Last Updated:April 21, 2025, 12:43 ISTभारत ने 2024 में 400 करोड़ रुपये मूल्य का गाय का गोबर और उत्पाद निर्यात किया. कुवैत और अरब देशों में इसकी मांग बढ़ी है. गोमूत्र का उपयोग आयुर्वेदिक दवाओं और जैविक खेती में होता है.कुवैत, सऊदी अरब और यूएई जैसे देशों में भारत से बड़ी मात्रा में गाय का गोबर भेजा जा रहा है.हाइलाइट्सभारत ने 2024 में 400 करोड़ रुपये मूल्य का गोबर निर्यात किया.कुवैत और अरब देशों में गोबर की मांग बढ़ी है.गोमूत्र का उपयोग आयुर्वेदिक दवाओं और जैविक खेती में होता है.नई दिल्ली. भारत में अक्सर गाय चर्चा में ही रहती है. कभी अपनी दयनीय हालत के लिए तो कभी किसी ओर वजह है. गाय की तरह ही गाय के गोबर और मूत्र को लेकर भी देश में दो तरह के मत है. कुछ लोग इसे बहुत कीमती और गुणकारी मानते हैं तो कुछ इसे साधारण. देश में भले ही गाय के गोबर को उतनी अहमियत न मिल रही हो, लेकिन विदेशों में अब इसके गुणों का डंका बजना शुरू हो गया है. यही वजह है कि भारत से गाय के गोबर का निर्यात लगाता बढ रहा है. भारत ने साल 2024 में 400 करोड़ रुपये मूल्य का गाय का गोबर और इससे बने उत्पादों का निर्यात किया. कुवैत और अरब देश तो अब भारतीय गाय के गोबर को खरीदने को लाइन लगाए खड़े हैं.
कुवैत में हुए एक शोध में पाया गया कि गाय के गोबर को पाउडर के रूप में इस्तेमाल किया जाए, तो खजूर की फसल न सिर्फ बेहतर होती है, बल्कि उसका उत्पादन भी काफी बढ़ जाता है. यह जानकारी सामने आने के बाद से गोबर की मांग बढ गई है. यही वजह है कि अब भारत सिर्फ मसालों, चाय या टेक्नोलॉजी नहीं, बल्कि गाय के गोबर और गोमूत्र को भी दुनिया के बाजारों में पहुंचा कर अच्छी खासी कमाई कर रहा है. अरब देशों के अलावा भारतीय गाय के गोबर का निर्यात मालदीव, वियतनाम और सिंगापुर को भी हो रहा है. गोमूत्र का उपयोग आयुर्वेदिक दवाओं, जैविक खेती, और प्राकृतिक कीटनाशकों के रूप में किया जाता है.
कितनी है कीमतगाय के गोबर का ₹30 से ₹50 प्रति किलो के हिसाब से हो रहा है. जैसे-जैसे इसकी मांग बढ़ेगी, दाम भी बढेंगे. भारत में करीब 30 करोड़ मवेशी है और रोज़ाना लगभग 30 लाख टन गोबर पैदा होता है, जिससे यह निर्यात लगातार संभव हो पा रहा है. भारत ने 2023-24 के दौरान लगभग ₹400 करोड़ रुपये मूल्य के गोबर और गोमूत्र आधारित उत्पाद विदेशों में बेचे, जिनमें अरब देशों का बड़ा योगदान रहा. इसमें से 125 करोड़ का गाय का गोबर था, 173.57 करोड़ के गाय के गोबर से बने फर्टिलाइजर थे जबकि 88.02 करोड़ रुपये का कंपोस्ट मैन्योर था.
Location :New Delhi,New Delhi,DelhiFirst Published :April 21, 2025, 12:43 ISThomebusinessगाय के गोबर में ऐसा क्या जो खरीदने के लिए लाइन लगाए हैं अरब देश
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News