Last Updated:March 06, 2025, 11:42 ISTPintu Mahara News: प्रयागराज महाकुंभ में नाव चलाकर पिंटू महारा ने महज 45 दिनों में 30 करोड़ रुपये कमाए हैं. अब उन्हें अपनी इस आय पर भारी-भरकम टैक्स चुकाना पडहाइलाइट्सपिंटू महारा ने महाकुंभ में 45 दिनों में 30 करोड़ कमाए.पिंटू महारा को 12.80 करोड़ रुपये टैक्स देना होगा.पिंटू के पास महाकुंभ के लिए 130 नावें थीं.नई दिल्ली. प्रयागराज महाकुंभ के समापन के बाद एक नाविक सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोर रहा है. क्योंकि, इस नाविक ने 45 दिनों में 30 करोड़ रुपये की कमाई की है. खुद यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बताया कि इस नाविक के पास 130 नावें थीं और इसने रोजाना औसतन 23 लाख रुपये कमाया. अब सवाल है कि इस नाविक को इस तगड़ी कमाई पर कितना टैक्स देना होगा. नाविक की यह कमाई किसी बड़ी कंपनी के सीईओ के सालाना वेतन कई गुना ज्यादा है.
किस टैक्स स्लैब में आएगी नाविक की इनकम?
महाकुंभ में नाव चलाकर 30 करोड़ कमाने वाले नाविक पिंटू महारा हैं. बंपर कमाई के बाद अब इन पर इनकम टैक्स की देनदारी बनती हैं. हालांकि, टैक्सेबल इनकम की गणना आय और खर्च को एडजस्ट करके की जाती है. लेकिन, हम यहां पर कुल कमाई पर लगने वाले इनकम टैक्स के बारे में बता रहे हैं.
चूंकि, 15 लाख से ऊपर की कमाई 30 फीसदी के टैक्स स्लैब में आती है. आयकर विभाग की वेबसाइट पर मौजूद इनकम टैक्स कैलकुलेटर के अनुसार, नाविक पिंटू महारा की 30 करोड़ की कमाई पर टैक्स की देनदारी करीब 12,79,64,850 रुपये यानी 12 करोड़ 80 लाख रुपये बनती है.
खर्चों को काटकर कितनी टैक्स देना होगा
इसमें इनकम टैक्स की कुल रकम 8,98,12,500, सरचार्ज 3,32,30,625 और हेल्थ व एजुकेशन सेस 49,21,725 रुपये है. इन रकम को जोड़ने के बाद कुल टैक्स की देनदारी 12 करोड़ 80 लाख रुपये के करीब बनती है.
चूंकि, टैक्सबेल इनकम का कैलकुलेशन की गणना होने वाली आय में से खर्चों को काटकर की जाती है. इस लिहाज से अगर नाविक पिंटू महारा खर्चों को काटकर अपनी इनकम 20 करोड़ बताते हैं तो साढ़े 8 करोड़ (8,52,20,850) रुपये की टैक्स देनदारी बनती है.
पिंटू महारा ने कैसे कमाए 30 करोड़
प्रयागराज के नाविक पिंटू महारा महाकुंभ के लिए 70 नावें बनवाईं. इसके लिए पिंटू ने बैंक से लोन लिया और अपने गहने तक गिरवी रख दिए. यूपी सीएम ने कहा कि नाविक के पास 130 नावें थीं और उन्होंने इस बड़े आयोजन के दौरान औसतन 23 लाख रुपये का लाभ कमाया.
इस खास धार्मिक आयोजन के लिए पिंटू के पास कुल 130 नावें थीं. कैलकुलेशन के हिसाब से हर नाव ने 45 दिनों में 23 लाख रुपये कमाए, जो कि हर दिन लगभग 50,000-52,000 रुपये है. पिंटू के साथ 300 से ज्यादा लोगों ने काम किया.
Location :New Delhi,New Delhi,DelhiFirst Published :March 06, 2025, 11:42 ISThomebusinessमहाकुंभ में नाव चलाकर कमाए 30 करोड़, अब नाविक को देना होगा इतना इनकम टैक्स
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News