नई दिल्ली. बेंगलुरु के एक टेक प्रोफेशनल की कमाई और निवेश की कहानी आजकल सोशल मीडिया पर छाई हुई है. छाए भी क्यों न. इस युवक ने 15000 रुपये महीना की नौकरी से अपना करियर शुरू किया और 30 साल की उम्र का होते-होते ही एक करोड़ रुपये की नेटवर्थ जो बना ली है. Reddit पर एक पोस्ट में इस टेक प्रोफेशनल ने इस छोटी सी उम्र में ही करोड़पति बनने का राज भी खोला है. उसका फंडा बड़ा सीधा है- जहां ज़रूरी हो वहां बचत, जहां खुशी मिले वहां खर्च. और कंपाउंडिंग की ताकत को कभी न भूलें. इस करोड़पति युवक का इरादा 45 की उम्र तक पूरी तरह से फाइनेंशियल फ्रीडम हासिल कर रिटायर होना है. म्यूचुअल फंड, कंपनी शेयर, पीएफ, पीपीएफ और एफडी में निवेश करके पैसे को बढाया है.
Reddit पर अपनी पोस्ट में इस टेक प्रोफेशनल ने बताया कि वो एक साधारण परिवार से संबंध रखता है. उसके पिता ₹7–8 हजार और मां ₹5–7 हजार महीना कमाती थी. बचपन पैसों की तंगी में बीता, लेकिन फिर भी घरवालों ने उसे एक प्राइवेट स्कूल में पढाया जिसकी महीने की फीस ₹1,200 थी. 10वीं और 12वीं 89% अंक हासिल किए. JEE में कोचिंग के अभाव में असफलता मिली, तो उन्होंने एक स्थानीय प्राइवेट इंजीनियरिंग कॉलेज में दाखिला लिया.
15,000 रुपये महीने की नौकरी से शुरुआत
कॉलेज में उन्होंने कई इलेक्ट्रॉनिक्स प्रोजेक्ट्स बनाए, लेकिन धीरे-धीरे उनका झुकाव प्रोग्रामिंग की ओर हुआ. आखिरी साल तक वे इतने अच्छे बन चुके थे कि एक सर्विस-बेस्ड कंपनी ने 400 छात्रों में से उन्हें चुन लिया. 2018 में उनकी पहली नौकरी ₹2.4 लाख सालाना यानी ₹15,000 प्रति माह पर लगी. बेंगलुरु जैसे शहर में इतने पैसे में जीवन-यापन करना डरावना था. पैसे बचाने को तीन लोगों के साथ पीजी रहा. ₹500 को ₹5,000 की तरह खर्च कर न सिर्फ गुजारा किया बल्कि ₹2,000 की मासिक बचत भी शुरू की.
COVID के कारण हाथ आते गई अच्छी नौकरी
अपनी पोस्ट में टेक प्रोफेशनल ने लिखा कि 2020 की शुरुआत में एक Big 4 कंपनी में ₹6–8 लाख की नौकरी मिलने वाली थी, लेकिन कोविड के कारण ऑफर कैंसिल हो गया. अप्रैल 2021 में उन्हें एक इंटरव्यू कॉल आई. वह ₹6 लाख सैलरी की उम्मीद कर रहा था, ऑफर मिला ₹12 लाख का.
2022 में, जब कई लोग जॉब बदल रहे थे, उन्होंने भी प्रयास शुरू किया और मार्च तक 13 ऑफर हाथ में थे. उन्होंने एक प्रोडक्ट-बेस्ड कंपनी में ₹32 लाख सालाना और स्टॉक ऑप्शंस के साथ नौकरी स्वीकार की. आज उनकी कुल कमाई ₹45–50 लाख सालाना है.
कैसे बनाए एक करोड़
इस टेक प्रोफेशनल ने तीन साल में नेटवर्थ 2.5 गुना से भी ज़्यादा बढ़ा ली है. म्यूचुअल फंड्स में सबसे बड़ा निवेश किया गया है. 2023 में म्यूचुअल फंड्स में निवेश ₹13 लाख था जो 2024 में यह बढ़कर ₹28 लाख 2025 तक ₹39 लाख हो गया. कंपनी स्टॉक्स और शेयरों में भी पैसा लगाया गया है. कंपनी स्टॉक्स में निवेश 2023 में ₹6.7 लाख, 2024 में ₹19.6 लाख और 2025 में ₹43.1 लाख हो गया.
एफडी (Fixed Deposit) में भी पैसा लगाया गया है. पीएफ (Provident Fund) में भी निवेश लगातार बढाया है. यह निवेश 2023 में ₹4.7 लाख, साल 2024 में ₹6.95 लाख और साल 2025 में ₹9.38 लाख रुपये रहा. PPF में 2023 में ₹3.18 लाख से निवेश शुरू किया जो 2025 तक ₹5.12 लाख तक पहुंच गया है. नकदी अपने पास बहुत कम रखी है. वर्तमान में केवल 50 हजार रुपये ही नकद के रूप में उनके पास है.
टर्म और हेल्थ इंश्योरेंस भी
2025 तक, वह SIP के जरिए ₹71 हजार/माह निवेश करेंगे. उनकी टेक-होम आय ₹1.6 लाख महीना है. वह परिवार का भरण-पोषण करते हैं, किराया देते हैं, खाने-पीने और यात्रा पर खर्च करते हैं. उन्होंने FD को अपने इमरजेंसी फंड के लिए रखा है. इसके अलावा, टर्म इंश्योरेंस और हेल्थ कवरेज खरीदा है. अपने लिए 25 लाख रुपये और माता-पिता के लिए 10 लाख रुपये का. टेक प्रोफेशनल ने बताया कि वे आज भी 2019 का पुराना Android फोन चलाते हैं, ₹250 के जूते पहनते हैं और ₹1,000 के सोल लगवाते हैं.
45 की उम्र में रिटायरमेंट
अब उनका अगला लक्ष्य है 1–2 साल में फिर जॉब बदलकर 45 साल की उम्र में फाइनेंशियल फ्रीडम हासिल करना. वे कहते हैं, “जहां ज़रूरी हो वहां बचत करें, जहां खुशी मिले वहां खर्च करें. कंपाउंडिंग की ताकत को कभी न भूलें – पैसे और करियर दोनों में.”
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News