Last Updated:April 04, 2025, 14:54 ISTRonnie Screwvala Net Worth: फिल्म निर्माता और उद्यमी रॉनी स्क्रूवाला की कुल संपत्ति बॉलीवुड के तीनों खान को मिलाने के बाद भी ज्यादा है.हाइलाइट्सरॉनी स्क्रूवाला की संपत्ति 1.5 बिलियन डॉलर है.शाहरुख, सलमान और आमिर खान की संयुक्त संपत्ति 1.38 बिलियन डॉलर है.रॉनी स्क्रूवाला बॉलीवुड के सबसे अमीर व्यक्ति बन गए हैं.नई दिल्ली. बॉलीवुड में शाहरुख, सलमान और अमीर खान को पिछले 30 सालों से जलवा है. इन तीनों कलाकारों ने फिल्म और विज्ञापनों से खूब पैसा कमाया है, लेकिन फिल्मी पर्दे के पीछे रहकर काम करने वाले एक शख्स से दौलत के मामले में काफी पीछे हैं. हैरानी की बात है कि इन तीनों खान कलाकार की दौलत मिला दी जाए तो भी ये लोग, इस शख्स को पछाड़ नहीं सकते हैं.
हम बात कर रहे हैं फिल्म निर्माता और उद्यमी रॉनी स्क्रूवाला की, जिन्हें फोर्ब्स की 2025 की अरबपतियों की लिस्ट में 1.5 बिलियन डॉलर (12000 करोड़ से ज्यादा) की कुल संपत्ति के साथ अपनी जगह बनाई है. रॉकी स्क्रूवाला की यह संपत्ति बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान, सलमान खान और आमिर खान की ज्वाइंट नेटवर्थ से ज्यादा है. बॉलीवुड हंगामा की एक रिपोर्ट की मानें तो इंडस्ट्री के इन तीनों खान की कुल संपत्ति 1.38 बिलियन डॉलर है. इसके साथ ही रॉनी स्क्रूवाला बॉलीवुड के सबसे अमीर व्यक्ति बन गए हैं.
टीवी, फिल्म और बिजनेस से कमाया इतना पैसा
शाहरुख, सलमान और अमीर खान ने जहां फिल्मों में काम करके पैसा कमाया. वहीं, रोनी स्क्रूवाला ने फिल्म निर्माण और अन्य बिजनेस वेंचर्स के जरिए अपना भाग्य बनाया. मुंबई में जन्मे रॉनी स्क्रूवाला ने पढ़ाई के बाद 1970 के दशक में टूथब्रश निर्माण व्यवसाय से अपना करियर शुरू किया. इसके बाद उन्होंने 1980 के दशक में केबल टेलीविजन के बिजनेस में उतरे और बाद में 1990 में यूटीवी की स्थापना की.
खान ब्रदर्स Vs स्क्रूवाला
इसके बाद उन्होंने कई रंग दे बसंती और जोधा अकबर जैसी कई मशहूर फिल्मों का निर्माण किया. हालांकि, साल 2012 में उन्होंने UTV को एक बिलियन डॉलर से ज़्यादा की कीमत पर डिज्नी को बेच दिया. इसके बाद 2017 में उन्होंने RSVP मूवीज़ के साथ फ़िल्म निर्माण में वापसी की और उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक और केदारनाथ जैसी हिट फ़िल्में बनाईं. हालांकि, रॉनी स्क्रूवाला की ज्यादातर कमाई और संपत्ति अन्य बिजनेस है. इनमें कई बड़ी कंपनियां हैं जिनमें स्क्रूवाला का बड़ा निवेश है.
बात करें तीनों खान की नेटवर्थ की तो.. शाहरुख खान की कुल संपत्ति 770 मिलियन डॉलर (6500 करोड़ रुपये), सलमान खान की 390 मिलियन डॉलर (3000 करोड़ से ज्यादा) और आमिर खान की नेटवर्थ 220 मिलियन डॉलर (1800 करोड़ रुपये) है. इन तीनों खान ज्वाइंट नेटवर्थ 1.38 बिलियन डॉलर होती है जबकि रॉनी स्क्रूवाला की कुल संपत्ति 1.5 बिलियन डॉलर है.
Location :New Delhi,New Delhi,DelhiFirst Published :April 04, 2025, 14:54 ISThomebusinessशाहरुख-सलमान और अमीर, तीनों खान की दौलत एक तरफ अकेला ‘रॉनी’ एक तरफ
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News