महंगाई खा रही आपका रिटायरमेंट फंड, बचने के लिए कैसे करें इसकी प्‍लानिंग

0
10
महंगाई खा रही आपका रिटायरमेंट फंड, बचने के लिए कैसे करें इसकी प्‍लानिंग

Last Updated:February 20, 2025, 12:47 ISTRetirement Fund : अगर आप भी अपने लिए रिटायरमेंट फंड बनाने की सोच रहे तो इसकी प्‍लानिंग करते समय महंगाई को ध्‍यान में रखना जरूरी होगा. महंगाई ही वह डायन है जो आपके रिटायरमेंट का फंड खत्‍म कर देगी.रिटायरमेंट फंड बनाते समय महंगाई को ध्‍यान में रखना जरूरी है. हाइलाइट्समहंगाई को ध्यान में रखकर रिटायरमेंट फंड प्लान करें.महंगाई से बचने के लिए सही निवेश विकल्प चुनें.महंगाई के असर को समझकर भविष्य की योजना बनाएं.नई दिल्‍ली. रिटायरमेंट हर नौकरीपेशा के जीवन में आने वाला वह पल है, जो आगे की जिंदगी बिना कोई काम किए बिताने की आजादी देता है. लेकिन, इसमें सुकून तभी आएगा जब आपके पास इतना फंड हो कि बिना किसी आमदनी के जिंदगी की सभी जरूरतें पूरी होती रहें. जाहिर है इस मुश्किल काम को पूरा करने के लिए आज से ही न सिर्फ अच्‍छी प्‍लानिंग की जरूरत होगी, बल्कि सही समय पर इसकी शुरुआत करना भी जरूरी है. अगर आप भी अपने लिए रिटायरमेंट प्‍लानिंग कर रहे हैं तो महंगाई को ध्‍यान में रखना बेहद जरूरी होगा.

रिटायरमेंट के लिए फंड जुटाने का काम आज ही शुरू किए गए अच्‍छे निवेश से ही संभव होगा. लेकिन, यह बात आप भी जानते हैं कि महंगाई आपकी इस बचत में सेंध लगाने का काम करती है. लिहाजा जब आप भविष्‍य की प्‍लानिंग कर रहे हैं तो महंगाई के इस दांवपेच पर भी गौर करना जरूरी है. अगर आप महंगाई को पार करके निवेश करेंगे, तभी आपको रिटायरमेंट के समय एक अच्‍छा कॉर्पस तैयार करने का मौका मिलेगा.

कैसे असर डालती है महंगाईमहंगाई वैसे तो बहुत सरल शब्‍द है, लेकिन आम आदमी के लिए यह बहुत कठिनाई पैदा करती है. यह समय के साथ वस्तुओं और सेवाओं की लागत बढ़ाती है. यहां तक कि 6 प्रतिशत की मामूली वार्षिक महंगाई दर भी 20, 25 और 30 वर्षों में आपके मासिक खर्चों को काफी बढ़ा सकती है. महंगाई एक प्राकृतिक आर्थिक घटना है, यह सेवानिवृत्ति योजना में एक वास्तविक चुनौती पेश कर सकती है क्योंकि हमें भविष्य में उसी जीवनशैली के लिए अधिक खर्चों का अनुमान लगाना पड़ता है.

20 साल बाद कहां होगा आज का खर्चामहंगाई के असर को आप ऐसे समझ सकते हैं कि आज जिन चीजों के लिए आपका मासिक खर्च कुछ हजार रुपये है, 20 साल बाद यही लाख रुपये के पार हो जाएगा. मान लीजिए आपको आज महीने का खर्च चलाने के लिए 40 हजार रुपये की जरूरत पड़ती है तो 20 साल बाद 6 फीसदी सालाना महंगाई दर से यह 1.28 लाख रुपये हो जाएगा. 50 हजार का खर्चा बढ़कर 1.60 लाख तो 60 हजार का खर्चा बढ़कर 1.92 लाख रुपये पहुंच जाएगा. किसी के घर का खर्चा आज अगर 1 लाख रुपये महीने है तो यह बढ़कर 3.21 लाख रुपये हो जाएगा.

फिर कैसे बनाएं रिटायरमेंट फंडजैसा कि आपने देखा कि कैसे 6 फीसदी की महंगाई दर की वजह से आज 70 हजार रुपये का खर्चा 20 साल बाद 2.24 लाख रुपये हो जाएगा तो 30 साल बाद 4 लाख तक पहुंच जाएगा. इसे ध्‍यान में रखते हुए ही आपको भविष्‍य की प्‍लानिंग करनी चाहिए. इसका मतलब है कि आपको ऐसे विकल्‍पों में पैसे लगाने चाहिए, जिससे मिलने वाला रिटर्न पहले तो महंगाई को बीट करे और फिर आपके लिए भविष्‍य में मोटा पैसा बनाए.
Location :New Delhi,DelhiFirst Published :February 20, 2025, 12:47 ISThomebusinessमहंगाई खा रही आपका रिटायरमेंट फंड, बचने के लिए कैसे करें इसकी प्‍लानिंग

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here