Last Updated:March 03, 2025, 13:48 ISTSridhar Vembu on India’s Growth Story: मशहूर बिजनेसमैन और जोहो के फाउंडर श्रीधर वेम्बू ने आर्थिक विकास को लेकर चीन के सिस्टेमेटिक नजरिये से सीखने और इसे भारत की जरूरतों के अनुसार ढालने के महत्व पर जोर दिया है.हाइलाइट्सश्रीधर वेम्बू ने कहा भारत को घरेलू सामान खुद बनाने होंगे.हर जिले में छोटी और मध्यम आकार की फैक्ट्रियां खोलनी होंगी.भारत को इंडस्ट्रियल रिसर्च और डेवलपमेंट पर ध्यान देने की जरूरत है.नई दिल्ली. इकोनॉमी और मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में भारत तेजी से आगे बढ़ रहा है और चीन को चुनौती दे रहा है. हालांकि, फिर भी हमें चीन से आगे निकलने के लिए काफी मेहनत करने की जरूरत है. देश के जाने-माने बिजनेसमैन श्रीधर वेम्बू ने भारत के लिए अपने खुद के मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर को डेवलप करने की जरूरत पर जोर दिया है. अपने सोशल मीडिया पोस्ट में वेम्बू ने आर्थिक विकास को लेकर चीन के सिस्टेमेटिक नजरिये से सीखने और इसे भारत की जरूरतों के अनुसार ढालने के महत्व पर जोर दिया.
जोहो के फाउंडर श्रीधर वेम्बू ने X पर लिखा, “हमें चीन का बारीकी से अध्ययन करना चाहिए. उनके अनुभव से बहुत कुछ सीखा जा सकता है, जिसे मैं दो अलग-अलग चरणों में कैटेगराइज्ड करता हूं.”
2 चरण में पूरा होगा ये सपना
श्रीधर वेम्बू ने अपनी पोस्ट में बताया कि पहले चरण में भारत को आयात पर निर्भर रहने के बजाय अपने घरेलू सामान खुद बनाने होंगे. उन्होंने कहा, “भारत को अपने घरेलू सामान खुद बनाने होंगे, हर जिले में छोटी और मध्यम आकार की फैक्ट्रियां खोलनी होंगी, और यह मुश्किल काम नहीं है. इसका फायदा यह होगा कि दूसरे देशों से आयात करने की तुलना में वस्तुएं सस्ती हो सकती हैं.”
वहीं, दूसरे चरण में उन्होंने प्राइस चैन को आगे बढ़ाने के लिए इंडस्ट्रियल रिसर्च और डेवलपमेंट पर ध्यान केंद्रित करने की बात कही. चीन ने 40 साल पहले चरण 1 शुरू किया था और अब पिछले 10-15 वर्षों में चरण 2 में महारत हासिल कर ली है.”
वेम्बू का मानना है कि वैश्विक बाजार की बदलती परिस्थितियों के बावजूद भारत यह वृद्धि हासिल कर सकता है. बता दें कि उनका यह विश्लेषण प्रिंसटन के रिसर्चर काइल चैन द्वारा चीन के टेक्नोलॉजी-इंडस्ट्रियल इकोसिस्टम के एनालिसिस के जवाब में था. वेम्बू ने अपने विश्लेषण में स्पष्ट रूप से कहा, “हमें दोनों फेज एक ही समय पर करने होंगे, और भारत यह कर सकता है.”
Location :New Delhi,New Delhi,DelhiFirst Published :March 03, 2025, 13:48 ISThomebusinessभारत चीन से 40 साल पीछे! फिर भी आगे निकलना आसान, जानिए कैसे
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News