Last Updated:April 05, 2025, 11:43 ISTप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 14 अप्रैल को हिसार-अयोध्या फ्लाइट सेवा का शुभारंभ करेंगे. 18 अप्रैल से नियमित उड़ानें शुरू होंगी. हिसार से अयोध्या का किराया 3393 रुपए और यात्रा समय 2 घंटे होगा.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 14 अप्रैल को पहली फ्लाइट को हरी झंडी दिखाएंगे. (प्रतीकात्मक तस्वीर)हाइलाइट्सप्रधानमंत्री मोदी 14 अप्रैल को हिसार-अयोध्या फ्लाइट सेवा का शुभारंभ करेंगे.हिसार से अयोध्या का किराया 3393 रुपए और यात्रा समय 2 घंटे होगा.सभी टिकटें 2 घंटे में बिक गईं, 18 अप्रैल से नियमित उड़ानें शुरू होंगी.नई दिल्ली. हरियाणा के हिसार से अयोध्या के लिए फ्लाइट्स का शेड्यूल तय हो गया है. अप्रैल से अक्तूबर तक हिसार एयरपोर्ट से प्रतिदिन अयोध्या के लिए उड़ान संचालित होगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 14 अप्रैल को उड़ान सेवा का शुभारंभ करेंगे. इसके बाद 18 अप्रैल से नियमित रूप हिसार-अयोध्या फ्लाइट चलेगी. इस रूट पर एलायंस एयर अपनी सेवाएं देगी. हिसार एयरपोर्ट से अयोध्या और दिल्ली का किराया भी तय हो गया है. हिसार-अयोध्या फ्लाइट को लेकर यात्रियों में जबरदस्त जोश है. शुक्रवार शाम को करीब साढ़े 8 बजे शुरू हुई. सिर्फ 2 घंटे में ही साढ़े 10 बजे तक सभी टिकटें बिक गईं. अब 18 अप्रैल के लिए बुकिंग शुरू हो गई है. बुकिंग एलायंस एयर एविएशन की साइट पर ऑनलाइन हो रही है. हिसार-अयोध्या फ्लाइट में 70 सीटें हैं.
हिसार से अयोध्या का किराया 3393 रुपए और अयोध्या से हिसार का किराया 3730 रुपए तय किया गया है. वहीं, हिसार से दिल्ली का किराया 1300 रुपए रहेगा. यात्री 15 किलो तक का सामान अपने साथ फ्री में ले जा सकेंगे. 15 किलो से ज्यादा सामान होने पर अतिरिक्त पैसे देने पड़ेंगे. एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया व हरियाणा सिविल एविएशन ने संयुक्त रूप से हिसार एयरपोर्ट का मुआयना किया. वहीं, वन्य प्राणी जीव विभाग ने शुक्रवार को एयरपोर्ट परिसर से 2 नीलगाय व एक जंगली सुअर को पकड़ा.
दो घंटे में पहुंचेंगे रामनगरीहिसार से अयोध्या का सफर सिर्फ 2 घंटे में पूरा होगा. हिसार से एलायंस एयर का विमान सुबह 10:40 बजे अयोध्या के लिए उड़ान भरेगा. 12:40 पर विमान अयोध्या पहुंच जाएगा. अयोध्या के लिए जाने वाला विमान सुबह दिल्ली से हिसार आएगा. हालांकि अभी ये तय नहीं हुआ है कि लोगों को फ्लाइट लेने के लिए कितने घंटे पहले एयरपोर्ट पर पहुंचना होगा. इसके अलावा जम्मू, जयपुर और अहमदाबाद के लिए भी उड़ानें शुरू की जाएंगी.
दिल्ली- हिसार- अयोध्या फ्लाइट शेड्यूल
दिल्ली से हिसार – सुबह 9:30 बजे
हिसार आगमन- सुबह 10:15 बजे
हिसार से अयोध्या – सुबह 10:40 बजे
अयोध्या लैंडिंग- दोपहर 12:40 बजे
अयोध्या से हिसार वापसी – दोपहर 1:05 बजे
हिसार आगमन – दोपहर बाद 3:05 बजे
हिसार से दिल्ली वापसी – दोपहर बाद 3:35 बजे
Location :New Delhi,New Delhi,DelhiFirst Published :April 05, 2025, 11:43 ISThomebusinessFlights To Ayodhya : हरियाणा से दो घंटे में पहुंचेंगे अयोध्या, ₹3393 किराया
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News