India-Pakistan Defence Budget: 6.8 लाख करोड़ और 2.12 लाख करोड़ में बड़ा अंतर है… सीधे चार गुना…यह फर्क भारत और पाकिस्तान की सैन्य हैसियत को दर्शाता है. पाकिस्तान, भारत के साथ लड़ने की बात तो कर रहा है लेकिन सैन्य बल और डिफेंस बजट दोनों के मामले में बहुत पीछे है. हालांकि, इतना पीछे होने के बावजूद पाकिस्तान, भारत के साथ हथियारों की होड़ में लगा रहता है. भारत-पाकिस्तान के रक्षा बजट में जमीन आसमान का अंतर है और पाकिस्तान के लिए इसे पाटना नामुमकिन है.
मिसाइल, फाइटर जेट और युद्धपोत के बारे में तो आपने काफी सुन लिया होगा. आइये आपको बताते हैं आर्थिक रूप से भारत और पाकिस्तान की सैन्य ताकत क्या है.
भारत-पाकिस्तान का रक्षा बजट
2025 के आम बजट में भारत सरकार ने FY2025-26 के लिए रक्षा क्षेत्र के लिए ₹6.8 लाख करोड़ का आवंटित किए, जिसमें सेना के आधुनिकीकरण के लिए ₹1.8 लाख करोड़ शामिल हैं. भारत का रक्षा बजट 2024-25 के लिए भारत के अनुमानित सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) का 1.9 प्रतिशत और सरकार के बजट का 13.45 प्रतिशत है.
वहीं, जून 2024 में पाकिस्तान ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए ₹2.12 लाख करोड़ (पाकिस्तानी रुपये) या करोड़ आवंटित किए. पाकिस्तान के मीडिया हाउस डॉन न्यूज़ ने पिछले साल बताया था कि अगले वित्त वर्ष (वित्त वर्ष 25-26) में सशस्त्र बलों के लिए आवंटन जीडीपी का 1.7 प्रतिशत निर्धारित किया गया है.एक प्रमुख स्वीडिश थिंक टैंक द्वारा जारी स्टडी में बताया गया कि 2024 में भारत का सैन्य खर्च पाकिस्तान के खर्च का लगभग 9 गुना है.
एक-एक सैनिक पर कितना पैसा खर्च करते भारत-पाक
एक रिपोर्ट की मानें तो पाकिस्तान के सैन्य बजट के आधार पर पाक फौज अपने एक सैनिक पर औसतन $13,400 (लगभग ₹11 लाख) हर साल खर्च करती है. इसमें सैनिकों की सैलरी, ट्रेनिंग, हथियार, उपकरण, संचालन, और खर्च शामिल हैं. वहीं, भारत अपने एक जवान पर $42000 (35 लाख से ज्यादा) खर्च करता है. हालांकि, इसे लेकर कोई सार्वजनिक जानकारी नहीं है यह तुलना सिर्फ दोनों देशों के डिफेंस बजट के आधार पर है. इन आंकड़ों के लिहाज से भारत, पाकिस्तान की तुलना में अपने सैनिकों पर लगभग 3 गुना ज्यादा खर्च करता है.
स्टॉकहोम इंटरनेशनल पीस रिसर्च इंस्टीट्यूट के अनुसार, भारत का सैन्य व्यय, जो विश्व में पांचवां सबसे बड़ा है, 1.6 प्रतिशत बढ़कर 86.1 अरब डॉलर हो गया, जबकि पाकिस्तान का सैन्य खर्च 10.2 अरब डॉलर खर्च है.
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News