नई दिल्ली. भारत में बिना कोई टैक्स चुकाए सोना आयात करने के लिए आयातकों ने नया रास्ता खोज निकाला है. ये रास्ता उन्हें मिला है देश के कानून में ही बने एक ‘छेद’ से. गोल्ड इम्पोर्टर थाईलैंड, इंडोनेशिया और तंजानिया जैसे देशों से गोल्ड को ‘प्लैटिनम अलॉय’ के रूप में भारत ला रहे हैं. कानूनन जिस मिश्रधातू में दो फीसदी से ज्यादा प्लैटिनम होता है, उसे कुछ देशों से आयात करने पर कोई टैक्स नहीं देना होता.इन देशों में थाईलैंड, इंडोनेशिया और तंजानिया भी शामिल हैं. कानून की इसकी कमी का फायदा उठाते हुए आयातक अब गोल्ड में 2 फीसदी या उससे ज्यादा प्लैटिनम मिलाकर उसे ‘प्लैटिनम अलॉय’ बताते हैं और आयात शुल्क से बच जाते हैं. सोने के इंपोर्ट पर 6 फीसदी ड्यूटी लगती है.
थाईलैंड, इंडोनेशिया और तंजानिया जैसे देशों से आने वाले प्लैटिनम मिश्र धातु पर कोई टैक्स नहीं लगता है. ऐसा इसलिए है क्योंकि भारत का आसियान (ASEAN) देशों के साथ फ्री ट्रेड समझौता है. साथ ही भारत ने कई अल्प विकसित देशों से व्यापार को बढ़ावा देने के लिए इंपोर्ट ड्यूटी शून्य रखी हुई है. इसके चलते इन देशों से प्लैटिनम मिश्र धातु के आयात पर कोई टैक्स नहीं देना पड़ता है. संयुक्त अरब अमीरात से आयात किए जाने पर प्लैटिनम मिश्र धातु पर 5 फीसदी टैक्स लगता है.
आंकड़ों ने खोला राज मनीकंट्रोल की एक रिपोर्ट के अनुसार, दिल्ली और गुड़गांव इलाके के कुछ आयातक इस नए रास्ते के मास्टर बन गए हैं. वे थाईलैंड, इंडोनेशिया या तंजानिया जैसे देशों के रास्ते प्लैटिनम मिश्र धातु के रूप में सोना का आयात कर रहे हैं. डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ इंटेलीजेंस एंड स्टैटिस्टिक्स (DGCIS) के आंकड़ों से भी इसकी पुष्टि होती है. इस साल जुलाई तक तंजानिया से कच्चे और अर्ध-निर्मित रूप में लाए जाने वाले प्लैटिनम मिश्र धातु का आयात लगभग जीरो था. लेकिन अगस्त में यह बढ़कर 267 किलो हो गया. थाईलैंड और इंडोनेशिया के रास्ते का इस्तेमाल पिछले नवंबर से ही शुरू किया है.
इस पूरे गोरखधंधे की जानकारी रखने वाले लोगों ने बताया कि प्लैटिनम मिश्र धातु के रूप में सोने को भारत में लाने के बाद वे दोबारा इस धातु को रिफाइन कर इससे सोना निकाल लेते हैं और बाजार में बेच देते हैं. मनीकंट्रोल ने एक आयातक के बिल की कॉपी देखी है. बिल में बताया गया है कि विक्रेता थाईलैंड का था और आयातक ने उससे अर्ध-निर्मित रूप में लगभग 80 किलोग्राम प्लैटिनम मिश्रधातु खरीदा था. इससे भी अहम बात यह है कि उसने जिस प्लैटिनम मिश्र धातु का आयात किया था, उसमें 89 प्रतिशत सोना, 4 प्रतिशत प्लैटिनम और बाकी मिश्र धातु तैयार करने के लिए इस्तेमाल की जाने वाली दूसरी सामग्री थी.
Tags: Business news, Gold, Gold priceFIRST PUBLISHED : December 29, 2024, 14:39 IST
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News