मुंबई में जिंदगी जीने के लिए कितने पैसे जरूरी? खाने और रहने पर सबसे ज्‍यादा खर्चा

Must Read

Last Updated:January 29, 2025, 15:36 ISTEarning & Expenses in Mumbai : देश के सबसे महंगे शहरों में शुमार मुंबई में रहने और जीने के लिए कितने पैसों की जरूरत होगी और यहां अभी नौकरी करने वाले कितने पैसे कमाते हैं. एक सर्वे में इसका खुलासा हुआ है.मुंबई में रहने और खाने के लिए हर महीने कितने पैसे की जरूरत होती है. नई दिल्‍ली. सपनों के शहर मुंबई में रहने की ख्‍वाहिश तो बहुत लोगों की रहती है. यहां हर साल लाखों लोग अपने सपने पूरे करने के लिए आते हैं. कारोबार, व्यापार, व्यवसाय और रचनात्मक करियर का केंद्र मुंबई कई क्षेत्रों में भरपूर रोजगार के अवसर प्रदान करता है. भारत की वित्तीय राजधानी होने की वजह से यह सबसे महंगे शहरों में शामिल हो गया है. यही कारण है कि यहां जीने के लिए बहुत सारा पैसा भी चाहिए. आखिर एक आम आदमी को मुंबई में अपनी जिंदगी बिताने के लिए कितने पैसों की जरूरत होगी.

इस सवाल का वैसे तो कोई सीधा जवाब नहीं है, लेकिन इकनॉमिक टाइम्‍स ने रिक्रूटमेंट एडवाइजर कंपनी अवसर के साथ मिलकर एक सर्वे कराया है. इसमें विभिन्न स्तरों और भूमिकाओं पर वेतन, मासिक जीवन यापन की लागत, उपयोगिता और स्वास्थ्य देखभाल खर्चों का विश्लेषण किया है. इसके जरिये मुंबई में जिंदगी जीने के लिए कितने पैसों की जरूरत होगी, इसका मोटा-मोटा अंदाजा लगाया जा सकता है.

ट्रांसपोर्ट पर कितना खर्चासर्वे में बताया गया कि पश्चिमी उपनगरों (अंधेरी, बांद्रा, जुहू) में रोजाना यात्रा के लिए ऑटोरिक्शा, लोकल ट्रेन और बसें आमतौर पर उपयोग की जाती हैं. मासिक ट्रेन यात्रा (सेकंड क्‍लास) का खर्च 500 रुपये से 1,200 रुपये तक हो सकता है, जबकि ऑटो किराया दैनिक यात्रा की जरूरतों के आधार पर 2,000 रुपये से 4,000 रुपये तक हो सकता है. उबर या ओला की सवारी बजट बढ़ा देती है. दक्षिण मुंबई (कोलाबा, मरीन ड्राइव, वर्ली) की बात करें, जो शहर का पॉश और एलीट हिस्सा माना जाता है. यहां सार्वजनिक परिवहन सुविधाजनक है लेकिन महंगा है. मासिक ट्रेन पास 600 रुपये से 1,500 रुपये तक हो सकते हैं. ऑटो किराया और टैक्सी सेवाएं 3,000 रुपये से 5,000 रुपये तक होंगी. नवी मुंबई और ठाणे में परिवहन विकल्प थोड़े सस्ते हैं, जहां मासिक ट्रेन खर्च 400 रुपये से 1,000 रुपये तक हो सकता है. लंबी दूरी की यात्रा का खर्च 1,500 रुपये से 3,000 रुपये तक भी हो सकता है.

खाने-पीने पर कितना खर्चापश्चिमी उपनगरों में मिडिल क्‍लास के रेस्तरां में बाहर खाना खाने की लागत 300 से 500 रुपये हो सकती है और महीने का रोजमर्रा खाने का खर्चा 10 से 12 हजार रुपये तक हो सकता है. चूंकि, दक्षिण मुंबई महंगा क्षेत्र है, यहां मिडिल क्‍लास के रेस्‍तरां पर यह लागत 500 से 800 रुपये तक हो सकती है. इस क्षेत्र में महीने का खर्चा 12 से 15 हजार रुपये तक बढ़ सकता है. नवी मुंबई और ठाणे में दक्षिण मुंबई की तुलना में भोजन अधिक किफायती है, जहां किसी रेस्‍तरां में दैनिक खर्च 200 से 400 रुपये तो महीने का खर्च 8 से 10 हजार रुपये तक हो जाएगा.

किराये पर कितना खर्चाअगर आप पश्चिमी उपनगरों में रहने की योजना बना रहे हैं तो 1 बीएचके अपार्टमेंट के लिए 35 से 50 हजार रुपये और 2 बीएचके के लिए 60 हजार से 1 लाख रुपये तक का किराया देना होगा. यह किराया बिजनेस हब जैसे बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स (बीकेसी) के नजदीक होने पर निर्भर करता है. दक्षिण मुंबई में किराया पश्चिमी उपनगरों की तुलना में लगभग दोगुना है. यहां 1 बीएचके के लिए 50 हजार से 1 लाख तक किराया तो 2 बीएचके के लिए 1 लाख से 2.50 लाख रुपये तक किराया रहता है. ठाणे और नवी मुंबई में किराया कम है, जहां 1 बीएचके के लिए प्रति माह 15,000-30,000 रुपये और 2 बीएचके के लिए 30,000-60,000 रुपये तक का खर्च आता है.

दूसरे खर्चे भी जोड़ लें तो…अन्‍य खर्चे जैसे बिजली, गैस, पानी जैसी सुविधाओं के लिए 1-2 बीएचके फ्लैट में रहने पर हर महीने लगभग 3,000 से 6,000 रुपये लगेंगे. यह एयर कंडीशनिंग और अन्य सुविधाओं पर निर्भर करता है. मनोरंजन और अवकाश गतिविधियों जैसे जिम सदस्यता के लिए हर महीने 1,500 से 4,000 रुपये खर्च होते हैं. मूवी टिकट के लिए 200 से 500 रुपये और इंटरनेट के लिए 700 से 1,500 रुपये प्रति माह खर्च हो सकते हैं.

कितना कताते हैं यहां नौकरी करने वालेमुंबई में पश्चिमी उप नगर में नौकरी करने वाला एक फ्रेशर सालाना 3 से 5 लाख रुपये कमाता है. दक्षिण मुंबई में यह कमाई सालाना 4 से 6 लाख रुपये और नवी मुंबई व ठाणे में सालाना 2.50 लाख रुपये से 4.50 लाख रुपये रहता है. मिड-लेवल प्रोफेशनल्स (5-10 साल का अनुभव) पश्चिमी उपनगरों में सालाना 8 से 12 लाख रुपये, दक्षिण मुंबई में 10 से 15 लाख रुपये और नवी मुंबई व ठाणे में 7 से 10 लाख रुपये तक कमा लेते हैं. सीनियर प्रोफेशनल्स (10+ साल का अनुभव) पश्चिमी उपनगरों में सालाना 20 से 30 लाख रुपये, दक्षिण मुंबई में 25 से 40 लाख रुपये और नवी मुंबई व ठाणे में प्रति वर्ष 15 लाख से 25 लाख रुपये कमा सकते हैं.
Location :New Delhi,DelhiFirst Published :January 29, 2025, 15:36 ISThomebusinessमुंबई में जिंदगी जीने के लिए कितने पैसे जरूरी? खाने-रहने पर सबसे ज्‍यादा खर्चा

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -