Last Updated:May 19, 2025, 18:17 ISTभारत दुनिया की सबसे तेज बढ़ती हुई अर्थव्यवस्था बनी हुई है. नई दिल्ली. रेटिंग एजेंसी इक्रा (ICTRA) ने 31 मार्च को समाप्त तिमाही में भारत की इकोनॉमिक ग्रोथ रेट 6.9 फीसदी और पूरे वित्त वर्ष 2024-25 के लिए 6.3 फीसदी रहने का अनुमान लगाया है. यह नेशनल स्टैटिकल ऑफिस (NSO) के फरवरी में जताए गए अनुमान से कम है. एनएसओ ने फरवरी में 2024-25 में जीडीपी ग्रोथ रेट 6.5 फीसदी रहने का अनुमान लगाया था.
बता दें कि इकोनॉमिक ग्रोथ रेट बीते वित्त वर्ष की जून, सितंबर और दिसंबर तिमाही में 6.5 फीसदी, 5.6 फीसदी और 6.2 फीसदी रही है. वित्त वर्ष 2024-25 में एनएसओ के 6.5 फीसदी ग्रोथ के अनुमान को हासिल करने के लिए मार्च यानी चौथी तिमाही में जीडीपी ग्रोथ रेट 7.6 फीसदी होनी चाहिए.
NSO 30 मई को जारी करेगा अनुमानएनएसओ 30 मई को वित्त वर्ष 2024-25 के जीडीपी और चौथी तिमाही के लिए इकोनॉमिक ग्रोथ के अनुमान जारी करेगा. इक्रा के अनुसार, उसने अनुमान लगाया है कि वित्त वर्ष 2024-25 की चौथी तिमाही में जीडीपी ग्रोथ रेट सालाना आधार पर 6.9 फीसदी रहेगी, जो वित्त वर्ष 2024-25 की तीसरी तिमाही में 6.2 फीसदी थी. यह एनएसओ के 7.6 फीसदी के अनुमान से काफी कम है.
FY24 की तुलना में FY25 में गिरावट का अनुमानजब तक वित्त वर्ष 2024-25 की पहली और तीसरी तिमाही के डेटा में कोई अहम बदलाव नहीं होते हैं, इक्रा का पूरे साल 2024-25 के लिए जीडीपी ग्रोथ 6.3 फीसदी रहने का अनुमान है, जो इससे पिछले वित्त वर्ष के मुकाबले काफी कम है.
ICRA की चीफ इकोनॉमिस्ट ने क्या कहा?इक्रा की चीफ इकोनॉमिस्ट अदिति नायर ने कहा कि वित्त वर्ष 2024-25 की चौथी तिमाही में निजी खपत और निवेश गतिविधि के ट्रेंड दोनों असमान रहे. इसका एक कारण खासकर निवेश के मामले में टैरिफ से जुड़ी अनिश्चितता थी.
सर्विस सेक्टर के निर्यात में डबल डिजिट में ग्रोथसर्विस सेक्टर के निर्यात में डबल डिजिट में ग्रोथ जारी रही. वहीं दिसंबर तिमाही में बढ़ोतरी के बाद वित्त वर्ष 2024-25 की चौथी तिमाही में वस्तु निर्यात में सालाना आधार पर कमी आई.
vinoy jhaप्रिंट मीडिया से करियर की शुरुआत करने के बाद पिछले 5 वर्षों से News18Hindi में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर कार्यरत हैं. लगभग 2 वर्षों से बिजनेस न्यूज टीम का हिस्सा हैं. पत्रकारिता में करीब एक दशक का अनुभव रखते हैं. …और पढ़ेंप्रिंट मीडिया से करियर की शुरुआत करने के बाद पिछले 5 वर्षों से News18Hindi में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर कार्यरत हैं. लगभग 2 वर्षों से बिजनेस न्यूज टीम का हिस्सा हैं. पत्रकारिता में करीब एक दशक का अनुभव रखते हैं. … और पढ़ेंभारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखेंLocation :New Delhi,Delhihomebusinessरेटिंग एजेंसी ICRA का अनुमान, FY24 में 6.3 फीसदी रह सकती है देश की GDP ग्रोथ
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News