Last Updated:July 17, 2025, 15:51 ISTग्रोसरी डिलीवरी स्टार्टअप Zepto के को-फाउंडर्स कैवल्य वोहरा और आदित पलीचा ने सिर्फ 22 साल की उम्र में बड़ा मुकाम हासिल किया है. दोनों को ‘एवेंडस वेल्थ – हुरुन इंडिया अंडर30 लिस्ट 2025’ की अंडर-30 लिस्ट में टॉप …और पढ़ेंकैवल्य वोहरा और आदित पालिचा ने Hurun लिस्ट में मारी बाजीहाइलाइट्सकैवल्य वोहरा और आदित पलीचा ने 22 साल की उम्र में बड़ा मुकाम हासिल किया.Zepto के फाउंडर्स हुरुन इंडिया अंडर-30 लिस्ट में टॉप पर पहुंचे.इस लिस्ट में 79 युवा एंटरप्रेन्योर शामिल हैं.नई दिल्ली. ग्रोसरी और खाना डिलीवरी स्टार्टअप जेप्टो (Zepto) के फाउंडर्स कैवल्य वोहरा (Kaivalya Vohra) और आदित पालिचा (Aadit Palicha) ने ‘एवेंडस वेल्थ – हुरुन इंडिया अंडर30 लिस्ट 2025’ की पहली अंडर-30 लिस्ट में टॉप किया है. दोनों की उम्र सिर्फ 22 साल है.
यह लिस्ट हुरुन इंडिया ने गुरुवार (17 जुलाई) को जारी की. इसमें 79 ऐसे युवा एंटरप्रेन्योर को शामिल किया गया है जो भारत की अर्थव्यवस्था पर बड़ा असर डाल रहे हैं. कैवल्य वोहरा और आदित पालिचा ने जेप्टो नाम का एक 10 मिनट में डिलीवरी करने वाला स्टार्टअप शुरू किया था, जो अब भारत में काफी पॉपुलर हो चुका है.
इस लिस्ट में कई और यंग लीडर्स भी शामिल हैं-
एवीआर श्री स्मरण (एवीआर स्वर्ण महल ज्वैलर्स)
अर्जुन देशपांडे (जेनेरिक आधार)
शिवा संकेश्वर (विजयानंद ट्रैवल्स)
राहुल रावत (दिगंतरा)
मिहिर मेंडा (आरएमजेड बोस्टन)
स्विश (10 मिनट डिलीवरी ऐप) के को-फाउंडर: उज्ज्वल सुखेजा, शरण एस और अनिकेत शाह
‘एवेंडस वेल्थ – हुरुन इंडिया अंडर30 लिस्ट 2025’ की खास बातें-
मुंबई है सबसे ज्यादा यंग एंटरप्रेन्योर का शहर- मुंबई से सबसे ज्यादा 15 युवा एंटरप्रेन्योर को जगह मिली है.
महिला शक्ति- इस लिस्ट में 6 महिलाएं भी शामिल हैं, जिनमें घोलप, देवांशी केजरीवाल, अनन्यश्री बिरला, वृषाली प्रसादे और रोमिता मजुमदार जैसे नाम शामिल हैं. ये महिलाएं एआई, हेल्थकेयर, एजुकेशन, फाइनेंस और ब्यूटी जैसे क्षेत्रों में अच्छा काम कर रही हैं.
आर्थिक प्रभाव- हुरुन इंडिया के मुताबिक, इन युवा लीडर्स ने अब तक 64,000 से ज्यादा लोगों को नौकरी दी है और 5 अरब डॉलर से ज्यादा की फंडिंग जुटाई है. यह लिस्ट दिखाती है कि भारत का स्टार्टअप इकोसिस्टम अब सिर्फ वैल्यूएशन तक सीमित नहीं है, बल्कि वीजन, इनोवेशन और सामाजिक असर पर भी ध्यान दे रहा है.
vinoy jhaप्रिंट मीडिया से करियर की शुरुआत करने के बाद पिछले 5 वर्षों से News18Hindi में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर कार्यरत हैं. लगभग 2 वर्षों से बिजनेस न्यूज टीम का हिस्सा हैं. पत्रकारिता में करीब एक दशक का अनुभव रखते हैं. …और पढ़ेंप्रिंट मीडिया से करियर की शुरुआत करने के बाद पिछले 5 वर्षों से News18Hindi में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर कार्यरत हैं. लगभग 2 वर्षों से बिजनेस न्यूज टीम का हिस्सा हैं. पत्रकारिता में करीब एक दशक का अनुभव रखते हैं. … और पढ़ेंLocation :New Delhi,Delhihomebusiness22 की उम्र में बना दिया बड़ा नाम, अंडर-30 लिस्ट में टॉप पर पहुंचे Zepto फाउंडर
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News