Last Updated:March 17, 2025, 14:45 ISTFake Products Risk in Online Shopping: लखनऊ में अमेज़न के वेयरहाउस से 215 खिलौने और 24 हैंड ब्लेंडर जब्त किए गए, जो अनिवार्य BIS सर्टिफिकेशन के बिना बेचे जा रहे थे.अमेजन और फ्लिपकार्ट के वेयरहाउस पर हुई रेड की तस्वीरहाइलाइट्सलखनऊ में अमेजन वेयरहाउस से 215 खिलौने और 24 हैंड ब्लेंडर जब्त हुए.नकली सामान पहचानने के लिए सेलर की रेटिंग और रिव्यू देखें.डिलीवरी के समय ब्रांड और पैकेजिंग की जांच करें.नई दिल्ली. ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म्स अमेजन और फ्लिपकार्ट के गोदामों पर मानक ब्यूरो (BIS) की छापेमारी में ऐसे हजारों कंज्यूमर प्रोडक्ट जब्त किए गए, जिनके पास अनिवार्य BIS सर्टिफिकेशन नहीं था, यानि एक तरह से यह प्रोडक्ट्स नकली थे. इस खबर के सामने आने के बाद ऑनलाइन शॉपिंग करने वाले यूजर्स हैरान हैं. BIS की टीम ने लखनऊ स्थित अमेज़न के वेयरहाउस से 215 खिलौने और 24 हैंड ब्लेंडर जब्त किए गए, जो अनिवार्य BIS सर्टिफिकेशन के बिना बेचे जा रहे थे.
अब सवाल उठने लगे हैं कि जो प्रोडक्ट्स अमेजन और फ्लिपकार्ट से डिलीवर किए जाते हैं उनमें से कुछ नकली भी हो सकते हैं. ऐसे में ग्राहकों के लिए यह जानना काफी जरूरी हो गया है कि ऑर्डर करने से पहले और ऑर्डर डिलीवर होने तक असली और नकली सामान की पहचान कैसे करें? आइये आपको बताते हैं इससे जुड़ी खास बातें…
कैसे करें असली-नकली सामान की पहचान
अमेजन और फ्लिपकार्ट पर मिलने वाले प्रोडक्ट्स अलग-अलग सेलर और वेंडर द्वारा डिलीवर किए जाते हैं. ऐसे में किसी भी तरह की धोखाधड़ी और नकली सामान पहचान के लिए कुछ खास बातों का ध्यान रखें.
-सबसे पहले सेलर (विक्रेता) के बारे में अच्छे से जान लें. हमेशा “Amazon Fulfilled” या “Flipkart Assured” टैग वाले प्रोडक्ट ही खरीदें.
-ऑर्डर करने से पहले सेलर की रेटिंग और रिव्यू देखें. अगर रेटिंग कम है, तो सावधान रहें.
-हमेशा कोशिश करें कि जिस ब्रांड का प्रोडक्ट खरीद रहे हैं, उसका ऑफिशियल सेलर ढूंढें.
-अगर किसी प्रोडक्ट की रेटिंग और रिव्यू में “Fake”, “Duplicate”, “Not Original”, “Damaged” जैसे शब्द मिलें, तो प्रोडक्ट ऑर्डर करने से बचें.
-अगर कोई महंगा ब्रांडेड प्रोडक्ट बहुत ही कम कीमत पर मिल रहा है, तो इसके नकली होने की संभावना है, इसलिए प्रोडक्ट की प्राइस को ब्रांड के ऑफिशियल साइट पर जाकर चेक करें.
डिलीवर के दौरान बरतें ये सावधानियां
ये तो रही प्रोडक्ट ऑर्डर करने से पहले बरती जाने वाली सावधानियां. अगर आप प्रोडक्ट ऑर्डर कर चुके हैं तो डिलीवरी के समय इन बातों का ध्यान रखें.
-सबसे पहले ब्रांड और पैकेजिंग की जांच करें.
-अगर बॉक्स की सील टूटी हुई हो या ब्रांडिंग में कोई गड़बड़ लगे, तो उसे तुरंत लौटाएं.
-असली ब्रांड वाले प्रोडक्ट्स पर बारकोड या QR कोड होते हैं, जिन्हें आप स्कैन करके चेक कर सकते हैं.
अगर आपको दोनों परिस्थितियों में प्रोडक्ट नकली लगता है, ई-कॉमर्स कंपनी के कस्टमर सपोर्ट से इसकी शिकायत करें.
Location :New Delhi,New Delhi,DelhiFirst Published :March 17, 2025, 14:45 ISThomebusinessऑनलाइन शॉपिंग में कैसे करें नकली प्रोडक्ट्स की पहचान, इन बातों का रखें ध्यान
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News