नई दिल्ली. अमेजन और फ्लिपकार्ट जैसे ई-कॉमर्स प्लेटफार्म्स ने दुनियाभर में बहुत से लोगों को अपना बिजनेस स्थापित करने और चलाने में मदद की है. इनके सहारे बहुत से लोगों ने मोटा पैसा बनाया है और बना रहे हैं, इसमें कोई दो राय नहीं है. लेकिन, अमेजन-फ्लिपकार्ट जैसे प्लेटफार्मों पर अत्यधिक निर्भरता किसी के लिए कभी भी किसी को भी डुबो सकती है. ऐसा ही हुआ एक होम ऑर्गेनाइजर कंपनी के संस्थापक के साथ. किसी समय हर दिन 20 लाख रुपये की कमाई करने वाले इस शख्स का बिजनेस अमेजन के एक कदम के चलते डूब गया. मोटी कमाई करने वाला यह शख्स अब फिर से कुछ करने को हाथ-पैर मार रहा है.
ग्रेपवाइन के संस्थापक सौमिल त्रिपाठी ने X (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट शेयर कर एक होम ऑर्गेनाइजर कंपनी के संस्थापक के उत्थान और पतन के बारे में बताया है. पोस्ट में स्टार्टअप फाउंडर ने स्वीकार किया कि वो प्रतिदिन ₹20 लाख के उत्पाद अमेज़न पर बेचता था. लेकिन, अमेजन की वजह से ही अपनी सात पीढियों के लिए धन जोड़ने के उसके सपने मिट्टी में मिल गए.
“I went from selling 20L of products per day to watching my generational-wealth dream crumble”
An e-commerce founder shared the story of their rise and fall on Amazon! pic.twitter.com/jvZl5PNDus
— Saumil Heard It (@OnTheGrapevine) December 26, 2024
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News