Last Updated:April 06, 2025, 09:06 ISTदेश में केवल 3.24 लाख लोगों ने ₹1 करोड़ से अधिक आय का ITR फाइल किया है. कंपनियों, फर्म्स आदि को मिलाकर यह संख्या 4.68 लाख है. ITR फाइलिंग में सालाना 7.81% की वृद्धि हुई है.आयकर पोर्टल पर कुल 14.01 करोड़ रजिस्टर्ड यूजर्स हैं.हाइलाइट्सदेश में केवल 3.24 लाख लोगों ने ₹1 करोड़ से अधिक आय का ITR फाइल किया है.कंपनियों, फर्म्स आदि को मिलाकर यह संख्या 4.68 लाख है.ITR फाइलिंग में सालाना 7.81% की वृद्धि हुई है.नई दिल्ली. बड़ी गाड़ियां, आलीशान घर के साथ बड़ी शान-औ-शौकत से जीने वाले लोग देश के हर शहर में मिल जाएंगे. ऐसे लोगों की भी देश में भरमार है, जो मोटा बिजनेस करते हैं. इन्हें देखकर लगता है देश की करीब 140 करोड़ की आबादी में कुछ करोड़ लोग तो जरूर हर साल एक करोड़ रुपये से ज्यादा कमाई करते ही होंगे. लेकिन, इनकम टैक्स रिटर्न का जो आंकड़ा आयकर विभाग की वेबसाइट पर उपलब है, वह कुछ और ही कहानी कह रहा है. आयकर विभाग की वेबसाइट पर उपलब्ध लेटेस्ट डेटा के मुताबिक, 31 मार्च 2025 तक ₹1 करोड़ या उससे अधिक सालाना आय वाली केवल 3.24 लाख इनकम टैक्स रिटर्न (ITR) ही फाइल हुई हैं. यानी इतने ही लोगों ने ये माना है कि उनकी सालाना कमाई एक करोड़ रुपये से ज्यादा है.
अगर हम कंपनियां, फर्म्स, ट्रस्ट्स, HUFs, सरकारी और स्थानीय निकायों को भी इस गिनती में शामिल करें तो यह आंकड़ा 4.68 लाख ही पहुंचता है. 31 मार्च 2025 तक कुल 9.19 करोड़ ITR फाइल किए जा चुके हैं, जिनमें से 8.64 करोड़ रिटर्न ई-वेरिफाई हो चुके हैं.
कितनी आय वाले ज्यादा3.24 लाख में से सबसे ज्यादा यानी 2.97 लाख लोग ऐसे रहे जिनकी आय ₹1 से ₹5 करोड़ के बीच थी. वहीं, ₹5 से ₹10 करोड़ आय वालों की संख्या 16,797 और ₹10 करोड़ से अधिक कमाने वालों की संख्या 10,184 दर्ज की गई है. कंपनियां, फर्म्स, ट्रस्ट्स, HUFs, सरकारी और स्थानीय निकायों का मिलाने पर सालाना एक करोड़ से ज्यादा कमाने वालों की संख्या 4.68 लाख हो जाती है. इनमें से ₹1-5 करोड़ आय वाले 3.89 लाख, ₹5-10 करोड़ के बीच 36,000 से ज्यादा और ₹10 करोड़ से ऊपर आय वाले 43,000 से अधिक रिटर्न फाइलर शामिल हैं.
रिटर्न फाइलिंग में उछालआयकर पोर्टल पर कुल 14.01 करोड़ रजिस्टर्ड यूजर्स हैं, जिनमें से 12.91 करोड़ व्यक्तिगत करदाता हैं. इनमें से 11.86 करोड़ से ज्यादा यूजर्स ने अपना आधार लिंक कर रखा है. सभी ITR फॉर्म्स को मिलाकर देखा जाए तो रिटर्न फाइल करने वालों की संख्या में सालाना आधार पर 7.81% की ग्रोथ दर्ज की गई है. ITR-2 फार्म की फाइलिंग में 34.69% की बंपर ग्रोथ हुई है. ITR-3 में 16.66% और ITR-1 में 0.54% की बढ़त दर्ज की गई है.
Location :New Delhi,New Delhi,DelhiFirst Published :April 06, 2025, 09:06 ISThomebusinessभारत में कितने लोगों की सालाना कमाई है एक करोड़ से ज्यादा?
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News