Last Updated:May 22, 2025, 23:27 ISTडी बियर्स के सीईओ एल कुक ने बताया कि 2030 तक भारत में डायमंड ज्वेलरी की मांग दोगुनी हो जाएगी. कंपनी दिल्ली और मुंबई में चार नए स्टोर खोलेगी. डायमंड अब स्टेटस सिंबल और इन्वेस्टमेंट ऑप्शन बन चुका है.हाइलाइट्स2030 तक भारत में डायमंड ज्वेलरी की मांग दोगुनी होगी.डी बियर्स दिल्ली और मुंबई में चार नए स्टोर खोलेगी.डायमंड अब स्टेटस सिंबल और इन्वेस्टमेंट ऑप्शन बन चुका है.नई दिल्ली. भारत में हीरे के आभूषणों की चमक अब पहले से कहीं ज़्यादा तेज होने जा रही है. दुनिया की जानी-मानी डायमंड कंपनी डी बियर्स को भरोसा है कि 2030 तक देश में डायमंड ज्वेलरी की मांग दोगुनी हो जाएगी. कंपनी के ग्लोबल सीईओ एल कुक ने यह बात मुंबई में कही, जहां वो तीन दिन के भारत दौरे पर आए हैं. उन्होंने बताया कि भारत अब चीन को पीछे छोड़कर प्राकृतिक हीरे की ज्वेलरी का दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा बाजार बन चुका है.
कुक के मुताबिक, अभी भारत में डायमंड ज्वेलरी की सालाना खपत लगभग 10 अरब डॉलर है, और यह हर साल औसतन 12% की दर से बढ़ रही है. इसी पोटेंशियल को देखते हुए डी बियर्स अपने प्रीमियम ब्रांड ‘फॉरएवरमार्क’ को आक्रामक तरीके से भारतीय बाजार में उतारने जा रही है. अगले कुछ महीनों में कंपनी दिल्ली और मुंबई में चार नए स्टोर खोलेगी, और अगले पांच साल में यह संख्या 100 के पार पहुंचाने का लक्ष्य है. डी बियर्स इंडिया के एमडी अमित प्रतिहारी ने बताया कि कंपनी डिजिटल और फिजिकल—दोनों प्लेटफॉर्म पर विस्तार की रणनीति के तहत मेट्रो के साथ-साथ टियर-2 और टियर-3 शहरों पर भी फोकस करेगी, जहां महत्वाकांक्षी ग्राहकों की संख्या तेजी से बढ़ रही है.
शादी-ब्याह से आगे निकला हीरा
भारत में डायमंड ज्वेलरी की डिमांड सिर्फ शादी-ब्याह तक सीमित नहीं रही. अब यह स्टेटस सिंबल और इन्वेस्टमेंट ऑप्शन दोनों बन चुकी है. देश की मजबूत होती इकॉनमी, मिलेनियल्स और जेन Z की बढ़ती इनकम और लग्ज़री खरीदने की चाह ने डायमंड की मांग को तेज किया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, 2024 से 2030 के बीच इस सेक्टर में 6.5% की CAGR से ग्रोथ होगी और मार्केट का आकार 2030 तक 6.88 अरब डॉलर तक पहुंच सकता है. डायमंड भारत में सांस्कृतिक रूप से भी बेहद अहम माने जाते हैं. शादी में हीरे के आभूषणों की डिमांड सबसे ज़्यादा होती है और यह कुल डायमंड बिक्री का 60% हिस्सा बनाते हैं. खासकर कोविड के बाद शादियों में तेज़ी और दिवाली जैसे त्योहारी सीजन में 30% से ज़्यादा ग्रोथ देखने को मिली. इसके साथ ही अब महिलाएं खुद के लिए डायमंड खरीद रही हैं—लगभग 60% मांग सेल्फ-पर्चेज से आ रही है, जो उनकी फाइनेंशियल इंडिपेंडेंस और बदलते सोच को दर्शाता है.
—- Polls module would be displayed here —-
सर्टिफाइड ज्वेलरी की मांग
ब्रांडेड और सर्टिफाइड ज्वेलरी की तरफ झुकाव भी तेज़ी से बढ़ा है. महिलाएं अब भरोसेमंद ब्रांड्स जैसे तनिष्क और डी बियर्स के फॉरएवरमार्क को प्राथमिकता दे रही हैं. खासकर मिलेनियल्स में 63% तक ब्रांडेड ज्वेलरी की मांग देखी जा रही है. साथ ही GIA या IGI जैसी सर्टिफिकेशन ने कस्टमर कॉन्फिडेंस को और बढ़ाया है. ई-कॉमर्स और डिजिटल प्लेटफॉर्म्स ने डायमंड को युवाओं और अर्ध-शहरी इलाकों में भी पहुंचाया है.
डायमंड की कीमतों में गिरावट
एक और बड़ा ट्रेंड डायमंड प्राइस में गिरावट का है—जैसे 1 कैरेट सॉलिटेयर की कीमत 4.2 लाख से गिरकर 3.4-3.5 लाख तक आ गई है. इससे ग्राहक अब बड़े या बेहतर क्वालिटी के डायमंड की तरफ मूव कर रहे हैं, खासकर साउथ इंडिया में. इसके साथ ही डायमंड की रैरिटी और निवेश की वैल्यू भी लोगों को आकर्षित कर रही है—बीते 35 वर्षों में इनकी कीमतों में सालाना औसतन 3% की बढ़ोतरी हुई है, और कोई नई प्रमुख खदान न मिलने से भविष्य में यह और भी कीमती हो सकते हैं. त्योहारी सीजन हो या पर्सनल सेलिब्रेशन, डायमंड अब एक ट्रेंडी और स्टाइलिश चॉइस है. फैंसी येलो या कलर डायमंड्स, ओवल व पियर शेप्स जैसे मॉडर्न डिज़ाइन युवाओं को खास तौर पर पसंद आ रहे हैं. डी बियर्स की एक स्टडी के मुताबिक, 13% भारतीय डायमंड को गिफ्ट के तौर पर पसंद करते हैं और 12% इसे खुद के लिए खरीदना चाहते हैं.
(भाषा के इनपुट के साथ)
Jai Thakurजय ठाकुर 2018 से खबरों की दुनिया से जुड़े हुए हैं. 2022 से News18Hindi में सीनियर सब एडिटर के तौर पर कार्यरत हैं और बिजनेस टीम का हिस्सा हैं. बिजनेस, विशेषकर शेयर बाजार से जुड़ी खबरों में रुचि है. इसके अलावा दे…और पढ़ेंजय ठाकुर 2018 से खबरों की दुनिया से जुड़े हुए हैं. 2022 से News18Hindi में सीनियर सब एडिटर के तौर पर कार्यरत हैं और बिजनेस टीम का हिस्सा हैं. बिजनेस, विशेषकर शेयर बाजार से जुड़ी खबरों में रुचि है. इसके अलावा दे… और पढ़ेंभारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें OXBIG NEWS NETWORK India पर देखेंLocation :New Delhi,Delhihomebusiness5 साल में दोगुनी हो जाएगी इस चमकदार चीज की डिमांड, सोना-चांदी नहीं
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News