नई दिल्ली. भारतीय अरबपति और अडानी समूह के मालिक गौतम अडानी के खिलाफ पिछले कुछ समय से कांग्रेस हमलावर है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी हाथ धोकर गौतम अडानी के पीछे पड़े हैं और जगह-जगह मीडिया में बयानबाजी कर रहे है. राहुल गांधी के इस विरोध के दो बड़े आधार हैं, एक तो अडानी समूह के खिलाफ आई हिंडनबर्ग की रिपोर्ट और दूसरी हाल में आई अमेरिका के ही एक और नॉन प्रॉफिट ऑर्गेनाइज्ड क्राइम एंड करप्शन रिपोर्टिंग प्रोजेक्ट (OCCRP) की रिपोर्ट. वैसे तो दोनों में ही लगभग एकसमान आरोप लगाए गए हैं, लेकिन इस बार एक और चीज गौतम अडानी के विरोध में जुड़ गई है और वह हंगरी मूल के अमेरिकी अरबपति जॉर्ज सोरोस का गौतम अडानी और भारत पर लगातार हमला.
जॉर्ज सोरोस ने कई बार भारत सरकार और गौतम अडानी को लेकर सीधे आरोप लगाए हैं. इन्हीं आरोपों को आधार बनाकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी गौतम अडानी को आड़े हाथों लेते रहे हैं. इतना ही नहीं राहुल ने अडानी के बहाने लगातार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी आरोप लगाए. कांग्रेस व अन्य विपक्षी दलों के इस विरोध प्रदर्शन से कोई काम की बात निकलती, उससे पहले ही भाजपा ने जॉर्ज सोरोस और राहुल गांधी के बीच कनेक्शन निकालकर इस विरोध और आरोप पर ही सवाल खडे़ कर दिए हैं. आखिर भारत को पानी पी-पीकर कोसने वाले जॉर्ज सोरोस और राहुल गांधी के बीच क्या कनेक्शन है और जॉर्ज सोरोस क्यों भारत के पीछे पड़े रहते हैं.
Why is OCCRP connected with Rahul Gandhi?
A French investigative journalist has revealed that the US govt controls the media organization OCCRP, dictating that any story it ran was influenced & lacked genuine backing
But what is its connection with Congress? pic.twitter.com/VrVtZ8IzBQ
— BJP (@BJP4India) December 5, 2024
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News