Last Updated:January 17, 2025, 10:15 ISTIncome Tax- आयकर विभाग ने आयकरदाताओं से अपील की है कि वे टैक्स छूट के केवल सही और प्रमाणित दावे ही करें. अगर वे टैक्स बचाने को गलत तरीके अपनाएंगे तो उन्हें इसके परिणाम भुगतने होंगे.
आयकर विभाग ने सभी से अपील की है कि वे केवल सही और प्रमाणित दावे करें और टैक्स चोरी से बचें.नई दिल्ली. आयकर बचाने के लिए लोग कई तरह की तरकीबें लगाते हैं. लेकिन, अब अवैध तरीके अपनाकर टैक्स बचाने की जुगत भिड़ा रहे लोगों पर आयकर विभाग की नजर टेढी हो गई है. फर्जी दान और निवेश दावों से टैक्स कटौती हासिल करने की कोशिश करने वाले 90 हजार आयकरदाताओं को दिसंबर 2024 तक ही आयकर विभाग ने धर लिया. विभाग ने हाल ही में किए गए जांच और सर्वे में पाया कि लाखों लोग राजनीतिक दलों और चैरिटी संगठनों को फर्जी दान के दावे कर रहे हैं. विभाग ने अब तक जो गलत दावे मामले पकड़े हैं, उनमें 1,070 करोड़ रुपये की कर छूट का दावा किया गया था.
जांच में यह भी पाया गया कि कई लोग एजुकेशन लोन पर ब्याज भुगतान का दावा कर रहे थे, जबकि कोई ऋण लिया ही नहीं गया. इसी तरह, कुछ व्यक्तियों ने हाउस रेंट अलाउंस (HRA) का फर्जी दावा किया, जबकि उन्होंने कोई संपत्ति किराए पर नहीं ली थी. इसके अलावा, चैरिटी दान के फर्जी दावे और टैक्स फ्री निवेश से संबंधित कई उल्लंघन सामने आए हैं.
इन छूटों का किया गया दुरुपयोगआयकर अधिनियम की धारा 80C (निवेश पर छूट), 80D (स्वास्थ्य बीमा प्रीमियम), 80E (शिक्षा ऋण), 80G (चैरिटी दान) और 80GGB व 80GGC (राजनीतिक दलों और चुनावी ट्रस्ट को दान) जैसे प्रावधानों का दुरुपयोग किया गया. इन मामलों पर सख्ती से कार्रवाई के लिए विभाग ने मानक संचालन प्रक्रिया (SOP) तैयार की है. जिन कर्मचारियों और नियोक्ताओं ने गलत दावे किए हैं उनको अपने टैक्स रिटर्न को संशोधित करने या कानूनी कार्रवाई का सामना करने की चेतावनी दी गई है.अधिकारियों ने कहा कि गलत दावों के मामलों की संख्या रिपोर्ट किए गए मामलों से तीन गुना अधिक हो सकती है.
विभाग ने अब उन कंपनियों पर ध्यान केंद्रित किया है, जहां इस तरह के उल्लंघन अधिक पाए गए हैं. नियोक्ताओं को अपने कर्मचारियों को इन नियमों के प्रति जागरूक करने के लिए कहा गया है. आयकर विभाग ने यह भी चेतावनी दी है कि अनियमितताओं के चलते करदाताओं को कड़ी कार्रवाई का सामना करना पड़ सकता है. विभाग ने सभी से अपील की है कि वे केवल सही और प्रमाणित दावे करें और टैक्स चोरी से बचें.
Location :New Delhi,New Delhi,DelhiFirst Published :January 17, 2025, 10:15 ISThomebusinessटैक्स बचाने को किया ये काम तो फंस जाएंगे आप, नहीं चलेगी सयाणपति
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News