पैसा लगाने का फेवरेट ठिकाना बना भारत, खूब निवेश कर रहे विदेशी

Must Read

Last Updated:July 18, 2025, 11:36 ISTKKR की रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत अब एशिया के भीतर होने वाले व्यापार में अहम भूमिका निभा रहा है. भारत अब लॉजिस्टिक्स, मैन्युफैक्चरिंग और उपभोक्ता बाजार के जरिए एशियाई आपूर्ति शृंखला में तेजी से जुड़ रहा है.भारत निवेश के लिए एक पसंदीदा जगह बन गया है. हाइलाइट्सभारत एशियाई व्यापार में अहम भूमिका निभा रहा है.भारत की अर्थव्यवस्था टैरिफ वार से अछूती रही.भारत निवेश के लिए आकर्षक गंतव्य बना हुआ है.नई दिल्ली. दुनिया भर में चल रही आर्थिक उथल-पुथल के बीच भारत की अर्थव्‍यवस्‍था मजबूत बनी हुई है. इसी वजह से भारत एक मजबूत निवेश गंतव्य के रूप में उभरा है. ग्लोबल प्राइवेट इक्विटी दिग्गज केकेआर ने अपनी ‘2025 मिड-ईयर ग्लोबल मैक्रो आउटलुक’ रिपोर्ट में यह बात कही है. रिपोर्ट  में कहा गया है कि लगातार आर्थिक सुधार, मजबूत उपभोक्ता बाजार और टैरिफ वार जैसे वैश्विक व्यापार संकटों का असर भारत पर बहुत कम होना ही इसे निवेश के लिए आकर्षक बना रहा है और दुनिया के बाकी देशों से अलग खड़ा कर रहा है.

केकेआर की रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत में इंफ्रास्ट्रक्चर और डिजिटल कनेक्टिविटी को लेकर चल रहे सुधार निवेश के लिए अनुकूल माहौल तैयार कर रहे हैं. निजी पूंजी निवेशकों के लिए यह बड़ा अवसर है. भारत की जीडीपी में स्थिरता बनी रहेगी, क्योंकि घरेलू उपभोक्ता बाजार मजबूत है और लंबे समय तक असर डालने वाले ढांचागत सुधार जारी हैं.

एशियाई व्‍यापार में भारत की अहम भूमिका

KKR की रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत अब एशिया के भीतर होने वाले व्यापार में अहम भूमिका निभा रहा है. भारत अब लॉजिस्टिक्स, मैन्युफैक्चरिंग और उपभोक्ता बाजार के जरिए एशियाई आपूर्ति शृंखला में तेजी से जुड़ रहा है. यह न केवल भारत की छवि को मजबूत कर रहा है, बल्कि निवेश के नए रास्ते भी खोल रहा है. रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि भारत में इंफ्रास्ट्रक्चर और कर्ज आधारित निवेश के क्षेत्र में अपार संभावनाएं हैं. निजी क्षेत्र इन अवसरों का भरपूर फायदा उठा सकता है.

रिपोर्ट में जापान में हो रहे कॉर्पोरेट पुनर्गठन का उल्लेख करते हुए कहा गया है कि ऐसे कदम भारत में भी अपनाए जा सकते हैं. भारत में शेयरधारकों को लाभ पहुंचाने और कंपनियों की कार्यकुशलता बढ़ाने के प्रयासों के चलते, टेक्नोलॉजी और कंज्यूमर गुड्स जैसे क्षेत्रों में नई संभावनाएं खुल सकती हैं.Location :New Delhi,New Delhi,Delhihomebusinessपैसा लगाने का फेवरेट ठिकाना बना भारत, खूब निवेश कर रहे विदेशी

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -