Last Updated:July 07, 2025, 13:10 ISTShubman Gill Net Worth: भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान शुभमन गिल का बल्ला इंग्लैंड में आग उगल रहा है. ताबड़तोड़ रन बना रहे गिल कमाई की पिच पर भी खूब चौके-छक्के लगा रहे हैं और उनकी नेट वर्थ साल-दर-साल बढती ही जा …और पढ़ेंशुभमन गिल की मासिक कमाई लगभग 50 लाख से अधिक है.हाइलाइट्सशुभमन गिल की नेट वर्थ 34 करोड़ रुपये है.शुभमन गिल की मासिक कमाई 50 लाख से अधिक है.शुभमन गिल के पास कई महंगी लग्जरी गाड़ियां हैं.Shubman Gill Net Worth: भारतीय टेस्ट टीम का कप्तान बनने के बाद शुभमन गिल का बल्ला खूब रन उगल रहा है. इंग्लैंड दौरे पर ताबड़तोड़ रन बनाकर गिल सुर्खियों में हैं. 25 वर्षीय गिल न केवल क्रिकेट की पिच पर रिकार्ड पर रिकार्ड बना रहे हैं, कमाई के मामले में भी वे लगातार ऊंचाईयां चढ रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, शुभमन गिल की साल 2025 में नेट वर्थ (Shubman Gill Net Worth) बढ़कर लगभग 34 करोड़ पहुंच गई है. क्रिकेट, ब्रांड एंडोर्समेंट्स और निवेश से शुभमन गिल ने बड़ी संपत्ति बनाई है.
शुभमन गिल की मासिक कमाई लगभग 50 लाख से अधिक है जबकि सालाना इनकम की बात करें तो यह करीब 4 से 7 करोड़ के आसपास है. शुभमन गिल के पास कई महंगी लग्जरी गाडियां भी हैं. शुभमन गिल आईपीएल में गुजरात टाइटंस की तरफ खेलते हैं. उन्हें प्रति सीजन 16.5 करोड़ रुपये मिलते हैं. इसके अलावा वह बीसीसीआई के ग्रेड-ए कॉन्ट्रैक्ट में शामिल हैं. इससे उन्हें सालाना सात करोड़ रुपये मिलते हैं. यही नहीं वह कई ब्रांड्स के विज्ञापन भी करते हैं और इससे भी उन्हें मोटी कमाई होती है.
महंगी गाड़ियों से भरा है गैराज
शुभमन गिल के पास कई शानदार गाड़ियां हैं. जिसमें रेंज रोवर वेलार, मर्सिडीज बेंज E350 और महिंद्रा थार जैसी कुछ प्रमुख हैं. रेंज रोवर वेलार एक मिड साइड SUV है, जबकि मर्सिडीज बेंज E350 एक शानदार और आरामदायक कार एवं महिंद्रा थार आनंद महिंद्रा की तरफ से सौंपी गई कार है.
शुभमन गिल का नाम कई एक्ट्रेस के साथ जुड़ चुका है. बॉलीवुड अभिनेत्री सारा अली खान, टीवी अभिनेत्री रिधिमा पंडित और अवनीत कौर को डेट करने की खबरें समय-समय पर आई. सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर के साथ भी उनका नाम जुड़ चुका है. हालांकि, शुभमन गिल ने इन खबरों को हमेशा अफवाह ही करार दिया है.Location :New Delhi,New Delhi,DelhihomebusinessShubman Gill Net Worth: महंगी गाड़ियों से भरा है गैराज और पैसों से बैंक अकाउंट
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News