जिस एक्सपर्ट ने स्मॉल कैप से दूर रहने को कहा, इसमें कितना है उनकी कंपनी का पैसा

0
18
जिस एक्सपर्ट ने स्मॉल कैप से दूर रहने को कहा, इसमें कितना है उनकी कंपनी का पैसा

Last Updated:February 13, 2025, 19:31 ISTICICI Prudential Mutual Fund के CIO एस नरेन ने स्मॉल और मिडकैप शेयरों से बाहर निकलने की सलाह दी है, क्योंकि इनका वैल्यूएशन बहुत बढ़ गया है. ICICI Prudential का SMID एक्सपोजर टॉप 5 फंड हाउस में सबसे कम है. सेबी …और पढ़ेंएस नरेन ने कुछ दिन पहले स्मॉल कैप और मिड कैप से निकलने को कहा था.हाइलाइट्सएस नरेन ने स्मॉल और मिडकैप शेयरों से बाहर निकलने की सलाह दी.ICICI Prudential का स्मॉल और मिडकैप में निवेश सबसे कम है.सेबी ने स्मॉल और मिडकैप शेयरों में जोखिम को लेकर सतर्कता बरती.नई दिल्ली. अभी कुछ दिनों से आपने एस नरेन का नाम खबरों में काफी सुना होगा. नरेन देश की दिग्गज म्यूचुअल फंड कंपनी ICICI Prudential Mutual Fund के चीफ इन्वेस्टमेंट ऑफिसर (CIO) हैं. एस नरेन ने हाल ही में निवेशकों को स्मॉल और मिडकैप शेयरों से पूरी तरह बाहर निकलने की सलाह दी थी. उनका मानना है कि इस सेगमेंट में वैल्यूएशन काफी ज्यादा हो चुका है, जिससे निवेशकों के लिए जोखिम बढ़ गया है. कई लोग यह कयास भी लगा रहे हैं कि उनके इस बयान के बाद स्मॉल और मिडकैप में बिकवाली और बढ़ गई जो पहले से ही चल रही थी.

मनीकंट्रोल की एक खबर के अनुसार, ICICI Prudential Mutual Fund का स्मॉल और मिडकैप शेयरों में निवेश देश के टॉप 5 म्यूचुअल फंड हाउस में सबसे कम है. ICICI Prudential Mutual Fund उन चंद बड़े फंड हाउस में से है, जिसने स्मॉलकैप और मिडकैप शेयरों में अपनी हिस्सेदारी सीमित रखी है. आंकड़ों के मुताबिक, इसके इक्विटी स्कीम AUM का सिर्फ 9.58% हिस्सा स्मॉलकैप में और 11.61% हिस्सा मिडकैप में निवेशित है. टॉप 5 म्यूचुअल फंड हाउस में यह सबसे कम है.

दूसरी ओर, Kotak Mutual Fund का SMID (स्मॉल और मिडकैप) एक्सपोजर सबसे ज्यादा है, जहां इसका 52.09% इक्विटी स्कीम AUM स्मॉल और मिडकैप शेयरों में लगा हुआ है. HDFC Mutual Fund और Nippon India Mutual Fund का SMID एक्सपोजर क्रमशः 42.28% और 42.05% है. Nippon India Mutual Fund के पास भारत का सबसे बड़ा स्मॉलकैप फंड है, जिसका कुल AUM जनवरी 2025 तक ₹57,009.70 करोड़ तक पहुंच गया.

S Naren की राय और बाजार की स्थितिICICI Prudential के CIO एस नरेन ने हाल ही में स्मॉल और मिडकैप शेयरों के बढ़ते वैल्यूएशन को लेकर चिंता जताई थी. उन्होंने कहा था कि निवेशकों को इस सेगमेंट से “पूरी तरह बाहर निकल जाना चाहिए” क्योंकि मौजूदा वैल्यूएशन बहुत महंगे हो चुके हैं. IFA Galaxy 2025 इवेंट में उन्होंने कहा कि 2013-14 में जब ये शेयर अंडरवैल्यूड थे, तब निवेश के अच्छे मौके थे, लेकिन अब इनमें भारी तेजी आ चुकी है. उन्होंने यह भी बताया कि मिड और स्मॉलकैप शेयरों का औसत P/E अनुपात 43x तक पहुंच गया है, जो इनके वास्तविक लाभ के मुकाबले बहुत ज्यादा है.

सेबी की नजर और बाजार में उतार-चढ़ावस्मॉल और मिडकैप शेयरों में बढ़ते जोखिम को देखते हुए सेबी (SEBI) भी सतर्क हो गया है. मार्च 2024 में सेबी प्रमुख माधबी पुरी बुच ने संभावित “बबल” को लेकर चिंता जताई थी और AMCs को इन शेयरों का स्ट्रेस टेस्ट करने की सलाह दी थी. पिछले छह महीनों में स्मॉल और मिडकैप शेयरों में भारी गिरावट आई है. निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 13% तक गिर चुका है, जबकि निफ्टी मिडकैप 100 में 11.47% की गिरावट दर्ज हुई है. BSE मिड और स्मॉलकैप इंडेक्स अपने सितंबर 2024 के उच्चतम स्तर से 20% तक गिर चुके हैं, जिससे ये “बेयर जोन” में आ गए हैं.

स्मॉलकैप फंड्स में निवेश बढ़ामजेदार बात यह है कि गिरावट के बावजूद, स्मॉलकैप फंड्स में निवेशकों का भरोसा बना हुआ है. AMFI के जनवरी 2025 के आंकड़ों के मुताबिक, स्मॉलकैप फंड्स में महीने-दर-महीने इनफ्लो 22% बढ़ा है. Trust Mutual Fund के सीईओ संदीप बागला का कहना है कि लंबी अवधि में भारत की ग्रोथ को देखते हुए स्मॉल और मिडकैप में निवेश के मौके बने रहेंगे. उन्होंने कहा, “शॉर्ट टर्म में उतार-चढ़ाव रहेगा, लेकिन 3-5 साल की अवधि में अच्छी कमाई की संभावना है.” उन्होंने निवेशकों को एसेट एलोकेशन पर ध्यान देने की सलाह दी और कहा कि स्मॉल, मिड और लार्जकैप शेयरों के साथ फिक्स्ड इनकम इन्वेस्टमेंट को बैलेंस करके पोर्टफोलियो को स्थिर रखा जा सकता है.
Location :New Delhi,DelhiFirst Published :February 13, 2025, 19:31 ISThomebusinessजिस एक्सपर्ट ने स्मॉल कैप से दूर रहने को कहा, इसमें कितना है उनके फंड का पैसा

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here