YES बैंक का मुनाफा 2 गुना बढ़ा, ICICI ने कमाया 11,700 करोड़ का प्रॉफिट

Must Read

Last Updated:January 25, 2025, 17:51 ISTYES बैंक का शुद्ध मुनाफा दिसंबर 2024 की तीसरी तिमाही में 2.6 गुना बढ़कर 612 करोड़ रुपये हो गया, जबकि ICICI बैंक का शुद्ध लाभ 11,792 करोड़ रुपये रहा. दोनों बैंकों ने संपत्ति की गुणवत्ता में सुधार किया.ICICI और YES बैंक ने तिमाही नतीजे जारी कर दिए हैं. हाइलाइट्सYES बैंक का मुनाफा 2.6 गुना बढ़कर 612 करोड़ रुपये हुआ.ICICI बैंक का शुद्ध लाभ 11,792 करोड़ रुपये दर्ज किया.दोनों बैंकों ने संपत्ति की गुणवत्ता में सुधार किया.नई दिल्ली. YES बैंक ने दिसंबर 2024 को समाप्त तीसरी तिमाही में शानदार प्रदर्शन दर्ज किया है. बैंक का शुद्ध मुनाफा साल-दर-साल आधार पर 2.6 गुना बढ़कर 612 करोड़ रुपये हो गया. यह बढ़त मुख्य रूप से खराब ऋणों के लिए प्रावधानों में कमी के कारण हुई. बैंक की शुद्ध ब्याज आय (NII) 10.2% बढ़कर 2,224 करोड़ रुपये हो गई.

बैंक की कुल आय 8,179 करोड़ रुपये से बढ़कर 9,341 करोड़ रुपये हो गई, जबकि ब्याज आय 6,984 करोड़ रुपये से 7,829 करोड़ रुपये तक पहुंची. बैंक का शुद्ध ब्याज मार्जिन (NIM) 2.4% पर स्थिर रहा. संपत्ति की गुणवत्ता के मोर्चे पर, YES बैंक का सकल गैर-निष्पादित परिसंपत्तियों (NPA) का अनुपात 2% से घटकर 1.6% और शुद्ध NPA 0.9% से घटकर 0.5% हो गया. कुल प्रावधान 555 करोड़ रुपये से घटकर 259 करोड़ रुपये रह गए.

ICICI बैंक का प्रदर्शनदूसरी ओर, देश के दूसरे सबसे बड़े निजी बैंक ICICI बैंक ने तीसरी तिमाही में 15% की वृद्धि के साथ 11,792 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया. बैंक की शुद्ध ब्याज आय (NII) 9.1% बढ़कर 20,370.6 करोड़ रुपये हो गई. बैंक की कुल आय 42,792 करोड़ रुपये से बढ़कर 48,368 करोड़ रुपये हो गई, जबकि ब्याज आय 41,300 करोड़ रुपये रही. हालांकि, शुद्ध ब्याज मार्जिन (NIM) पिछले वर्ष के 4.43% से घटकर 4.25% पर आ गया.

संपत्ति की गुणवत्ता में सुधार हुआ, जहां ICICI बैंक का सकल NPA अनुपात 2.3% से घटकर 1.96% और शुद्ध NPA 0.44% से घटकर 0.42% हो गया. कुल प्रावधान 1,049 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,227 करोड़ रुपये हो गए.
Location :New Delhi,New Delhi,DelhiFirst Published :January 25, 2025, 17:51 ISThomebusinessYES बैंक का मुनाफा 2 गुना बढ़ा, ICICI ने कमाया 11,700 करोड़ का प्रॉफिट

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -