क्या बिटकॉइन छीन लेगा सोने का सिंहासन, किसमें करें निवेश? कौन दे सकता है बेहतर रिटर्न और सुकून

Must Read

Last Updated:March 07, 2025, 14:39 ISTवर्ल्ड गोल्ड काउंसिल के CEO डेविड टेट के अनुसार, सोने की कीमतें बढ़ने के संकेत हैं. उन्होंने बताया कि भारत, चीन और जापान में सोने की मांग बढ़ेगी. गोल्ड ETF निवेश का सुरक्षित विकल्प है. जहां तक बिटकॉइन की बात है…और पढ़ेंहाइलाइट्ससोने की कीमतें बढ़ने के संकेत हैं.भारत, चीन और जापान में सोने की मांग बढ़ेगी.बिटकॉइन सोने का विकल्प नहीं है.Gold investment : यदि हम पुराने जमाने की बात करें, तो राजा-महाराजाओं के खजाने से लेकर अमीरों की तिजोरियों और आम लोगों तक के लिए सोना हमेशा से समृद्धि और सुरक्षा का प्रतीक रहा है. बदलते समय के साथ भी इसका महत्व कम नहीं हुआ, बल्कि आज की आर्थिक अनिश्चितताओं और वैश्विक तनावों के बीच इसकी मांग और बढ़ गई है. वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल के CEO डेविड टेट का मानना है कि आने वाले समय में सोने की कीमतें और बढ़ सकती हैं, और यह हर निवेशक के पोर्टफोलियो का अहम हिस्सा होना चाहिए.

डेविड टेट ने मनीकंट्रोल के ग्लोबल वेल्थ समिट 2025 में कहा कि सोना निवेश का एक मजबूत विकल्प बना रहेगा. यही कारण है कि दुनियाभर के केंद्रीय बैंक भी इसे एक सुरक्षित संपत्ति मानते हैं. इस साल की शुरुआत से ही सोने की कीमतों में 12 फीसदी से ज्यादा की बढ़ोतरी हो चुकी है और यह लगातार नए रिकॉर्ड बना रहा है.

उधर, आज शादियों के इस सीजन का अंतिम दिन होने के बावजूद सोने और चांदी के भाव में नरमी नहीं दिखी. आज सर्राफा में 24 कैरेट सोना गुरुवार के क्लोजिंग प्राइस 85,876 रुपये के मुकाबले 90 रुपये ऊपर 85,966 रुपये प्रति 10 ग्राम पर खुला. चांदी का भाव 336 रुपये का उछाल के साथ 96,796 रुपये प्रति किलो पर खुला. ये बिना जीएसटी का रेट इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन ने जारी किया है. भाव का दूसरा अपडेट शाम को पांच बजे के आसपास आएगा. वह अपडेट भी आपको न्यूज़18 पर ही मिल जाएगा.

वैश्विक कर्ज और महंगाई के बीच सोने की अहमियतटेट के अनुसार, दुनिया भर की सरकारों पर करीब 76 ट्रिलियन डॉलर का कर्ज है, जो आगे बढ़कर 13 ट्रिलियन डॉलर और हो सकता है. बढ़ती महंगाई और टैरिफ की वजह से यह कर्ज और बढ़ेगा. ऐसे में सोना ही एकमात्र संपत्ति है जो निवेशकों को स्थिरता और सुरक्षा दे सकता है. उनका मानना है कि भविष्य में सोने की कीमतों में और इजाफा होगा.

भारत, चीन और जापान में सोने की बढ़ती मांगभारत, चीन और जापान जैसे देशों में सोने की मांग तेजी से बढ़ने की संभावना है. जापान में पुरानी पीढ़ी अपनी संपत्ति नई पीढ़ी को सौंप रही है, जो निवेश के प्रति ज्यादा जागरूक है, जिससे सोने में निवेश बढ़ सकता है.

चीन में बीमा कंपनियों को अब सोने में निवेश की अनुमति मिल गई है. अभी यह निवेश कुल संपत्ति का सिर्फ 1 फीसदी है, लेकिन चीन का बीमा बाजार 4.8 ट्रिलियन डॉलर का है. यदि यह निवेश 5 फीसदी तक पहुंचता है, तो सोने की कीमतों में 10-15 फीसदी तक की बढ़ोतरी हो सकती है.

भारत में सोने की स्थितिभारत में युवा आबादी अधिक होने के कारण सोने की मांग बनी रहेगी. इसके अलावा, रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) भी लगातार सोने की खरीदारी कर रहा है, क्योंकि उसके पास अभी अन्य केंद्रीय बैंकों की तुलना में सोने का एक्सपोजर कम है.

हाल ही में भारत सरकार ने सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड (SGB) योजना को बंद करने का फैसला किया. टेट का मानना है कि SGB की जगह गोल्ड ETF (एक्सचेंज ट्रेडेड फंड) ले सकते हैं, जो सोने पर आधारित होते हैं और निवेशकों के लिए बेहतर और सुरक्षित विकल्प हैं.

फोर्ट नॉक्स विवाद और बिटकॉइन बनाम सोनाहाल ही में अमेरिका के फोर्ट नॉक्स में रखे सोने को लेकर विवाद हुआ. 1953 के बाद से यहां रखे सोने की पूरी तरह से जांच नहीं हुई. इस पर टेट का कहना है कि फोर्ट नॉक्स में सोना पूरी तरह सुरक्षित है और इस पर संदेह करने की कोई जरूरत नहीं है.

बिटकॉइन को अक्सर सोने के विकल्प के रूप में देखा जाता है, लेकिन टेट का मानना है कि बिटकॉइन एक सट्टेबाजी का साधन है, जबकि सोना एक स्थायी और भरोसेमंद निवेश है. सोना पीढ़ियों तक संभालकर रखा जा सकता है, जबकि बिटकॉइन की कीमतें बेहद अस्थिर होती हैं.

डेविड टेट का सुझाव है कि हर निवेशक को अपने पोर्टफोलियो में 10-15 फीसदी तक सोने में निवेश जरूर करना चाहिए. वर्तमान वैश्विक स्थिति को देखते हुए, सोने में निवेश करना न सिर्फ फायदेमंद, बल्कि समझदारी भी है. अगर आप अपने धन को सुरक्षित और स्थिर रखना चाहते हैं, तो सोना आज भी सबसे बेहतर विकल्प बना हुआ है.
Location :New Delhi,New Delhi,DelhiFirst Published :March 07, 2025, 14:39 ISThomebusinessक्या बिटकॉइन छीन लेगा सोने का सिंहासन, किसमें निवेश करना फायदे का सौदा?

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -