वॉट्सऐप पर आया मैसेज, कर ली ऑनलाइन क्‍लास ज्‍वाइन, और लुट गए 50 लाख रुपये

Must Read

हाइलाइट्सवॉट्सऐप के जरिए लोगों को फांसते हैं स्‍कैमर्स. शेयर बाजार में निवेश के गुर सिखाने का देते हैं झांसा. जो इनके जाल में फंस जाता है, उसे लगती है मोटी चपत. नई दिल्‍ली. भारत में ऑनलाइन धोखाधड़ी के मामलों में तेजी से वृद्धि हो रही है. हाल के महीनों में हजारों लोग साइबर ठगों का शिकार हुए हैं. शेयर बाजार में भारतीयों की बढ़ती दिलचस्‍पी का फायदा भी अब ठगों द्वाराखूब उठाया जा रहा है. ऐसा ही एक मामला हैदराबाद से सामने आया है, जहां 63 वर्षीय व्यक्ति को शेयर बाजार से मोटा पैसा कमाने के गुर सिखाने का झांसा देकर उससे 50 लाख रुपये ठग लिए. ठगों ने ‘स्कायरिम कैपिटल’ नामक प्लेटफॉर्म पर इस व्‍यक्ति से निवेश कराया था. जब बुजुर्ग ने अपने पैसे निकालने की कोशिश की तब उसे पता चला की उसके साथ धोखाधड़ी की गई है.

पीड़ित व्‍यक्ति की स्‍कैमर्स से पहचान वॉट्सऐप के जरिए हुई थी. उसे एक वॉट्सऐप ग्रुप ‘स्टॉक डिस्कशन ग्रुप’ में शामिल होने का लिंक भेजा गया था. ग्रुप एडमिन कुणाल सिंह ने खुद को एक प्रतिष्ठित वित्तीय सलाहकार बताया और दावा किया कि वह लोगों को स्‍टॉक मार्केट में निवेश के गुर सिखाता है. उसके मार्गदर्शन से बहुत से लोगों ने मोटा मुनाफा कमाया है. उसने दावा किया कि उसके बताए स्टॉक्स में पैसा लगाने से कई लोगों को 500 फीसदी तक का रिटर्न मिला है. कुनाल ने पीड़ित को उसके द्वारा संचालित ऑनलाइन क्‍लास में दाखिला लेने को कहा.

यूं किया ब्रेनवॉश कुनाल सिंह अपनी ऑनलाइन क्‍लास में शेयर बाजार के रुझानों और निवेश के बारे में बात करता था. दरअसल, उसका मकसद किसी भी तरह से क्‍लास में भाग ले रहे लोगों को बरगलाकर अपने प्‍लेटफार्म पर निवेश कराना था. उसके झांसे में हैदराबाद का शख्‍स आ गया. उसने ‘स्कायरिम कैपिटल’ नामक प्लेटफॉर्म के जरिए कई शेयरों में पैसे लगा दिए. शुरुआत में छोटी राशि के निवेश पर अच्छा मुनाफा दिखाया गया. इससे पीड़ित का विश्वास बढ़ गया. बाद में स्कैमर्स के झांसे में आ उसने बड़ी रकम लगा दी. कुल मिलाकर उसने 50 लाख रुपये निवेश कर दिए.

पैसे नहीं निकले तो ठगी का हुआ अहसास प्‍लेटफार्म पर 50 लाख के निवेश पर मुनाफा दिखा जा रहा था. लेकिन, जब पीड़ित ने पैसों की निकासी करनी चाही, तो वह ऐसा नहीं कर पाया. पैसे निकाल पाने में असमर्थ रहने पर उसे अहसास हुआ कि उसके साथ धोखा हुआ है. उसने कुनाल से संपर्क करने की कोशिश की, पर सफल नहीं हुआ. अब उसने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है.
Tags: Cyber Crime, Online fraud, Stock marketFIRST PUBLISHED : November 5, 2024, 15:03 IST

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -