Last Updated:February 15, 2025, 16:08 ISTएलन मस्क का 2011 का वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह BYD पर हंसते हैं, लेकिन अब BYD ने टेस्ला को पीछे छोड़ दिया है. दिसंबर 2024 में BYD ने 207,734 इलेक्ट्रिक गाड़ियां डिलीवर कीं, जो टेस्ला से अधिक है. BYD की का…और पढ़ेंमस्क ने 2011 में इस कंपनी का मजाक बनाया था.हाइलाइट्सBYD ने दिसंबर 2024 में 207,734 इलेक्ट्रिक गाड़ियां डिलीवर कीं.एलन मस्क ने 2011 में BYD का मजाक उड़ाया था.BYD की कारें भारत में 25-26 लाख रुपये से शुरू होती हैं.नई दिल्ली. समय कितना बलवान है यह आप इतिहास में झांककर देख सकते हैं. बड़े-बड़े धुरंधरों को समय घुटनों पर लेकर आया है. इस बार समय के शिकार हुए हैं दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क. उनका एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह अपनी प्रतिद्वंद्वी कंपनी के नाम पर हंस रहे हैं. टेस्ला दुनिया की सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक कार निर्माता रही है लेकिन इसी साल एक चीनी कंपनी ने उसे पीछे छोड़ दिया है. इस कंपनी का नाम BYD (build your own dreams) हैं.
ब्लूमबर्ग के 2011 के एक इंटरव्यू में जब एलन मस्क से पूछा गया कि वह BYD के बारे में क्या सोचते हैं? इस सवाल को सुनते ही मस्क जोर से हंसने लगे. जब पत्रकार ने उनसे पूछा कि वह हंस क्यों रहे हैं, तो उन्होंने हंसते हुए कहा, “क्या आपने उनकी कार देखी है?” मस्क ने इसके बाद कहा कि वह BYD को अपने मुकाबले में नहीं देखते हैं. उनका कहना था कि BYD के पास एक अच्छा प्रोडक्ट नहीं है.
BYD के कुछ आंकड़ेलेकिन अब वही BYD आपको भारत की सड़कों पर अच्छी संख्या में दौड़ती दिख जाएगा. भारत का उदाहरण हम इसलिए दे रहे हैं क्योंकि टेस्ला यहां आने के लिए अभी संघर्ष कर रही है. भारत खरीदारी के लिहाज से दुनिया के सबसे बड़े बाजारों में से एक है. ऐसे में BYD साफ तौर यहां टेस्ला से आगे निकल गई है. दिसंबर 2024 में BYD ने 207,734 पूरी तरह इलेक्ट्रिक गाड़ियां डिलीवर की. यह 2023 के मुकाबले 9 फीसदी अधिक था. इसी अंतराल के लिए कंपनी ने कुल 595,000 गाड़ियां (इलेक्ट्रिक के अलावा भी) डिलीवर कीं. यह टेस्ला के रिकॉर्ड से करीब 1 लाख अधिक है. इलेक्ट्रिक कारों की सेल में भी BYD 17.68 करोड़ कारों के साथ टेस्ला के करीब-करीब बराबर खड़ी हो गई है. गौरतलब है कि टेस्ला ने पिछले साल 17.9 करोड़ कारें बेची थीं.
कैसे निकली BYD आगेBYD अपना दायरा दुनियाभर में बढ़ा रही है. यूरोप, ब्राजील व साउथ ईस्ट एशिया जैसे बड़े बाजारों में BYD का वर्चस्व दिखने लगा है. चीन की कंपनियों को उनकी प्राइसिंग के लिए जाना जाता है. वह कम कीमत में उन्नत उत्पाद डिलीवर करते हैं और BYD भी यह कर रही है. BYD की कारें भारत में 25-26 लाख रुपये से शुरू हो जाती है. वहीं, टेस्ला की कार यहां लाने में आपको मिनिमम 40 लाख रुपये खर्च करने पड़ सकते हैं. इसके तेजी से बढ़ने का एक अन्य कारण और भी यह है कि BYD सिर्फ इलेक्ट्रिक की बजाय कई हाईब्रिड कारें भी ऑफर कर रही है.
Location :New Delhi,DelhiFirst Published :February 15, 2025, 16:08 ISThomebusinessकभी मस्क ने उड़ाया था इस कंपनी का मजाक, आज वही बनी उनका सिरदर्द!
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News