Holiday List 2025 : अगले साल कितने दिन बंद रहेंगे स्‍कूल,ऑफिस और बैंक, जानें

Must Read

नई दिल्‍ली. नया साल अब आने ही वाला है. नववर्ष लगने से पहले ही सरकार ने अगले साल पड़ने वाले अवकाश की सूची जारी कर दी है. साल 2025 में 17 राजपत्रित अवकाश (Gazetted Holidays) और 34 प्रतिबंधित छुट्टियां (Restricted Holidays) रहेंगी. कुल मिलाकर कर्मचारियों को साप्‍ताहिक अवकाश के अलावा 41 छुट्टियां मिलेंगी. इस साल कुल 52 रविवार हैं. साथ ही दूसरे और चौथे शनिवार के रूप में 26 शनिवार की छुट्टियां मिलेंगी. एक सामान्य सरकारी कर्मचारी को 2025 में लगभग 98-100 छुट्टियां मिलेंगी (राजपत्रित, रविवार, और शनिवार मिलाकर). बैंक कर्मियों को यह संख्या बढ़कर 105-110 तक हो सकती है.

सबसे अधिक अवकाश जनवरी, अप्रैल, अगस्त और अक्टूबर में मिल रहे हैं. जनवरी में गुरु गोबिंद सिंह जयंती, मकर संक्रांति, लोहड़ी, व पोंगल, गणतंत्र दिवस मनाया जाएगा. अप्रैल में नए वित्त वर्ष की शुरुआत, महावीर जयंती और गुड फ्राइडे है. अगस्त में रक्षाबंधन, स्वतंत्रता दिवस, जन्माष्टमी है. अक्तूबर में गांधी जयंती से छुट्टियों की शुरुआत हो रही है. इस महीने दशहरा, दीपावली और छठ पर अवकाश मिलेंगे. साल 2025 में कर्मचारियों को कुछ लॉन्‍ग वीकेंड भी मिलेंगे. जनवरी, मार्च, अप्रैल, अगस्‍त और अक्‍टूबर में लगातार तीन से चार छुट्टियां पड़ेगी. शेयर बाजार में साल 2025 में शनिवार और रविवार की रेगुलर छुट्टी के अलावा 14 दिन बंद रहेगा. यानी शेयर बाजार में भी 14 दिन अवकाश रहेगा.

गजेटेड अवकाश

गणतंत्र दिवस: 26 जनवरी (रविवार)

महाशिवरात्रि: 26 फरवरी (बुधवार)

होली: 14 मार्च (शुक्रवार)

ईद-उल-फितर: 31 मार्च (सोमवार)

महावीर जयंती: 10 अप्रैल (गुरुवार)

गुड फ्राइडे: 18 अप्रैल (शुक्रवार)

बुद्ध पूर्णिमा: 12 मई (सोमवार)

ईद-उल-जुहा (बकरीद): 7 जून (शनिवार)

मुहर्रम: 6 जुलाई (रविवार)

स्वतंत्रता दिवस: 15 अगस्त (शुक्रवार)

जन्माष्टमी: 16 अगस्त (शनिवार)

मिलाद-उन-नबी (ईद-ए-मिलाद): 5 सितंबर (शुक्रवार)

महात्मा गांधी का जन्मदिन: 2 अक्टूबर (गुरुवार)

दशहरा: 2 अक्टूबर (गुरुवार)

दिवाली (दीपावली): 20 अक्टूबर (सोमवार)

गुरु नानक का जन्मदिन: 5 नवंबर (बुधवार)

क्रिसमस डे: 25 दिसंबर (गुरुवार)

वैकल्पिक या रेस्ट्रिक्टिड अवकाश

नया साल: 1 जनवरी (बुधवार)

गुरु गोबिंद सिंह जयंती: 6 जनवरी (सोमवार)

मकर संक्रांति/माघ बिहू/पोंगल: 14 जनवरी (मंगलवार)

बसंत पंचमी: 2 फरवरी (रविवार)

गुरु रविदास जयंती: 12 फरवरी (बुधवार)

शिवाजी जयंती: 19 फरवरी (बुधवार)

स्वामी दयानंद सरस्वती जयंती: 23 फरवरी (रविवार)

होलिका दहन: 13 मार्च (गुरुवार)

डोलयात्रा: 14 मार्च (शुक्रवार)

राम नवमी: 16 अप्रैल (रविवार)

जन्माष्टमी (स्मार्त): 16 अगस्त (शुक्रवार)

गणेश चतुर्थी/विनायक चतुर्थी: 27 अगस्त (बुधवार)

ओणम या तिरुओणम: 5 सितंबर (शुक्रवार)

दशहरा (सप्तमी): 29 सितम्बर (सोमवार)

दशहरा (महाष्टमी): 30 सितम्बर (मंगलवार)

दशहरा (महानवमी): 1 अक्टूबर (बुधवार)

महर्षि वाल्मिकी जयंती: 7 अक्टूबर (मंगलवार)

करक चतुर्थी (करवा चौथ): 10 अक्टूबर (शुक्रवार)

नरक चतुर्दशी: 20 अक्टूबर (सोमवार)

गोवर्धन पूजा: 22 अक्टूबर (बुधवार)

भाई दूज: 23 अक्टूबर (गुरुवार)

प्रतिहार षष्ठी या सूर्य षष्ठी (छठ पूजा): 28 अक्टूबर (मंगलवार)

गुरु तेग बहादुर का शहीदी दिवस: 24 नवंबर (सोमवार)

क्रिसमस की पूर्व संध्या: 24 दिसंबर (बुधवार)

कब-कब मिलेंगे लॉन्‍ग वीकेंड11 और 12 जनवरी को शनिवार व रविवार की छुट्टी है. 13 जनवरी को अवकाश ले लिया जाए तो 14 को मकर संक्रांति की छुट्टी मिल जाएगी. ऐसे में आप 11 से 14 जनवरी तक लॉन्‍ग वीकेंड पर जा सकते हैं. मार्च में 14 को होली है और 15 व 16 फरवरी को शनिवार व रविवार अवकाश है. इस तरह तीन दिन के लिए लॉन्‍ग ड्राइव पर जाया जा सकता है. इसी तरह 29 और 30 मार्च को शनिवार-रविवार है और 31 मार्च को ईद-उल-फितर की छुट्टी है. यानी तीन छुट्टियां इ‍क्‍ट्ठी हो रही है.

अप्रैल में दो लॉन्‍ग वीकेंड मिलेंगे. 12,13,14 अप्रैल और 18 अप्रैल को गुड फ्राइडे और 19-20 अप्रैल को शनिवार और रविवार है. 15 अगस्त में स्वतंत्रता दिवस की छुट्टी के बाद 16 और 17 अगस्त को शनिवार व रविवार की छुट्टी मिल जाएगी. सितंबर में 5 तारीख को ईद ए मिलाद की छुट्टी है तो 6 और 7 सितंबर को शनिवार और रविवार की छुट्टी रहेगी.
Tags: Bank Holiday, Business newsFIRST PUBLISHED : December 22, 2024, 15:43 IST

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -