Last Updated:February 01, 2025, 14:01 ISTIncome Tax Slab News Highlights: बजट 2025 में मोदी सरकार ने मिडिल क्लास को राहत दी है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 12 लाख तक की आय पर टैक्स माफ किया है. टैक्स स्लैब और दरों में बदलाव का प्रस्ताव दिया गया है…और पढ़ेंबजट 2025 : 12 लाख तक की कमाई पर नहीं देना होगा टैक्स, महिलाओं-किसानों के लिए किए ये बड़े ऐलानहाइलाइट्स12 लाख तक की आय पर टैक्स माफ किया गया है.मिडिल क्लास को बजट 2025 में राहत दी गई है.टैक्स स्लैब और दरों में बदलाव का प्रस्ताव.Budget 2025, Income Tax Slab News: मिडिल क्लास को केंद्र की मोदी सरकार ने बड़ा तोहफा दिया है. बजट में इनकम टैक्स स्लैब को लेकर बड़ा ऐलान हुआ है. केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को लोकसभा में वित्त वर्ष 2025-26 के लिए बजट पेश किया. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इस बजट में टैक्स, किसान, महिला, एमएसएमई और शिक्षा के क्षेत्र के लिए कई बड़ी घोषणाएं की हैं. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इस बजट में ऐलान किया कि 12 लाख तक की कमाई पर कोई टैक्स नहीं देना होगा. टैक्सपेयर्स को को लाभ पहुंचाने के लिए स्लैब और दरों में बदलाव का प्रस्ताव दिया गया. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने नई टैक्स रिजीम में टैक्स छूट के साथ आयकर स्लैब में बदलावों की. इसका मतलब है कि अगर आपकी सैलरी हर महीने 12 लाख रुपए है तो आपको एक पैसे का भी टैक्स नहीं देना होगा. तो चलिए 10 प्वाइंट में पूरे बजट को समझते हैं.
Income Tax Slab Budget 2025 LIVE: 12 लाख की कमाई पर कितना टैक्स बचेगा,कौन-कौन सामान हुए सस्ते? आसान भाषा में समझें बजट
वित्त वर्ष 2025-26 का बजट पेश करते हुए निर्मला सीतारमण ने साफ कर दिया कि 12 लाख रुपये तक की सालाना आय पर टैक्स नहीं लगेगा. इसका मतलब है कि 1 लाख प्रति माह कमाने वाले का टैक्स माफ होगा. अगर आपकी सैलरी 12 लाख रुपए सालाना हे तो इससे 80 हजार रुपये की बचत होगी. वहीं 18 लाख रुपये सालाना आय पर 70 हजार रुपये की बचत होगी.वित्त मंत्री ने कहा निर्मला सीतारमण ने बजट भाषण में कहा कि इनकम टैक्स के नियमों में बदलाव होगा. न्यू इनकम टैक्स बिल अगले हफ्ते संसद में लाया जाएगा. इन डायरेक्ट टैक्स रिफॉर्म को बाद में बताएंगे.कैंसर की दवाएं सस्ती होंगी. 36 जीवन रक्षक दवाओं पर टैक्स छूट मिली है. केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को घोषणा की कि सरकार अगले तीन वर्षों में सभी जिला अस्पतालों में ‘डे केयर’ कैंसर केंद्रों की स्थापना की सुविधा प्रदान करेगी और इनमें से 200 इसी वित्त वर्ष 2025-26 में स्थापित किए जाएंगे.आम आदमी के लिए सरकार ने बजट में बड़े ऐलान किए हैं. अब भारत में बने कपड़े, मोबाइल और चमड़े के सामान सस्ते होंगे. एलईडी और स्मार्ट टीवी भी सस्ते होंगे. मोबाइल और इलेक्ट्रोनिक गाड़ियां सस्ती होंगी. 36 दवाओं पर कस्टम ड्यूटी हटेगी.
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट भाषण में पीएम धन-धान्य कृषि योजना का ऐलान किया. इससे 100 जिलों में लो प्रोडक्टिविटी पर फोकस कर के इसमें सुधार किया जाएगा. भंडारण को बढ़ाना और सिंचाई सुवुिधा को बढाना होगा. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री धन धान्य योजना के तहत 1 करोड़ से ज्यादा किसानों को फायदा होगा.सरकार ने किसानों को बड़ा तोहफा दिया है. किसान क्रेडिट कार्ड पर कर्ज की लिमिट 3 लाख से बढ़ाकर 5 लाख कर दी गई है. बिहार में मखाना बोर्ड बनेगा. इससे छोटे किसानों और व्यापारियों को फायदा. छोटे उद्योगों को विशेष क्रेडिट कार्ड पहले साल 10 लाख कार्ड जारी होंगे.5 लाख महिलाओं, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं पहली बार उद्यमिता शुरू करने वालों के लिए योजना शुरू की जाएगी. यह अगले 5 वर्षों में 2 करोड़ रुपये तक के टर्म लोन प्रदान करेगी. इस योजना में स्टैंड-अप इंडिया योजना से प्राप्त अनुभवों को शामिल किया जाएगा.सूक्ष्म, लघु, मध्यम उद्यम (एमएसएमई) के लिए क्रेडिट गारंटी कवर को 5 करोड़ रुपये से बढ़ाकर 10 करोड़ कर दिया गया है. सभी एमएसएमई के वर्गीकरण के लिए निवेश और टर्नओवर सीमा को क्रमशः 2.5 और 2 गुना बढ़ाया जाएगा। साथ ही, सरकार पंजीकृत सूक्ष्म उद्यमों के लिए 5 लाख रुपये की सीमा वाले कस्टमाइज्ड क्रेडिट कार्ड पेश करेगी.बजट में शिक्षा के क्षेत्र के लिए भी बड़ी घोषणा की गई है. कौशल और उच्च स्तरीय शिक्षा में निवेश “मेक फॉर इंडिया, मेक फॉर द वर्ल्ड” विनिर्माण के लिए आवश्यक, युवाओं को कौशल से लैस करने के लिए वैश्विक विशेषज्ञ और साझेदारी के साथ 5 नेशनल सेंटर ऑफ एक्सिलेंस फॉर स्किलिंग की स्थापना की जाएगी. आगामी पांच वर्षों में अतिरिक्त 75,000 सीटों की वृद्धि के लक्ष्य के साथ, अगले वर्ष मेडिकल कॉलेजों और अस्पतालों में 10,000 अतिरिक्त सीटों को जोड़ा जाएगा.राजकोषीय घाटा जीडीपी का 4.4 प्रतिशत रहने का अनुमान है. सकल बाजार कर्ज 14.82 लाख करोड़ रहने का अनुमान. वित्त वर्ष 2025-26 में पंजूीगत व्यय 11.21 लाख करोड़ रुपये (जीडीपी का 3.1 प्रतिशत) रहने का अनुमान.Location :Delhi,Delhi,DelhiFirst Published :February 01, 2025, 13:55 ISThomebusiness12 लाख तक की कमाई टैक्स फ्री, महिलाओं-किसानों के भी बहार, 10 प्वाइंट में समझिए
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News