेशी मुद्रा भंडार 665.40 अरब डॉलर पर पहुंचा.सोने का भंडार 51.9 करोड़ डॉलर बढ़कर 77.79 अरब डॉलर हुआ.पाकिस्तान का विदेशी मुद्रा भंडार 10.68 अरब डॉलर पर पहुंचा.India Forex Reserves: दुनियाभर में आर्थिक चुनौतियों के बीच भारत का खजाना लगातार बढ़ता जा रहा है. खासकर विदेशी मुद्रा भंडार (India Forex Reserves) में तेज उछाल आया है. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की ओर से शुक्रवार (4 अप्रैल) को जारी लेटेस्ट आंकड़ों के अनुसार, 28 मार्च, 2025 को खत्म हुए हफ्ते में भारत का विदेशी मुद्रा भंडार 6.60 अरब डॉलर बढ़कर 665.40 अरब डॉलर के 5 महीने के हाई पर पहुंच गया. ये लगातार चौथा हफ्ता है, जब भारत के विदेशी मुद्रा भंडार में बढ़ोतरी देखने को मिली है. देश में सोने के भंडार में भी इजाफा हुआ है.
आरबीआई ने कहा कि बीते हफ्ते विदेशी मुद्रा भंडार 4.53 अरब डॉलर बढ़कर 658.8 अरब डॉलर हो गया था. सितंबर 2024 में विदेशी मुद्रा भंडार बढ़कर 704.89 अरब डॉलर के ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया था.
6.16 अरब डॉलर बढ़ी एफसीएरिजर्व बैंक के आंकड़ों के मुताबिक, 28 मार्च को खत्म हुए हफ्ते में विदेशी मुद्रा भंडार का महत्वपूर्ण हिस्सा फॉरेन करेंसी एसेट्स (FCA) 6.16 अरब डॉलर बढ़कर 565.01 अरब डॉलर हो गईं. डॉलर में बताई जाने वाली एफसीए में विदेशी मुद्रा भंडार में रखी यूरो, पाउंड और येन जैसी दूसरी फॉरेन करेंसी के मूल्य में बढ़ोतरी या कमी का प्रभाव भी शामिल होता है.
गोल्ड रिजर्व में भी उछालआंकड़ों के अनुसार, रिपोर्टिंग वीक में गोल्ड रिजर्व 51.9 करोड़ डॉलर बढ़कर 77.79 अरब डॉलर हो गया. इंटरनेशनल मॉनेटरी फंड (IMF) में देश का स्पेशल ड्राइंग राइट (SDR) 6.5 करोड़ डॉलर घटकर 18.18 अरब डॉलर रह गया. जबकि आईएमएफ में देश का आरक्षित विदेशी मुद्रा भंडार 1.6 करोड़ डॉलर घटकर 4.41 अरब डॉलर रह गया.
पाकिस्तान का ये है हालइसके अलावा पाकिस्तान का विदेशी मुद्रा भंडार में भी उछाल आया है. स्टेट बैंक ऑफ पाकिस्तान के पास मौजूद विदेशी मुद्रा भंडार 70 मिलियन डॉलर बढ़कर 10.68 अरब डॉलर पर पहुंच गया है. पाकिस्तान के पास मौजूद कुल लिक्विड विदेशी भंडार 15.58 अरब डॉलर रहा.
Location :New Delhi,DelhiFirst Published :April 04, 2025, 20:51 ISThomebusinessभारत के खजाने में आया तेज उछाल, सोना भी लबालब भरा, पाकिस्तान का भी देखिए हाल
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News