नई दिल्ली. नया साल कल से शुरू हो जाएगा. साल 2025 में साप्ताहिक, राजपत्रित और प्रतिबंधित अवकाशों को मिलाकर कर्मचारियों को लगभग 100 छुट्टियां मिलेंगी. अगले साल 17 राजपत्रित अवकाश (Gazetted Holidays) व 34 प्रतिबंधित छुट्टियां (Restricted Holidays) रहेंगी. इसी तरह कुल 52 रविवार हैं. साथ ही दूसरे और चौथे शनिवार के रूप में 26 शनिवार की छुट्टियां बैंक और कुछ अन्य विभागों के कर्मचारियों को मिलेंगी. छुट्टियों की संख्या में साल 2025 में और भी इजाफा हो जाता, अगर कुछ त्योहार और खास दिन अगर रविवार और शनिवार को छुट्टी वाले दिन न पड़ते.इस साल गणतंत्र दिवस रविवार को है. इसी तरह बसंत पंचमी भी 2 फरवरी रविवार को है. स्वामी दयानंद जयंती पर कुछ राज्यों में छुट्टी होगी और यह भी 23 फरवरी को संडे के दिन है. इस साल राम नवमी भी 16 अप्रैल को रविवार के दिन है. मुहर्रम 6 जुलाई को रविवार को है. इस साल सबसे अधिक अवकाश जनवरी, अप्रैल, अगस्त और अक्टूबर में मिल रहे हैं. साल 2025 में कर्मचारियों को कुछ लॉन्ग वीकेंड भी मिलेंगे. जनवरी, मार्च, अप्रैल, अगस्त और अक्टूबर में लगातार तीन से चार छुट्टियां पड़ेगी. शेयर बाजार में साल 2025 में शनिवार और रविवार की रेगुलर छुट्टी के अलावा 14 दिन बंद रहेगा. यानी शेयर बाजार में भी 14 दिन अवकाश रहेगा.
वैकल्पिक या रेस्ट्रिक्टिड अवकाशFIRST PUBLISHED : December 31, 2024, 11:51 IST
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News
2025 का कैलेंडर देखा गया? हो गई 5 छुट्टियां बर्बाद, लंबे वीकेंड्स भी काफी कम

- Advertisement -