Last Updated:May 21, 2025, 11:44 ISTHighest Paid Indian : सत्या नडेला, सुंदर पिचाई और शांतनु कुमार की सैलरी और उनके ग्लोबल रोल के बारे में तो सभी को पता है, लेकिन इन दिग्गजों की फेहरिस्त में अब नया नाम जुड़ गया है, वैभव तनेजा का. वैभव का सैलर…और पढ़ेंवैभव तनेजा ने दिल्ली विश्वविद्यालय से कॉमर्स में ग्रेजुएशन किया है. हाइलाइट्सवैभव तनेजा टेस्ला के CFO बने.वैभव की सैलरी सुंदर पिचाई से 13 गुना ज्यादा.वैभव ने डीयू से पढ़ाई की और टेस्ला में उच्च पद पाया.नई दिल्ली. वैसे तो भारतीय प्रतिभाओं की कायल पूरी दुनिया है. बात चाहे माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्य नडेला की हो या फिर गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई की अथवा एडोब के सीईओ शांतनु नारायण की. इन सभी को टॉप विदेशी ग्लोबल कंपनियों ने शीर्ष पद दिया है. पोस्ट के साथ इन्हें पैसे भी खूब मिल रहे हैं, लेकिन इस फेहरिस्त में एक और नाम जुड़ गया है, जो सभी पर भारी पड़ रहा है. इस भारतीय ने साल 2024 में इतनी सैलरी उठाई कि गूगल के सीईओ का सैलरी पैकेज भी 13 गुना छोटा पड़ गया. इतना ही नहीं सत्य नाडेला का पैकेज भी उनका आधा ही रहा.
दिग्गजों की फेहरिस्त में शामिल यह नाम है वैभव तनेजा का, जिन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय से पढ़ाई करने के बाद आगे का सफर शुरू किया. फिलहाल वह एलन मस्क की कंपनी टेस्ला में बतौर मुख्य वित्तीय अधिकारी (CFO) तैनात हैं. कंपनी ने उन्हें बेसिक सैलरी के अलावा शेयरों में भी हिस्सा दिया है और तमाम तरह की सुविधाएं भी उपलब्ध कराई हैं. इस तरह, उनका कुल सैलरी पैकेज काफी ज्यादा हो गया, जिसने सत्या नडेला और सुंदर पिचाई की सैलरी को भी पीछे छोड़ दिया है.
कितनी है वैभव की सैलरीटेलीग्राफ के अनुसार, वैभव तनेजा को साल 2024 में कुल 13.9 करोड़ डॉलर (करीब 1,195.4 करोड़ रुपये) का भुगतान मिला है. इस पैकेज में 4 लाख डॉलर (करीब 3.44 करोड़ रुपये) की बेसिक सैलरी शामिल है, जबकि शेष हिस्सा स्टॉक ऑप्शन और इक्विटी अवार्ड का रहा है. टेस्ला ने उन्हें यह पैकेज तब दिया है, जबकि साल 2024 में कंपनी की बिक्री 13 साल में सबसे कम रही है.
नडेला और पिचाई को कितने पैसे मिलेअमेरिकी शेयर बाजार की ओर से मिली जानकारी के अनुसार, माइक्रोसॉफ्ट के चेयरमैन और सीईओ सत्या नडेला को साल 2024 में 7.91 करोड़ डॉलर (करीब 680 करोड़ रुपये) का सैलरी पैकेज मिला था. इसी तरह, पिचाई को भी पिछले साल 1.07 करोड़ डॉलर (करीब 92 करोड़ रुपये) का सैलरी पैकेज मिला था. देखा जाए तो वैभव तनेजा की सैलरी पिचाई से भी 13 गुना ज्यादा रहा, जबकि नडेला की सैलरी से करीब दोगुना पैसा मिला है.
डीयू से किया था ग्रेजुएशनवैभव ने दिल्ली विश्वविद्यालय से कॉमर्स में डिग्री ली थी. इसके बाद सीए की पढ़ाई पूरी कर चार्टर्ड अकाउंटेंट की ट्रेनिंग ली और प्राइसवॉटरहाउसकूपर्स में नौकरी शुरू की. कुछ दिन भारत में नौकरी करने के बाद जुलाई, 1999 से मार्च 2016 तक अमेरिका जाकर नौकरी करने लगे. इसके बाद मार्च 2016 में उन्होंने अमेरिका की सोलर पैनल बनाने वाली कंपनी सोलरसिटी कॉरपोरेशन में बतौर फाइनेंस और अकाउंटिंग जॉब शुरू की.
टैस्ला में कैसे हुई एंट्रीसाल 2016 में टेस्ला ने इस कंपनी का अधिग्रहण कर लिया और इस तरह वैभव ने टेस्ला में एंट्री ले ली. साल 2017 में वैभव ने बतौर कॉरपोरेट कंट्रोलर टेस्ला को नौकरी ज्वाइन कर ली और जल्द ही चीफ अकाउंटिंग ऑफिसर बन गए. उन्होंने मार्च, 2019 से 2023 तक इस रोल पर काम किया और इसके बाद कंपनी में सीएफओ बना दिए गए. फिलहाल वैभव दो साल से इस पद को संभाल रहे हैं और टेस्ला को भारत में एंट्री दिलाने में भी बड़ी भूमिका निभा रहे हैं. एलन मस्क ने उन्हें जनवरी, 2021 में ही टेस्ला की भारतीय फर्म का निदेशक बना दिया था.
Pramod Kumar Tiwariप्रमोद कुमार तिवारी को शेयर बाजार, इन्वेस्टमेंट टिप्स, टैक्स और पर्सनल फाइनेंस कवर करना पसंद है. जटिल विषयों को बड़ी सहजता से समझाते हैं. अखबारों में पर्सनल फाइनेंस पर दर्जनों कॉलम भी लिख चुके हैं. पत्रकारि…और पढ़ेंप्रमोद कुमार तिवारी को शेयर बाजार, इन्वेस्टमेंट टिप्स, टैक्स और पर्सनल फाइनेंस कवर करना पसंद है. जटिल विषयों को बड़ी सहजता से समझाते हैं. अखबारों में पर्सनल फाइनेंस पर दर्जनों कॉलम भी लिख चुके हैं. पत्रकारि… और पढ़ेंभारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें OXBIG NEWS NETWORK India पर देखेंLocation :New Delhi,Delhihomebusinessसुंदर पिचाई से भी 13 गुना ज्यादा सैलरी पाता है यह भारतीय, डीयू से की है पढ़ाई
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News