Last Updated:April 30, 2025, 23:26 ISTभारत ने 30 अप्रैल से 23 मई 2025 तक पाकिस्तानी हवाई जहाजों के लिए एयरस्पेस बंद किया है. इससे पहले पाकिस्तान ने भी भारत के जहाजों के लिए एयरस्पेस बंद किया था.23 मई तक के लिए बंद किया गया एयरस्पेस.हाइलाइट्सभारत ने पाकिस्तानी जहाजों के लिए एयरस्पेस बंद किया.30 अप्रैल से 23 मई 2025 तक एयरस्पेस बंद रहेगा.पाकिस्तान ने भी भारत के जहाजों के लिए एयरस्पेस बंद किया था.नई दिल्ली. भारत ने पाकिस्तान को एक और बड़ा झटका दिया है. सरकार ने पाकिस्तानी हवाई जहाजों के लिए भारत का एयरस्पेस बंद कर दिया है. सरकार ने यह फैसला 30 अप्रैल से 23 मई 2025 तक के लिए लिया है. सरकार द्वारा जारी NOTAM (नोट टू एयरमैन) में कहा गया है, “भारतीय एयर स्पेस पाकिस्तानी रजिस्टर्ड एयरक्राफ्ट / पाक के ऑपरेटर या लीज़ पर लिया गया कोई किसी भी एयरक्राफ्ट के लिए भारतीय एयरस्पेस बंद है.”
आपको बता दें कि इससे पहले पाकिस्तान भी भारत के जहाजों के लिए अपना एयरस्पेस बंद कर चुका है. खबरों के अनुसार, पाकिस्तान के ऐसा करने से भारत से पश्चिमी देशों में जाने वाली करीब 600 उड़ानें प्रभावित हुई थीं. वहीं, 120 उड़ानों को यूरोप जाते वक्त एक बार बीच में रुककर फ्यूल भरवाने की जरूरत पड़ती थी. अब भारत के ऐसा करने के बाद पाकिस्तान से पूर्व की ओर जाने वाली फ्लाइट्स को भी नया रूट देखना पड़ेगा. जिससे उसका रास्ता लंबा होगा और पाकिस्तानी विमानों का भी ईंधन ज्यादा लगेगा. नतीजतन, पाकिस्तानी एयरलाइंस को इस ओर की उड़ानों के लिए पहले से कहीं ज्यादा खर्च करना होगा.
कई अन्य फैसले भी ले चुका भारत22 अप्रैल को पहलगाम में हुए भारतीय पर्यटकों पर हमले के बाद भारत सरकार ने पाकिस्तान के खिलाफ कई कड़े कदम उठाए हैं. भारत पहले ही पाकिस्तान के साथ सिंधु जल समझौता सस्पेंड कर चुका है. इसके अलावा भारत और पाकिस्तान के बीच इकलौता लैंड ट्रेड बॉर्डर भी बंद किया जा चुका है. भारत ने पाकिस्तान को भेजी जाने वाली महत्वपूर्ण दवाओं सहित हर तरह का ट्रेड रोक दिया है.
27 लोगों की हुई थी हत्या22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादियों ने 27 पर्यटकों को मौत के घाट उतार दिया था. इस हमले की जिम्मेदारी पहले टीआरएफ यानी द रजिस्टेंस फ्रंट ने ली थी. टीआरएफ पाकिस्तान से संचालित होने वाले आंतकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा का एक मुखौटा संगठन माना जाता है. हालांकि, बाद में टीआरएफ ने इस हमले से अपना पल्ला झाड़ लिया.
Location :New Delhi,DelhiFirst Published :April 30, 2025, 23:04 ISThomebusinessभारत के ऊपर से उड़ा एक भी पाकिस्तानी जहाज तो खेल खत्म! सरकार का बड़ा कदम
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News