Last Updated:March 19, 2025, 16:22 ISTSunita Williams Overtimes Wages : नासा की अंतरिक्ष यात्री सनीता विलियम्स और उनके साथी विलिमोर अब धरती पर वापसी की तैयारी में हैं. दोनों को तकनीकी खराबी की वजह से अपने निर्धारित समय से ज्यादा टाइम स्पेस में ब…और पढ़ेंनासा सुनीता विलियम्स को कितना पैसा ओवरटाइम के लिए देगा. हाइलाइट्ससुनीता विलियम्स को ओवरटाइम के लिए 4 डॉलर प्रतिदिन मिलेंगे.नासा के नियमों के अनुसार ओवरटाइम बोनस नहीं है.सुनीता और विलमोर को 1,000 डॉलर अतिरिक्त मिल सकते हैं.नई दिल्ली. दुनिया की सबसे बड़ी स्पेस एजेंसी नासा भी अपने कर्मचारियों को पैसे देने के मामले में कंजूस निकली. कई हफ्ते तक अंतरिक्ष में फंसे रहने के बाद सुनीता विलियम्स को अब वापस लाने की तैयारी अंतिम चरण में हैं. ऐसे में सवाल उठता है कि आखिर अपने निर्धारित समय से ज्यादा टाइम स्पेस में बिताने के लिए यानी ओवरटाइम ड्यूटी करने के लिए सुनीता विलियम्स और उनके साथी विलमोर को नासा कितना पैसा देगा. आमतौर पर यही माना जाएगा कि नासा अपने कर्मचारियों को करोड़ों रुपये का भुगतान करेगा, लेकिन उसके नियमों को देखें तो यह रकम चिल्लर से ज्यादा नहीं दिखेगी.
सुनीता विलियम्स और विलमोर को ओवरटाइम के कितने पैसे मिलेंगे इस बारे में वैसे तो नासा की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं है, लेकिन मीडिया रिपोर्ट ने पिछले अंतरिक्ष यात्रियों को दिए गए ओवरटाइम वेज के आधार पर कुछ आंकड़े जरूर निकाले हैं. इन आंकड़ों को देखकर आप हैरान हो जाएंगे कि इससे ज्यादा ओवरटाइम तो भारत में निचले स्तर के कर्मचारियों को मिल जाता है.
कितना देता है नासायह सवाल सभी के मन में है कि नासा अपने अंतरिक्ष यात्रियों को विस्तारित प्रवास के लिए कितना भुगतान कर रहा है? आंकड़े देखेंगे तो यह राशि आपको चौंका देगी. पूर्व-अंतरिक्ष यात्री कैडी कोलमैन के अनुसार, अगर क्रू निर्धारित समय सीमा से अधिक समय तक अंतरिक्ष में रहता है, तो नासा लगभग 4 डॉलर प्रतिदिन का भुगतान करता है. इसे भारतीय रुयये में देखें तो करीब 340 रुपये प्रतिदिन पड़ेगा.
अन्य कर्मचारियों की तरह ही ट्रीटमेंटकोलमैन ने कहा कि इस 4 डॉलर को बोनस नहीं कहा जा सकता, क्योंकि ऐसा कोई बोनस नहीं है. अंतरिक्ष यात्रियों को किसी भी सरकारी कर्मचारी की तरह ही माना जाता है. आईएसएस मिशन को एक व्यावसायिक यात्रा की तरह लिया जाता है, जिसमें अंतरिक्ष एजेंसी बोर्डिंग और भोजन का ध्यान रखती है. लिहाजा यहां पर ओवरटाइम जैसा कुछ नहीं है. अगर इस पैसे को भारत में मिलने वाले ओवरटाइम के हिसाब से देखें तो किसी निचले स्तर के कर्मचारी को अगर 50 हजार मिलते हैं और वह रोजाना 2 घंटे का ओवरटाइम करता है तो उसे प्रतिदिन के हिसाब से करीब 500 रुपये ओवरटाइम के मिलेंगे, जो अमेरिका के 4 डॉलर यानी करीब 340 रुपये से कहीं ज्यादा है.
कितना पैसा मिल सकता है सुनीता कोरिपोर्ट के अनुसार, विलियम्स और विलमोर को उनके वास्तविक वेतन के अलावा लगभग 1,000 डॉलर अतिरिक्त मिल सकते हैं. आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, ये दोनों अंतरिक्ष यात्री GS-15 रैंकिंग रखते हैं, जो अमेरिकी सरकार के जनरल पे स्केल में सबसे ऊंचा स्थान है. सार्वजनिक रूप से उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, विलियम्स 125,133 डॉलर और विलमोर 162,672 डॉलर कमाते हैं. भारतीय मुद्रा में यह राशि लगभग 1.08 करोड़ रुपये से 1.41 करोड़ रुपये होती है.
Location :New Delhi,DelhiFirst Published :March 19, 2025, 16:20 ISThomebusinessकंजूस निकला नासा! सुनीता विलियम्स को ओवरटाइम के लिए मिलेगा चिल्लर
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News