पिछले साल कितनी तेजी से और अमीर हुए भारत के रईस, कुल इतनी दौलत के हैं मालिक

Must Read

Last Updated:June 04, 2025, 19:42 ISTभारत में 2024 में एचएनडब्ल्यूआई की संपत्ति 8.8% बढ़ी, 3,78,810 मिलियनेर्स की संपत्ति 1.5 ट्रिलियन डॉलर रही. 85% भारतीय नेक्स्ट जनरेशन एचएनडब्ल्यूआई वेल्थ मैनेजमेंट फर्म बदलने की योजना बना रहे हैं.हाइलाइट्सभारत में 2024 में एचएनडब्ल्यूआई की संपत्ति 8.8% बढ़ी3,78,810 मिलियनेर्स की संपत्ति 1.5 ट्रिलियन डॉलर रही85% भारतीय नेक्स्ट जनरेशन एचएनडब्ल्यूआई फर्म बदलने की योजनानई दिल्ली. भारत में 2024 में हाई नेट वर्थ इंडिविजुअल (एचएनडब्ल्यूआई) की संपत्ति में 8.8 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है. इसके साथ ही, पिछले साल के अंत तक 3,78,810 मिलियनेर्स की संपत्ति 1.5 ट्रिलियन डॉलर (1.28 लाख अरब रुपये) रिकॉर्ड की गई. यह जानकारी बुधवार को आई एक रिपोर्ट में दी गई. कैपजेमिनी रिसर्च इंस्टीट्यूट की ‘वर्ल्ड वेल्थ रिपोर्ट 2025’ के अनुसार, 2024 के अंत तक भारत में 3,33,340 मिलियनेर्स की संपत्ति 628.93 बिलियन डॉलर रही. इसके अलावा, 2024 के अंत तक भारत में 4,290 अल्ट्रा एचएनडब्ल्यूआई थे, जिनकी कुल संपत्ति 534.77 बिलियन डॉलर थी.

रिपोर्ट में कहा गया है कि सर्वे किए गए 81 प्रतिशत ग्लोबल नेक्स्ट जनरेशन एचएनडब्ल्यूआई की तुलना में 85 प्रतिशत नेक्स्ट जनरेशन एचएनडब्ल्यूआई भारतीय अगले 1-2 वर्षों में अपने पैरेंट्स की वेल्थ मैनेजमेंट फर्म से स्विच करने का प्लान बना रहे हैं. कैपजेमिनी की रिपोर्ट में कहा गया है कि सर्वे किए गए भारतीय नेक्स्ट जनरेशन एचएनडब्ल्यूआई में से लगभग 41 प्रतिशत ने लेनदेन करने के लिए अप्रभावी डिजिटल टूल को वेल्थ मैनेजमेंट फर्म से स्विच करने का कारण बताया है.

भारत में 2030 तक 98 प्रतिशत नेक्स्ट जनरेशन एचएनडब्ल्यूआई अपनी ऑफशोर संपत्तियों को 10 प्रतिशत से अधिक बढ़ाने की योजना बना रहे हैं. रिपोर्ट से पता चला है कि ग्लोबल एचएनडब्ल्यूआई की आबादी 2024 में 2.6 प्रतिशत बढ़ी है. यह वृद्धि अल्ट्रा एचएनडब्ल्यूआई की आबादी में वृद्धि की वजह से देखी गई, जो 6.2 प्रतिशत बढ़ी, क्योंकि मजबूत शेयर बाजारों और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आशावाद ने पोर्टफोलियो रिटर्न को बढ़ावा दिया. डेटा दिखाता है कि अल्टरनेटिव इन्वेस्टमेंट जैसे कि प्राइवेट इक्विटी और क्रिप्टोकरेंसी एचएनडब्ल्यूआई होल्डिंग्स में एक स्थापित उपस्थिति दर्ज करवाते हैं, जो कि उनके पोर्टफोलियो का 15 प्रतिशत हिस्सा है.

कैपजेमिनी के फाइनेंशियल सर्विसेज स्ट्रैटेजिक बिजनेस यूनिट एंड ग्रुप एग्जीक्यूटिव बोर्ड मेंबर के सीईओ कार्तिक रामकृष्णन ने कहा,”एक बड़े लेवल पर वेल्थ ट्रांसफर इंडस्ट्री के लिए एक निर्णायक क्षण होगा. ग्लोबल वेल्थ में वृद्धि के बावजूद, 81 प्रतिशत उत्तराधिकारी, विरासत के एक से दो साल के भीतर फर्म बदलने की योजना बना रहे हैं. इन असंतुष्ट ग्राहकों को खोने की संभावना ग्लोबल वेल्थ मैनेजमेंट सेक्टर के लिए बड़ा जोखिम पैदा करने जा रही है.”

ये भी पढ़ें- 2 साल में रिटर्न के नाम पर जीरो, इस साल भी 13 परसेंट टूटा ये शेयर, क्या भी है फायदे की उम्मीद?

नेक्स्ट जनरेशन एचएनडब्ल्यूआई अपने माता-पिता से बहुत अलग अपेक्षाओं के साथ आते हैं. यह पारंपरिक रणनीतियों से हटकर तत्काल बदलाव की जरूरत को दिखाता है, ताकि इस वेल्थ जर्नी पर नेक्स्ट जनरेशन एचएनडब्ल्यूआई की उभरती जरूरतों को प्रभावी ढंग से पूरा किया जा सके. रामकृष्णन ने कहा, “फर्मों को सलाहकारों को डिजिटल क्षमताओं से लैस करने के लिए भी तैयार रहना चाहिए, जो संभावित रूप से एजेंटिक या जनरेटिव एआई से जुड़े हों, ताकि क्लाइंट और प्रमुख कर्मचारियों दोनों को खोने के जोखिम को कम किया जा सके.”
Jai Thakurजय ठाकुर 2018 से खबरों की दुनिया से जुड़े हुए हैं. 2022 से News18Hindi में सीनियर सब एडिटर के तौर पर कार्यरत हैं और बिजनेस टीम का हिस्सा हैं. बिजनेस, विशेषकर शेयर बाजार से जुड़ी खबरों में रुचि है. इसके अलावा दे…और पढ़ेंजय ठाकुर 2018 से खबरों की दुनिया से जुड़े हुए हैं. 2022 से News18Hindi में सीनियर सब एडिटर के तौर पर कार्यरत हैं और बिजनेस टीम का हिस्सा हैं. बिजनेस, विशेषकर शेयर बाजार से जुड़ी खबरों में रुचि है. इसके अलावा दे… और पढ़ेंLocation :New Delhi,Delhihomebusinessपिछले साल कितनी तेजी से और अमीर हुए भारत के रईस, कुल इतनी दौलत के हैं मालिक

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -