Honda और Nissan का हो सकता है मर्जर, टोयोटा-टेस्ला को मिलेगी टक्कर

Must Read

Honda-Nissan Merger: जापानी ऑटो दिग्गज होंडा (Honda) और निसान (Nissan) जल्द ही टोयोटा मोटर (Toyota Motor), टेस्ला (Tesla) जैसे दिग्गजों का मुकाबला करने के लिए हाथ मिला सकते हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, टोयोटा के बाद जापान की दूसरी और तीसरी सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनियां होंडा और निसान मर्जर पर विचार कर रही हैं. इस मर्जर के बाद वे एक ही होल्डिंग कंपनी के तहत काम करेंगी और अपने देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी को चुनौती देंगी.

रिपोर्ट्स के मुताबिक, दोनों कंपनियां जल्द ही एक मेमोरेंडम ऑफ अंडरस्टैंडिंग (MoU) पर हस्ताक्षर करेंगी. इसके अलावा एक और जापानी कार निर्माता कंपनी मित्सुबिशी मोटर्स (Mitsubishi Motors) को भी इस होल्डिंग कंपनी के तहत लाया जा सकता है, जिससे यह दुनिया के सबसे बड़े ऑटो ग्रुप्स में से एक बन जाएगा. निसान मित्सुबिशी में सबसे बड़ा शेयरधारक है.

होंडा और निसान ने क्या प्रतिक्रिया दीहोंडा और निसान दोनों ने इन रिपोर्ट्स के जवाब में बयान जारी किए हैं. होंडा के प्रवक्ता ने न्यूज एजेंसी एएफपी से कहा, “हम भविष्य में होंडा और निसान के बीच कई क्षेत्रों में सहयोग की संभावनाओं पर चर्चा कर रहे हैं और उन संभावनाओं में लेटेस्ट रिपोर्टें भी शामिल हैं. लेकिन अभी तक कुछ भी तय नहीं हुआ है.”

निसान ने बताया, “रिपोर्ट का कंटेट ऐसा नहीं है जिसे दोनों कंपनियों ने घोषित किया हो. इस साल मार्च में घोषित किया गया था कि होंडा और निसान भविष्य में सहयोग के अलग-अलग संभावनाओं का पता लगा रहे हैं. अगर कोई अपडेट होगा, तो हम अपने स्टेकहोल्डर्स को उचित समय पर सूचित करेंगे.”

Tags: Auto News, Business news, Honda AmazeFIRST PUBLISHED : December 18, 2024, 17:00 IST

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -