क्या होते हैं बीमारू राज्य, उत्तर प्रदेश ने कैसे पाई इस समस्या से आजादी

0
11
क्या होते हैं बीमारू राज्य, उत्तर प्रदेश ने कैसे पाई इस समस्या से आजादी

Last Updated:March 24, 2025, 15:34 ISTबीमारू राज्य का कॉन्सेप्ट साल 1980 में आया था तब से कई सालों तक यूपी-बिहार समेत कई राज्य इस कैटेगरी में थे. लेकिन, उत्तर प्रदेश अब बीमारू राज्यों की श्रेणी से बाहर निकल गया है. फाइल फोटोहाइलाइट्सउत्तर प्रदेश अब देश की अर्थव्यवस्था का इंजन बन गया है.योगी आदित्यनाथ ने कहा 8 साल में राज्य की तस्वीर बदली..बीमारू राज्य का टैग हटाकर उप्र ने विकास किया है.लखनऊ. ‘बीमारू राज्य’ इस शब्द का इस्तेमाल यूपीए सरकार के दौर में काफी किया जाता था. दरअसल, बीमारू राज्य का कॉन्सेप्ट किसी भी स्टेट के आर्थिक और सामाजिक हालात से संबंधित होता है, जो राज्य इन तय मुद्दों की कसौटी पर खरा नहीं उतरता है उसे बीमारू राज्य कहा जाता है. उत्तर प्रदेश को भी कुछ साल पहले बीमारू राज्य कहा जाता था लेकिन अब हालात बदल गए हैं. मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने कहा कि 8 साल पहले उप्र को एक ‘बीमारू’ राज्य और देश के विकास में अवरोधक माना जाता था, लेकिन अब यही उत्तर प्रदेश देश की अर्थव्यवस्था के विकास का इंजन बनकर उभरा है.

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि जिस उप्र को आठ वर्ष पहले केवल एक श्रम शक्ति के रूप में लोग जानते थे वह अब अर्थशक्ति के रूप में उभरा है. यह बात उन्होंने लोक भवन (मुख्‍यमंत्री कार्यालय) में अपनी सरकार के आठ वर्ष पूरे होने पर कही.

कैसे आया बीमारू राज्य का कॉन्सेप्ट

1980 के दशक में आशीष बोस ने तत्कालीन प्रधानमंत्री राजीव गांधी को एक रिपोर्ट सौंपी थीं. इसमें उन्होंने बिहार, मध्य प्रदेश, राजस्थान और उत्तर प्रदेश को ‘बीमारू’ राज्य कहा था. क्योंकि, ये प्रदेश आर्थिक विकास, हेल्थकेयर सुविधाओं, शिक्षा और अन्य मामलों में पिछड़े हुए थे. हालांकि, धीरे-धीरे इन राज्यों में विकास हुआ और इनके ऊपर लगा बीमारू राज्य का टैग हटा है.

यूपी में कैसी बदली तस्वीर

योगी आदित्यनाथ ने 25 मार्च, 2022 को दूसरी बार उत्तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री पद की शपथ ली और उनके नेतृत्‍व में सरकार का गठन हुआ था. पत्रकारों को संबोधित करते हुए योगी ने कहा, ”आठ वर्ष पहले जो उप्र ‘बीमारू’ राज्‍य माना जाता था, देश के विकास में अवरोधक माना जाता था, जिस उप्र को आठ वर्ष पहले केवल एक श्रम शक्ति के रूप में लोग जानते थे, आज वही उप्र आठ वर्ष बाद देश की अर्थव्यवस्था के विकास का इंजन बनकर उभरा है.”

उन्‍होंने कहा कि उप्र आठ वर्ष की इस यात्रा के दौरान देश के अंदर अर्थपुंज और अर्थशक्ति के रूप में उभरा है. उन्होंने कहा कि आज उप्र हर एक क्षेत्र में आगे बढ़ता दिखाई दे रहा है.

(भाषा से इनपुट के साथ)
Location :New Delhi,New Delhi,DelhiFirst Published :March 24, 2025, 15:34 ISThomebusinessक्या होते हैं बीमारू राज्य, उत्तर प्रदेश ने कैसे पाई इस समस्या से आजादी

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here