Last Updated:May 26, 2025, 15:42 ISTहाल ही में फिनटेक दिग्गज पेटीएम ने यूपीआई स्टेटमेंट डाउनलोड करने का नया फीचर पेश किया है. अब आप पीडीएफ या एक्सेल फॉर्मेट में यूपीआई स्टेटमेंट डाउनलोड कर सकते हैं.हाइलाइट्सपेटीएम का धांसू फीचर स्टेटेमेंट कर पाएंगे डाउनलोडहर खर्च का मिलेगा हिसाबनई दिल्ली. मोबाइल पेमेंट अब रोजमर्रा की आदत बन चुकी है और टैक्स सीजन के दौरान यह जानना बेहद जरूरी हो गया है कि आपका पैसा कहां जा रहा है. वहीं, डिजिटल पेमेंट प्लेटफॉर्म पेटीएम (Paytm) अब टैक्स फाइलिंग, बजट प्लानिंग या एक्सेल-बेस्ड खर्चों की ट्रैकिंग के लिए यूपीआई स्टेटमेंट डाउनलोड करना बेहद आसान बना दिया है.
सिर्फ कुछ क्लिक में यूजर्स अपने यूपीआई ट्रांजैक्शन की हिस्ट्री पीडीएफ या एक्सेल फॉर्मेट में डाउनलोड कर सकते हैं, जिससे यह टैक्स बचत दस्तावेज, रीपेमेंट क्लेम, पर्सनल बजट या मंथली खर्चों के विश्लेषण में उपयोगी होता है. यह नया फीचर पेटीएम यूजर्स को पर्सनल फाइनेंशियल डेटा को स्मार्ट तरीकों से मैनेज और एक्सेस करने में मदद करता है. चाहे किसी भुगतान समस्या का समाधान हो, पिछले खर्चों की जांच करनी हो या अपने सीए या फाइनेंशियल प्लानर के साथ रिकॉर्ड शेयर करना हो — इस स्टेटमेंट में तारीख, समय, रकम, रिसीवर का नाम और दूसरी सभी जरूरी डिटेल शामिल होते हैं ताकि हर यूपीआई भुगतान स्पष्ट रूप से दर्ज हो.
यूपीआई स्टेटमेंट डाउनलोडयह सुविधा उन सभी पेटीएम यूपीआई यूजर्स के लिए उपलब्ध है जिनके बैंक अकाउंट एक्सिस बैंक (@ptaxis), यस बैंक (@ptyes), एसबीआई (@ptsbi) या एचडीएफसी बैंक (@pthdfc) से लिंक्ड हैं.
Paytm पर अपना यूपीआई स्टेटमेंट (पीडीएफ या एक्सेल में) कैसे डाउनलोड करें-
पेटीएम ऐप खोलें और होम स्क्रीन पर ‘बैलेंस एंड हिस्ट्री (Balance & History)’ टैप करें.
नीचे स्क्रॉल करें और ‘पेमेंट हिस्ट्री (Payment History)’ के पास थ्री डॉट्स वाले मेनू पर टैप करें.
‘डाउनलोड यूपीआई स्टेटमेंट (Download UPI Statement)’ विकल्प चुनें.
तारीख की सीमा या वित्तीय वर्ष का चयन करें.
पीडीएफ या एक्सेल — अपना पसंदीदा फॉर्मेट चुनें.
‘रिक्वेस्ट (Request)’ पर टैप करें — आपका स्टेटमेंट ‘रिक्वेस्टेड स्टेटमेंट्स (Requested Statements)’ सेक्शन में दिखाई देगा.
भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें OXBIG NEWS NETWORK India पर देखेंLocation :New Delhi,DelhihomebusinessUPI खर्च का मिलेगा हर हिसाब, Paytm पर अपना यूपीआई स्टेटमेंट कैसे डाउनलोड करें
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News